अफ़गानिस्तान से 18 साल बाद लौटेंगे अमरीकी सैनिक
अमरीका और अपने और सहयोगी देशों के सैनिक अगले 14 महीने में अफ़ग़ानिस्तान से वापस बुला लेगा. अमरीका और तालिबान ने इस मद्देनज़र 'एक विस्तृत शांति समझौते' पर हस्ताक्षर किए हैं ! अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और तालिबान के नेताओं ने क़तर की राजधानी दोहा में इस समझौते पर दस्तख़त किए ! समझौते के तहत, चरमपंथियