Posts

Showing posts from February, 2020

अफ़गानिस्तान से 18 साल बाद लौटेंगे अमरीकी सैनिक

Image
अमरीका और अपने और सहयोगी देशों के सैनिक अगले 14 महीने में अफ़ग़ानिस्तान से वापस बुला लेगा. अमरीका और तालिबान ने इस मद्देनज़र 'एक विस्तृत शांति समझौते' पर हस्ताक्षर किए हैं ! अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और तालिबान के नेताओं ने क़तर की राजधानी दोहा में इस समझौते पर दस्तख़त किए ! समझौते के तहत, चरमपंथियों ने अपने इलाके में अल-क़ायदा या किसी अन्य अतिवादी समूह को नहीं आने देंगे! इस बयान में कहा गया है, "इसमें अमरीका और सहयोगी देशों के सैनिक 14 महीनों में वापस होंगे. अमरीका-तालिबान समझौता तालिबान की ओर से अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने पर निर्भर है." इससे 18 साल से अफ़ग़ानिस्तान में चल रहा संघर्ष ख़त्म होने की उम्मीद जताई जा रही है.

पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत, SP को हटाया, थानेदार के खिलाफ केस

Image
राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को हटा दिया गया है और थानेदार को निलंबित करते हुए पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया है। परिवार वालों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए इसे हिरासत में मौत का मामला बताया है। इस मामले में थाने के सभी पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक की पहचान जीतू खटीक (22) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार जीतू कबाड़ी का व्‍यवसाय करता था। परिजनों ने कहा कि ग्रामीण थाना पुलिस ने बुधवार शाम को युवक को उसकी दुकान उठाया और पुलिस स्टेशन ले आई, जहां उन्होंने बिना किसी शिकायत या प्राथमिकी दर्ज किए उसे पूरी रात थाने में रखा। इस बीच गुरुवार दोपहर युवक की तबीयत खराब हुई जिसपर पुलिस उसे अस्‍पताल ले गयी, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जीतू के परिवार वालों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। मृतक के पिता ताराचंद ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बेटे को मारा है। आरोप है कि पुलिस के पास जीतू के खिलाफ कोई मामला या शिकायत दर्ज नहीं थी। पुलिस अध...

कोरोना वायरस: ईरान में 210 लोगों की मौत, अस्पताल के सूत्रों का दावा

Image
कोरोना वायरस की वजह से ईरान में कम से कम 210 लोगों की मौत हो गई है. ईरान की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सूत्रों ने बीबीसी पर्शियन को इसकी जानकारी दी है ! कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों की संख्या राजधानी तेहरान में सबसे अधिक है, जहां सबसे पहले इसके मामले सामने आए ! शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 34 बताई थी. हालांकि जो आंकड़े अब सामने आ रहे हैं वो इससे कहीं ज़्यादा हैं ! कोरोना को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच लगातार पारदर्शिता बरतने के दावे करने वाले ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीबीसी की रिपोर्ट खारिज कर दिया है ! यह रिपोर्ट उस वक़्त सामने आई है जब पार्लियामेंट के एक सदस्य ने प्रशासन पर मामलों को दबाने और अमरीका की ओर से जताई गई चिंता के चलते जानकारी छुपाने के आरोप लगाए थे ! (Report BBC )

सीरिया: इदलिब में हवाई हमला, तुर्की के 29 सैनिकों की मौत

Image
सीरियाई सेना के एक हवाई हमले में कम से कम 29 तुर्की सैनिक मारे गए हैं. तुर्की के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ये हमला उत्तर पश्चिमी सीरिया में हुआ है ! तुर्की के हातय प्रांत के गवर्नर रहमी डोगन ने बताया कि इस हमले के कारण इदलिब में कई लोग घायल हुए हैं. कुछ अन्य रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या 29 से अधिक है ! मिल रही ख़बरों के मुताबिक, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई थी, जिसके बाद तुर्की सीरियाई हमलों का उत्तर दे रहा है ! इदलिब फिलहाल विद्रोहियों के कब्ज़े में है और रूस के समर्थन वाली सीरियाई सेना विद्रोहियों के कब्ज़े से इदलिब को छुड़ाना चाहती हैं. बताया जा रहा है विद्रोहियों को तुर्की सेना का समर्थन प्राप्त है ! राष्ट्रपति अर्दोआन चाहते हैं कि सीरियाई सरकार अपनी सेना को उन ठिकानों से पीछे बुलाए जहां तुर्की ने निगरानी के लिए अपने सैन्य ठिकाने बनाए हैं !

अयोध्या नगरी

Image
लखनऊ:राम जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट के भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा पहुंचे CM आवास 5KD ,CM योगी से कर रहे हैं मुलाकात अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर करेंगे कि कर रहे चर्चा । मुलाकात के दौरान अयोध्या के विकास,राम मंदिर निर्माण से जुड़े सभी बिंदुओं पर हो रही है बात!

दिल्ली में नहीं रुक रही हिंसा, अब तक 42 की हुई मौत, उपद्रवियों ने आज एक और शख्स की ली जान

Image
दिल्ली के हिंसा प्रभावित अधिकतर इलाकों में स्थिति अब सामान्य होने लगी है, लेकिन कुछ जगह पर हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। उपद्रवियों ने शुक्रवार सुबह शिव विहार इलाके में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। अब तक हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 42 पहुंच गई है। मृतक की पहचान अयूब के तौर पर हुई है। अयूब कूड़ा बीनने का काम करता था। वह शिव विहार में सुबह 6:00 बजे कूड़ा बीन रहा था, इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने आकर उसे पीटना शुरू कर दिया और जब तक वह बेहोश नहीं हो गया वो उसे पीटते रहे। गंभीर हालत में सुबह 9:00 बजे अयूब को जीटीबी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  दिल्ली हिंसा में मारे गए इन 42 लोगों में से अभी तक 12 मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल में करीब 250 से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, जीटीबी अस्पताल की ओर से 38 लोगों की मौत की सूचना दी गई है। इनमें 28 शव अस्पताल लाए गए और 10 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एलएनजेपी अस्पताल में 3 और जग प्रवे...

कोरोना वायरस: सऊदी अरब ने पवित्र स्थलों की यात्रा पर लगाई रोक, ईरान में 26 लोगों की मौत

Image
सालाना हज यात्रा से कुछ महीने पहले कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए सऊदी अरब ने बृहस्पतिवार (27 फरवरी) को इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों की यात्रा पर रोक लगा दी है। पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस के 240 से अधिक मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। सऊदी अरब के इस फैसले का मकसद विदेशी नागरिकों को पवित्र शहर मक्का और काबा जाने से रोकना है, जहां दुनिया के एक अरब 80 करोड़ मुस्लिम एक दिन में पांच बार की नमाज अदा करते हैं। फैसले में यह भी कहा गया है कि मदीना में पैगम्बर मोहम्मद की मस्जिद की यात्रा पर भी रोक रहेगी। अधिकारियों ने विषाणु से प्रभावित देशों से टूरिस्ट वीजा पर सऊदी आने वाले लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। यह घोषणा सऊदी अरब में महामारी के संभावित प्रसार को लेकर उसकी चिंता दर्शाती है। पश्चिम एशिया में महामारी का केंद्र और इससे सबसे अधिक प्रभावित देश ईरान है जहां इस विषाणु के 245 पुष्ट मामलों में से 26 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किनोश जहांपौर ने बृहस्पतिवार (27 फरवरी) को संवाददाता सम्मेलन में मृतकों की संख्या के बारे में बताया...

दिल्ली हिंसा के बाद योगी सरकार सतर्क, संवेदनशील शहरों में सीनियर अधिकारियों को सौंपी सुरक्षा की जिम्मेदारी

Image
 लखनऊ, 27 फरवरी । नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली में भड़की हिंसा से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी सतर्क हो गई है। उत्तर प्रदेश में दोबारा हिंसा न भड़के इसके लिए पयार्प्त इंतजाम किए जा रहे हैं। संवेदनशील शहरों के साथ ही दिल्ली राज्य की सीमा से सटे जिलों पर खास निगरानी रखी गई है। मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है, जो सुरक्षा प्रबंध संभाल रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, विभिन्न वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जुमे की नमाज से पहले की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भेजा गया है। जब तक दिल्ली की स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाती, इन अधिकारियों को नामित जिलों में शिविर लगाने के लिए कहा गया है। साथ ही इन सभी जिलों में एहतियातन पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कि एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र को मुरादाबाद भेजा गया है, जबकि एडीजी आगरा जोन अजय आनंद को अलीगढ़ का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा आईजी मुरादाबाद रमित शर्मा को संभल का प्रभार दिया गया है जबकि आईजी रेलवे, विजय प्रकाश, फिरोजाबाद की निगरानी करेंगे। आईजी पीटीसी मेरठ लक्ष्मी सिंह म...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुँचे कोनेश्वर महादेव मंदिर

Image
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुँचे कोनेश्वर महादेव मंदिर, ऐतिहासिक श्री कोनेश्वर महादेव मंदिर के विस्तारित नवीकीकृत का सीएम योगी में किया लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंत्री आशुतोष टंडन लोकार्पण में मौजूद, मेयर संयुक्ता भाटिया एवं विधायक सुरेश श्रीवास्तव और नीरज बोरा भी मौजूद, लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री मंच से करेंगे लोगो संबोधित, पुराने लखनऊ के चौक एरिया में स्थापित है मंदिर, श्री कोनेश्वर मंदिर से एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन का हमेशा से रहा है जुड़ाव !

राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप बोलीं सोनिया गांधी- दिल्ली हिंसा के दौरान मूकदर्शक बनी रही केंद्र और केजरीवाल सरकार

Image
दिल्ली हिंसा को लेकर सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज यानी गुरुवार को राष्ट्रपति से मिल एक ज्ञापन सौंपा। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के अन्य नेताओं संग दिल्ली हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपने पहुंचीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि दिल्ली हिंसा के दौरान केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी की सरकार मूकदर्शक बनी रही। सोनिया गांधी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली हिंसा मामले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर आग्रह किया कि वह केंद्र सरकार से राजधर्म का पालन कराने और गृह मंत्री अमित शाह को हटाने के लिए कदम उठाएं।  सोनिया गांधी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के हालात खराब है और इस सिलसिले में हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों पथराव से लोगों की हत्या हुई है। दिल्ली में हिंसा होती रही मगर केन्द्र सरकार और दिल्ली की नई सरकार मूकदर्शक बनी रही। सोनिया ने कहा कि राष्ट्रपति ने आश्वासन दिया है कि केन्द्र सरकार ...

दिल्ली हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश

Image
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर-पूर्वी दिल्ली में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि पिछले तीन दिनों से हो रही हिंसा ने अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि 56 पुलिसकर्मी समेत 186 लोग घायल हो चुके हैं। देर रात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हालात का जायजा लेने के लिए सीलमपुर पहुंचे हुए थे। तनाव को देखते हुए पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल की 35 कंपनियां तैनात की गई हैं। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अलग-अलग थानों में 11 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन पर हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराएं लगाई गई हैं।   उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, ब्रह्मपुरी, बाबरपुर, कर्दमपुरी, सुदामापुरी, घोंडा चौक, करावल नगर, मुस्तफाबाद, चांदबाग, नूरे इलाही, भजनपुरा, गोकुलपुरी में तनाव है। मंगलवार सुबह   उत्तर-पूर्वी दिल्...

आविष्कार प्रतियोगिता में सम्मानित हुए छात्र

Image
गोंडा -  वजीरगंज भगोहर के एक निजी विद्यालय में सोमवार को शिक्षा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के बीच राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि बीईओ ममता सिंह ने कहा इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों में उतसाह व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को विज्ञान व पर्यावरण के बारे में जानकारी जरुरी है। पोस्टर प्रतियोगिता में बाबा मठिया की रुचि मौर्या प्रथम, वहीं कई चांदनी द्वितीय व पूरे लक्ष्मण की अंजनी तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध प्रतियोगिता में चंदापुर की शिव कुमारी प्रथम, लोढियाघाटा के अमरीश सिंह द्वितीय व बललीपुर की रोशनी यादव तृतीय स्थान पर रहीं। सूरज गुप्ता, संजय तिवारी और हर्षित दूवे ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बीईओ ने प्रतिभागियों को पौधा और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डाक्टर राजेश सिंह, अवनीश पाण्डेय, सुनील आनन्द, आनन्द देव सिंह, आनन्द शुक्ला, दयाशंकर प्रजापति, सूरयमणि पाण्डेय, राकेश दूवे, रवीन्द्र शुक्ला, प्रकाश श्रीवास्तव, राजनाथ मिश्र रहे।

NSA अजित डोभाल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा, बोले- इंशा अल्लाह यहां अमन होगा

Image
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल दिल्ली में हिंसा से प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वह लोगों से बातचीत कर रहे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें दंगा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात सामान्य बनाने के निर्देश दिए हैं। हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करते समय अजित डोभाल ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा, 'लोगों के बीच दुश्मनी नहीं है। वे शांति चाहते हैं। कुछ लोगों की वजह से यहां हिंसा हुई। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। इंशा अल्लाह जल्द शांति होगी। दिल्ली में हिंसा से करीब 22 लोगों की मौत हो गई हैं। 250 से अधिक लोग इसमें घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिम्मेदारी मिलने के तुरंत बाद डोभाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक और नव नियुक्त विशेष आयुक्त एस एन श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देर रात में दौरा किया। संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 22 हो गई। जीटीबी अस्पताल के अधिकारियों ने यह...

अंबेडकरनगर में थाना अध्यक्ष ने थाने में फांसी लगाकर दी जान

Image
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले से बड़ी खबर है। यहां एक थाना अध्यक्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  थाना अध्यक्ष के फांसी लगाने की खबर से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, जैतपुर थाने के थाना अध्यक्ष बब्बू लाल मिश्रा ने बुधवार सुबह करीब चार बजे थाना परिसर में बने आवास में फांसी लगा ली। फांसी लगाने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।  बब्बू लाल मिश्रा गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना इलाके के अकौनी पूरेखेत के रहने वाले थे। बब्बू लाल मिश्रा के फांसी लगाने की खबर जैसे ही विभाग के अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया।  मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बब्बू लाल मिश्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

CAA को लेकर दिल्ली में भारी हिंसा से 5 की मौत, 60 घायल

Image
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध और समर्थन को लेकर सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में चार जगहों पर हिंसा भड़क उठी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हिंसा में डीसीपी, समेत 60 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हालात पर काबू पाने के लिए आपात बैठक बुलाई थी। फिलहाल दिल्ली के इन इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जाफराबाद में भीड़ ने एक पेट्रोल पंप, 25 से अधिक दुकानों, दो मकानों और 35 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा के दौरान चांदबाग इलाके में तैनात पुलिसकर्मी रतनलाल को गंभीर चोट लगी। उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं चांदबाग और मुस्तफाबाद में दो नागरिकों की मौत हो गई। मौजपुर चौक पर सोमवार को धरने पर बैठे लोगों पर सुबह 11 बजे कबीरनगर की तरफ से आए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।  इसके बाद चांदबाग में भी पथराव और आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई। हिंसा के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है। डीसीपी समेत पुलिसकर्मी घायल हिंसा को काबू ...

Breaking lucknow!!

Image
राजधानी लखनऊ के कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेश पर आलमबाग पुलिस हुई पुरी तरह एक्टिव ! नए थाने की कमान संभालने के बाद अपराधियों में लगाम कसने में माहिर तेज तर्रार इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी देर रात खुद उतरे सड़कों पर चलाया दो पहिया व चार पहिया वाहन चेकिंग अभियान साथ ही में संदिग्ध व्यक्तियों की भी लीगई तलाशी । बढ़ते क्राइम को देखते हुए इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी ने क्राइम की रोक थाम के लिए देर रात चलाया क्षेत्र में चेकिंग अभियान !

जफराबाद सहित अन्य इलाकों में हिंसा का मामला पहुँचा सुप्रीम कोर्ट - सूत्र

Image
दिल्ली। सूत्रों के हवाले से खबर के मौजपुर, जफराबाद सहित अन्य इलाकों में हिंसा का मामला पहुँचा सुप्रीम कोर्ट।भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने दाखिल की अर्जी।याचिका में हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ करवाई की मांग।सुप्रीम कोर्ट अर्जी पर जल्द सुनवाई को तैयार।बुधवार को करेगा सुनवाई। चंदशेखर ने अपनी अर्जी में मांग की है कि पिछले दो दिनों में दिल्ली में जो हिंसा हुई है उसको लेकर जो शिकायतें दर्ज कराई गई है उसपर पुलिस FIR दर्ज कर करवाई करे।  अर्जी में ये भी मांग की गई कि शाहीनबाग और दूसरी जगहों पर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाए।

ट्रंप-मोदी के बीच हैदराबाद हाउस वार्ता में हो सकती हैं ये 5 बातें

Image
सोमवार को एक मजबूत भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी का वादा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्विपक्षीय संबंधों पर मंगलवार को वार्ता कर रहे हैं। ट्रंप हैदराबाद हाउस पहुंच गए हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी द्वीपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है। दोनों देशों के बीच कई समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि ट्रेड डील को लेकर हैदराबाद हाउस में मोदी और ट्रप के बीच वार्ता में दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच "इतिहास के झिझक" पर काबू पा लिया जाएगा। मंगलवार की वार्ता में किन मुद्दों पर हो सकती है बात, आइए डालें इनपर एक नजर.... भारत के साथ 300 करोड़ की डिफेंस डील  नमस्ते ट्रम्प इवेंट के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि भारत के लोगों का सच्चा दोस्त है अमेरिका और भारत का खास दोस्त बना रहेगा। इतने शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं। इस दौरान ट्रम्प ने एलान किया अमेरिका भारत को एयर डिफेंस में सहयोग करेगा। मंगलवार को 300 करोड़ डॉलर की डील साइन हो सकती है। इसमें हेलिकॉप्टर डील, डिफेंस डील समेत अन्य समझौत...

1 मार्च से लखनऊ में नमस्ते पुलिस का विशेष अभियान

Image
लखनऊ की सड़कों पर सुबह-शाम टहलने वालो के लिए विशेष अभियान। 1 मार्च से लखनऊ की सड़कों पर नमस्ते लखनऊ का चलेगा विशेष अभियान। मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर निकलने वालों के लिए पुलिस की विशेष गश्त। वॉक पर निकलने वालों से नमस्ते कर मिलेगी पुलिस पूछेगी उनका हाल। सभी पार्कों के आस-पास हर थाने की मोबाइल करेगी गश्त। चिनहट से लेकर गोमतीनगर तक, सरोजनीनगर से लेकर हजरतगंज के हर पार्क पर गश्त। कमिशनरी व्यवस्था में मित्र पुलिस की नमस्ते पुलिस से शुरुआत। पुलिस कर्मियों को दी जाएगी सद्व्यवहार की स्पेशल ट्रेनिंग। 25, 26, 27 फरवरी को ट्रेनिग, 28, 29 को ट्रेनिग का परीक्षण करेंगे अफ़सर। 1 मार्च से लखनऊ में नमस्ते पुलिस का विशेष अभियान। ( रिपोर्ट - नवीन बाजपेयी )

दिल्ली के जाफराबाद में CAA पर बवालः प्रदर्शनकारियों ने आसपास के मकानों के तोड़े कांच, पुलिसकर्मी घायल

Image
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को फिर से पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्रर ने खुद कमान संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं माने तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैसे के गोले छोड़े। सोमवार सुबह से ही जाफराबाद में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं मौजपुर में बाजार बंद है लेकिन कुछ दुकानें खुली थी।  जाफराबाद में रविवार को हुई हिंसा के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोमवार को जानकारी दी थी कि जाफराबाद और मौजपुर- बाबरपुर मेट्रो के प्रवेश व निकास द्वारा बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी। रविवार को प्रदशर्नकारियों ने यमुनापार में चार सड़के बंद कर दी थी जिसके बाद ईस्ट दिल्ली की सड़के पूरी तरह से जाम हो गई थीं। शनिवार रात को महिलाओं ने जाफराबाद मुख्य रोड बंद किया था।  जाफराबाद के मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास रविवार को रुक-रुक कर करीब दो घंटे तक पथराव हुआ। इस बीच पुलिस ने करीब छह राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन बेअसर साबित होता रहा। बेकाबू हालत को दे...

शाहीन बाग की तरह जाफराबाद में CAA के खिलाफ़ प्रदर्शन

Image
दिल्ली के शाहीन बाग की तरह जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन शनिवार रात से प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा है कि जाफराबाद में अब स्टेज बनाया जा रहा है। चुप रहिए, जब तक आपके दरवाजे तक ना आ जाएं, चुप रहिए। आपको बता दें कि जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास लगभग 500 लोग इकट्ठा हुए है कि जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। इस प्रदर्शन के चलते मेन सड़क को बंद कर दिया है और डीएमआरसी ने भी सुरक्षाकारणों के चलते मेट्रो स्टेशन का बंद कर दिया है।   कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा कि जाफराबाद में अब स्टेज बनाया जा रहा हैं। एक और इलाका जहां अब भारत का कानून चलना बंद। सही कहा था मोदी जी ने शाहीन बाग एक प्रयोग था। एक-एक करके सड़कों, गलियों, बाजारों, मोहल्लों को खोने के लिए तैयार रहिए। चुप रहिए , जब तक आपके दरवाजे तक ना आ जाएं, चुप रहिए। सीएए, एनआरसी का विरोध करने के लिए लोग जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास इकट्ठा हुए

मेंहदी प्रतियोगिता में सम्मानित हुईं छात्राएं

Image
गोंडा 23 फरवरी 2020 !  पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर में शिक्षिका अनुराधा यादव की देखरेख में विद्यालय की छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अध्यापिका ने छात्राओं को मेहदी के डिजाइन, महत्व व उपयोगिता के बारे में आवश्यक टिप्स बताए। उन्होंने विद्यालय की सभी बच्चियों को चार ग्रुप में बांट कर प्रतियोगिता का आयोजन किया। छात्रा संजना, दिप्ती, रुचि शुक्ला, शाइमा, कल्पना, मधु को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए इनचार्ज प्रधानाध्यापक अवनीश पाण्डेय ने पुरस्कार से सम्मानित किया। बीईओ ममता सिंह ने प्रतियोगिता के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करने के विद्यालय परिवार की सराहना की है। शिक्षक महेश मिश्र, मधु, आलोक, प्रदीप प्रियंका ने सहयोग किया।

पुण्यतिथि पर याद किये गये मौलाना आजाद

Image
गोंडा -  जमुनियाबाग के मौलाना अबुल कलाम आजाद महाविद्यालय में शनिवार को मौलाना आजाद के पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद किया गया। कालेज के प्रबन्धक अफसार हुसैन ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद सच्चे देश भक्ति, हिन्दु मुस्लिम एकता के पैरोकार थे। वे आजादी के लड़ाई में कई बार जेल गये।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और पण्डित जवाहर लाल नेहरू के साथ मौलाना आजाद जीवन भर देश की एकता और अखण्डता के लिए संघर्ष करते रहे। उप प्रबन्धक सरफराज हुसैन सोनू ने कहा कि पहले केन्द्रीय शिक्षा मन्त्री के तौर पर मौलाना ने देश में शिक्षा व्यवस्था के लिए अनेकों बेहतरीन काम किये। उन्होंने कहा कि मौलाना आजादी के समय देश के बटवारे के सख्त खिलाफ थे। प्राचार्य डा हेसामुददीन अंसारी , संचालन एपी सिंह ने किया, पवन यादव, आरिफ खां, तनवीर नियाजी, असद अली, अजय मिश्र, फिरोज खां, महादेव तिवारी, कायम अली, जनार्दन वर्मा, राजेश मिश्र रहे।

सगे भाई ने की भाई—भाभी की हत्या

Image
मैनपुरी : 22 फरवरी -  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कुराओली थानाक्षेत्र के निजामपुर गांव में सगे भाई ने अपने बड़े भाई—भाभी की लोहे की छड से पीट पीट कर हत्या कर दी है । पुलिस ने शनिवार को बताया कि हमले में दंपति की आठ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे सैफई मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया है । मृतक के चचेरे भाई ने प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । अवनेश कुमार ने अपने बडे भाई विधनेश कुमार :35: और उसकी पत्नी गीता देवी :32: की लोहे की छड़ से पीट पीट कर हत्या कर दी । उनकी बेटी वैष्णवी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गयी है । शुक्रवार की शाम पड़ोसियों ने वैष्णवी के रोने केी आवाज सुनी तो उसके मकान में गये जहां उन्हें वैष्णवी के माता पिता का शव मिला । चचेरे भाई रामेन्द्र कुमार ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि संपत्ति विवाद को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया है । आरोपी के घर से खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल लोहे की छड़ बरामद की गयी है ।

पान मसाला व्यवसायी के शो-रुम में दिनदहाड़े घुसे बदमाशों ने मुनीब को गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूटा

Image
लखनऊ। लखनऊ के चौक स्थित एक बड़ी पान मसाला एजेंसी पर दिनदहाड़े लूट हो गई। बाइक सवार बदमाशों ने दुकान पर काम कर रहे नौकर को गोली मारकर पैसों भरा बैग छीन लिया। घायल कर्मचारी को आनन फानन ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।      घटना के बाद ट्रॉमा सेंटर पर आक्रोशित व्यापारियों की भीड़ लग गई। इसी बीच पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे थे और मामले की छानबीन कर रहे थे।     चौक थाना क्षेत्र के नादान महल रोड पर राम निवास सुनील कुमार की पान मसाले की एजेंसी पर दिन दहाड़े गोली चल गई। दोपहर दो बजे के करीब दुकान पर कर्मचारी सुभाष बैठा था जहां अचानक वहां दो बाइक से चार बदमाश आए और सुभाष से पैसों भरा बैग छीनने लगे। सुभाष ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और बैग छीनकर फरार हो गए।     सूचना मिलने पर चौक, वजीरगंज और बाजार खाला की पुलिस मौके पर पहुंचीं, लेकिन कुछ देर तक सीमा विवाद में उलझी रही। अधिकारियों के निर्देश के बाद चौक पुलिस ने मामला हाथ में लिया।   बदमाश लूट के इरादे से दुकान में घुसे थे वो कितनी रकम ले गए अभी बताया न...

रेप केस में फंसा बीजेपी का एक और विधायक, भदोही MLA पर FIR

Image
★होटल में बंधक बनाकर रखने का आरोप ★लिखित शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक बार फिर झटका लगा है. भदोही में महिला से रेप के मामले में बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सिर्फ विधायक ही नहीं बल्कि उनके भतीजों और बेटों पर भी एफआईआर दर्ज हुई है. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस अब जांच में जुट गई है. एक विधवा महिला ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी ! इस मामले में विधायक और उनके परिवार के 6 लोगों पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. वाराणसी की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान भदोही की एक होटल में उसके साथ रेप किया गया. वाराणसी की रहने वाली विधवा महिला ने कुछ दिनों पहले पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की थी कि 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के भतीजे संदीप त्रिपाठी ने उसको मुंबई से भदोही बुलाया और भदोही के एक होटल में कई दिन तक उसको रखा. होटल में बीजेपी विधायक ने उसके साथ रेप किया. उसके बाद विधायक के भतीजों और बेटों ने भ...

बालागंज में भारी मात्रा में पॉलीथिन पकड़ी गई

Image
लखनऊ- जोन-6 में अतिक्रमण अधिकारी सतेन्द्र सिंह व अनिरुद्ध तिवारी के नेतृत्व में  लखनऊ के बालागजं कैम्पबेल रोड स्थित वी के ट्रेडर्स व ए ए एजेंसी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की गयी। दोनों दुकानदारों से पचास पचास हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

यूपी बजट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, बजट युवाओं को समर्पित

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट के बारे में कहा कि यूपी का 2020 बजट प्रधानमंत्री मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में उत्तर प्रदेश की भूमिका तय करने वाला है। यह बजट सभी वर्गों के उत्थान को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। यह यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का यह बजट प्रदेश के सम्पूर्ण विकास के लिए है। हमारी सरकार का यह चौथा बजट युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। युवाओं के स्वरोजगार के लिए हर जनपद की योजना इस बजट में है। कई कल्याणकारी योजनाओं को समाहित किये यह बजट युवाओं को समर्पित है। इस बजट में उच्च शिक्षा को विशेष महत्व दिया गया है। कई नये विश्वविद्यालय खोलने के लिए इस बजट में प्रोविधान किया गया है। लखनऊ में फोरेंसिक विश्वविद्यालय बनाने के लिए भी बजट में पैसा दिया गया है। इससे पहले वित्त मंत्री ने सुरेश खन्ना ने 5 लाख 12 हजार करोड़ का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि 2020-21 का बजट युवाओं की शिक्षा, संवर्धन और रोजगार को समर्पित है।

नहीं लागू होने देंगे एनआरसी - उद्धव ठाकरे

Image
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी को भी नागरिकता संशोधन कानून से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि वे राज्य में एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे। उद्धव ने आगे यह भी कहा कि एनपीआर को लागू करने से पहले वे व्यक्तिगत तौर पर उस फॉर्म की जांच करेंगे। सिंधुदुर्ग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा- “सीएए और एनआरसी दो अलग मुद्दे हैं। एनपीआर तीसरा मुद्दा है। किसी को भी सीएए से डरने की जरूरत नहीं है। एनआरसी न आया है और न आएगा। अगर एनआरसी लागू किया जाता है तो ये न सिर्फ मुसलमानों के लिए बल्कि हिन्दू, दलित, आदिवासी और अन्य लोगों के लिए भी मुश्किलें पैदा कर देगा। केन्द्र ने एनआरसी पर कोई बयान नहीं दिया है। एनपीआर एक जनगणना है और मैं खुद इसके कॉलम की व्यक्तिगत तौर पर जांच करूंगा। मैं नहीं मानता हूं कि इससे कोई समस्या होगी। जनगणना हर दस साल पर की जाती है।” सीएए का समर्थन करने पर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच दरार पैदा हो सकती है, जो महाराष्ट्र में मिलकर गठबंधन की सरकार चला रही हैं। कांग्रेस और एनसीपी सीएए और एनआरसी का विर...

टेंट व्यापारियों के वाहनों को रोके जाने की समस्या को लेकर पुलिस महानिरीक्षक से मिला आदर्श व्यापार मंडल

Image
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में राजधानी के लखनऊ आदर्श टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सिग्नेचर बिल्डिंग में पुलिस महानिरीक्षक यातायात दीपक रतन सिंह से मिला ,व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने पुलिस महा निरीक्षक यातायात को टेंट व्यापारियों की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि व्यापारियों के कमर्शियल वाहन यातायात पुलिस द्वारा रोक लिए जाते हैं तथा उनके चालान किए जा रहे हैं जबकि टेन्ट व्यापारियों का यह कार्य सीधे सीधे जनता से जुड़ा हुआ है तथा आवश्यक सेवाओं में आता है अतः उनके वाहन दिन के समय नो एंट्री से मुक्त रखे जाएं पुलिस महानिरीक्षक यातायात दीपक रतन ने व्यापारी की बातों को सुनते हुए 2 दिन में समाधान निकालने का आश्वासन दिया, प्रतिनिधिमंडल में लखनऊ आदर्श टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कनौजिया, पवन तलवार ,उदय मल्होत्रा, संजय, राजेश कंधारी, सोनू विंध्यवासिनी शामिल थे !

व्यापारियों के लिए सीधे तौर पर बजट में कुछ विशेष नहीं - संजय गुप्ता

Image
प्रदेश सरकार का बजट यदि गंभीरता से क्रियान्वित हुआ तो होगा सभी वर्गों का लाभ ! व्यापारियों के लिए सीधे तौर पर बजट में कुछ विशेष नहीं !चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन, एमएसएमई सेक्टर एवं ओडीओपी स्कीम से अप्रत्यक्ष रूप से व्यापारियों का बढ़ेगा व्यापार!  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने प्रदेश सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में व्यापारियों के लिए सीधे तौर पर कोई प्रावधान नहीं किए गए हैं यहां तक कि व्यापारी दुर्घटना बीमा हेतु भी अलग से कोई मद नहीं रखा गया है किंतु  एम एस एम ई सेक्टर एवं ओडीओपी स्कीम तथा पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा मिलने से व्यापारियों को अप्रत्यक्ष लाभ होगा यदि बजट मे किए गए प्रावधान  धरातल पर क्रियान्वित हुए  तो प्रदेश का विकास होगा !

शर्मसार!!

ब्रेकिंग, लखनऊ। मड़ियांव थाना क्षेत्र में सगे चचेरे भाई ने किया रिश्ते को शर्मसार, शादी समारोह में साथ आये भाई ने गोद में खिलाने के बहाने 4 माह की बच्ची को उतारा मौत के घाट, रेप की आशंका, सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन आरोपी की तलाश में जुटे, शव भेजा गया पोस्टमार्टम हाउस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी रेप की पुष्टि। (रिपोर्ट - हिमांशु त्रिपाठी)

समाज में समानता के लिए जेण्डर इक्वेलिटी जरुरी :ममता सिंह 

Image
 गोण्डा - 15 फरवरी 2020 : शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज के  दो दिवसीय जेण्डर इक्वेलिटी प्रशिक्षण का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी  ममता सिंह ने स्वरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कहा समाज में समानता लाने के लिए लडका - लड़की में भेद मिटाना होगा। उन्होंने प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को सामाजिक भेद- भाव दूर करने के लिए परिवार हो या समाज इस  बुराई को दूर करने के लिए पर सभी को गम्भीर होने की आवश्यकता है । उन्होंने प्रशिक्षण में मौजूद  शिक्षिकाओं से कहा कि उनकी भूमिका इस मामले में कहीं ज्यादा है।बीईओ श्रीमती सिंह ने देश व दुनिया के अनेकों उन महिलाओं का उदाहरण पेश किया जिन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए समाज में अपना लोहा मनवाया और सभी ध्यान आकर्षित किया है। प्रशिक्षक नीना दूबे व सुनील आनन्द ने बेटा व बेटी में भेद भाव को मिटाने के लिए ग्रुप डिसकसन करायी। सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार  व्यक्त किये व सुझाव दिये। शिक्षिका प्रगति रॉय, रिब्बी नाज, सरवर अली,रमेश,कौशल किशोर, आराधना,उमा,तनु वाजपेयी ,देवी प्रसाद,अनिष्का तिवारी,सोनिया सिंह,प्रेमलता यादव,शिवनाथ, रिजवा...

कालेज ही कर रहा छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

गोंडा-  विद्यालय, प्रबंधन और शिक्षकों के कन्धे पर देश के भावी पीढ़ी को तैयार करने की जिम्मेदारी होती है। जब यही जिम्मेदार ही छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने लगें तो समझा जासकता है कि लोग शिक्षा के नाम पर कर क्या रहे हैं। झंझरी ब्लाक के खिराभा लम्बरदार पुरवा में स्थिति आजाद मेमोरियल इण्टर कालेज के विज्ञान वर्ग के दो छात्र योगेश मौर्या और प्रदीप कुमार को प्रयोगात्मक परीक्षा देने के बाद मालूम हुआ कि वे इण्टर की बोर्ड परीक्षा  में नहीं बैठ सकते हैं। दोनों छात्र जूनियर स्तर से ही उस कालेज के छात्र हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा प्रबंधक ने यह कहकर करवा दिया कि रोल नम्बर आयेगा तो कापी पर लिख दिया जाएगा। छात्रों का आरोप है कि कालेज के प्रबंधक ने शिकायत करने पर जिन्दगी बर्बाद करने की धमकी भी देरहा है। छात्रों ने यह भी बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद उन्हें टीसी इसलिए नहीं दीगयी जिससे वे उसी कालेज में पढ़ाई करने के लिए मजबूर होजाएं। यह मामला माध्यमिक शिक्षा में फर्जी चलरहे स्कूल व छात्रों के साथ होरहे बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े को बताता है। डीआईओएस अनूप कुमार ने कहा कि स्कू...

बोर्ड परीक्षा को लेकर 15 फरवरी से 31 मार्च तक ध्वनि प्रदूषण को लेकर यूपी पुलिस का चलेगा विशेष अभियान

Image
लखनऊ - बोर्ड परीक्षा को लेकर 15 फरवरी से 31 मार्च तक ध्वनि प्रदूषण को लेकर यूपी पुलिस का चलेगा विशेष अभियान। पढ़ाई के दौरान शोरगुल से  परेशान बच्चो की 112 पीआरवी और स्थानीय पुलिस करेगी मदद। 112 पर शिकायत मिलते ही बच्चे की तत्काल मदद कर पढ़ाई के लिए पुलिस बंद कर आएगी ध्वनि प्रदूषण यंत्रों को। सोशल मीडिया से लेकर 112 पर बच्चे कर सकते हैं शिकायत।  लगातार नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्रवाई। इस अभियान को लेकर काल टेकर्स, पीआरवी और थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षित। डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने पूरे प्रदेश में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाने के दिये निर्देश।

बिजली विभाग में तो आसमान छू रही लापरवाही

गोंडा-  बिजली विभाग भी अपने गलती व लापरवाही के कारनामों से सदैव चर्चा में बना रहता है। कभी पोल व तार के मीटर लगाने से, कभी पेंड में मीटर लगा देने से तो कभी अधिक बिजली बिल भेज देने से सुर्खियों में बना रहता है।जनवरी 2020 के बिल में लापरवाही से लगभग 32 माह का बकाया बिल 1150365 रुपये का भैज दिया गया है। बिजली विभाग के इस घोर लापरवाही की लोग मजाक बनाए हुए हैं। विभाग के लापरवाह अधिकारी इसे छोटी सी गलती ही मान रहे हैं।  खोरहंसा उप केन्द्र के सिसवरिया फीडर के चकसड ग्राम पंचायत के राधे कृष्ण पुत्र चौधरी प्रसाद के घर 2017 में सौभाग्य योजना के तहत एक किलो वाट का घरेलु कनेक्शन हुआ था। विभाग के लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जासकता है कि जनवरी 2020 में 1150365 रुपये का बिजली बिल आया है। इतनी अधिक बिल की जानकारी होने पर राधे कृष्ण के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गयी। उपभोगता ने इसकी शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों को भी दिया है। एक्सईएन रणवीर सिंह ने कहा कि गलती से ऐसा हुआ होगा। बिल सही करवा दिया जाएगा।

देश की पहली कोरोना वायरस पीड़िता हो रही स्वस्थ, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

Image
कोरोना वायरस से दुनियाभर में मचे कोहराम के बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। देश की पहली कोरोना वायरस से पीड़ित छात्रा स्वस्थ हो रही है और जल्द अपने घर जा सकती है। चीन के वुहान से त्रिशूर वापस लौटी छात्रा का हालिया सैंपल नेगेटिव आया है। त्रिशूर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने बताया कि वे एक और सैंपल के नतीजे के इंतजार में हैं, जिसके बाद वह घर जा सकेगी। केरल में अब तक कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव मामले पाए जा चुके हैं। तीनों मरीज चीन के वुहान से लौटे थे। पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। त्रिशूर मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि छात्रा पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी है। हम एक और सैंपल के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद वह घर वापस जा सकेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि दो अन्य मरीज भी ठीक होने वाले हैं।'

शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 57 दिनों से जारी प्रदर्शन

Image
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करेगा। वकील और सामाजिक कार्यकर्ता अमित साहनी सहित कई लोगों की तरफ से दायर एक याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करने का फैसला किया है। याचिका में शाहीन बाग के बंद पड़े रास्‍ते को खुलवाने की मांग की गई है। इसके अलावा याचिकाकर्ता ने मांग की है कि इस पूरे मसले में हिंसा को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज या हाईकोर्ट के किसी मौजूदा जज द्वारा निगरानी की जाए। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की बेंच इस पर सुनवाई करेगी। दरअसल, नागरिक संशोधन कानून के विरोध में शाहीन बाग में हजारों लोग दिसंबर 2019 से सड़क संख्‍या 13 ए (मथुरा रोड से कालिंदी कुंज) पर बैठे हुए हैं। यह मुख्‍य सड़क दिल्‍ली को नोएडा, फरीदाबाद से जोड़ती है और रोजाना लाखों लोग आवाजाही में इस सड़क का इस्‍तेमाल करते हैं।

नागरिकता कानून के खिलाफ घंटा घर मैदान मे 24वें दिन जारी रहा विरोध प्रदर्शन

Image
नागरिकता संशोधन कानून एनआरसी के खिलाफ पिछले 24 दिनो से लगातार लखनऊ के ऐतिहासिक घंटा घर के मैदान मे महिलाओ द्वारा किया जा रहा शान्तीपूर्ण विरोध प्रदर्शन आज भी जारी रहा। 17 जनवरी की दोपहर मात्र 20 महिलाओ द्वारा सीएए एनआरसी के विरोध मे शुरू किए गए शान्तीपूर्ण विरोध प्रदर्शन मे प्रदेश भर की महिलाओ ने भाग लिया और इस विरोध प्रदर्शन को ऐतिहासिक बना दिया लखनऊ के बाशिन्दो ने शायद इतने लम्बे समय तक चलने वाले आम महिलाओ का विरोध प्रदर्शन का पहले कभी नही देखा होगा 20 महिलाओ ने घंटा घर के मैदान मे 17 जनवरी को आकर जो इन्कलाब का नारा लगाया उसकी आवाज़ शायद दूर दूर तक गई और महिलाओ की सख्या इतनी बढ़ती गई कि आज महिलाओ की गिनती कर पाना मुशकिल हो गया। विरोध प्रदर्शन के चैबीसवें दिन रविवार को घंटा घर के मैदान मे महिलाओ का हुजूम उमड़ा रविवार को घंटा घर के विशाल मैदान मे पैर रखने की जगह नही थी । घटंा घर के चबूतरे पर बनाए गए अस्थाई मंच से विरोध के स्वर गुजते रहे । रविवार की दोपहर यहा हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली हिन्दू भाई बहनो ने मंत्रो उच्चार शुरू किया तो वहा मौजूद हज़ारो मुस्लिम महिलाओ ने भी मंत्रो...

Defence Expo: मेजर ने बनाया दुनिया का पहला एके-47 की गोली रोकने वाला हेलमेट

Image
भारतीय सेना के मेजर अनूप मिश्रा ने दुनिया का पहला बैलिस्टिक हेलमेट बनाया है जो 10 मीटर की दूरी से दागी गई एके-47 की गोलियों को भी झेलने में सक्षम है। इसका वजन मात्र 1.4 किलोग्राम है। मेजर अनूप आर्मी कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग पुणे में तैनात हैं। उन्होंने भारतीय सेना की ‘अभेद्य परियोजना’ के तहत यह हेलमेट तैयार किया है। इसे शुक्रवार (7 फरवरी) को पहली बार डिफेंस एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया है। सेना के अधिकारियों के मुताबिक, मेजर मिश्रा इससे पहले फुल बॉडी बुलेटप्रूफ जैकेट भी तैयार कर चुके हैं। अपने गांव में पुराने बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के बावजूद वह गोली से जख्मी हो गए थे। इसके बाद उनके मन में बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने का ख्याल आया। यह जैकेट स्नाइपर की गोलियों को भी झेल सकता है।

बीईओ ने शिक्षकों को समझाया सरकार का इरादा

Image
गोंडा- 08 फरवरी 2020 !  खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने शिक्षा क्षेत्र के एक निजी स्कूल में सरकारी अध्यापकों की बैठक कर उन्हें शिक्षा के प्रति सरकार के इरादे को सबको समझाया। कहा सरकार शिक्षा के लिए बेहद संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि कायाकल्प योजना चलाकर सरकार सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने में लगी हुई है। बीईओ ने कायाकल्प योजना पर विशेष फोकस किया। सभी अध्यापकों से विद्यालय में इस योजना से कराये गये कार्यों की जानकारी ली। विद्युतीकरण, शुद्ध पेयजल, विद्यालय कैम्पस में जर्जर भवन के ध्वस्ती करण के लिए आवश्यक निर्देश दिया। सभी अध्यापकों को लर्निंग आउटकम परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शमभूदत्त तिवारी, नीना दूवे, विनय श्रीवास्तव, छाया श्रीवास्तव, गणेशदत्त तिवारी, मोहम्मद अजमल, राजेश सिंह, घनश्याम मौर्या, सुशील मिश्र, केएल मौर्या, मुर्तजा हसन, सुनील आनन्द, एहसान रसूल, संतोष पाण्डेय, रिजवान रहे।

वार्षिकोत्सव में दिखा प्रतिभाओं का संगम

Image
गोंडा - प्रज्ञा इण्टर कालेज नगवा में गुरुवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। छोटे छोटे बच्चों के उम्मीद से अच्छा कार्यक्रम देख सभी ने तालियां बजाकर उनका हौंसला बढ़ाया। प्रबंधक श्रीबहादुर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित व सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्रा खुशी, शालिनी चौहान, मुस्कान ने देश भक्ति गीत मेरा रंग दे बसंती चोला व संदेशे आते हैं गाकर श्रोताओं में देश भक्ति का जज्बा पैदा किया। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, नशाखोरी, दहेज प्रथा, लिंग भेद, सामाजिक असमानता पर बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। शिवा सिंह, मुस्कान, रोहित ने भाषण के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दर्शकों ने तालियों की गढगढाहट से उनका हौंसला बढ़ाया। संचालन विष्णु मिश्र ने किया। संरक्षक विजय सिंह ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। विष्णुदत्त सिंह विशेन, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, श्रवण सिंह, संजय सिंह, शाहील खां, बुशरा खान, जीनत फातमा, राम कुमार गुप्ता, हाजरा बेगम, प्रदीप सिंह, मद...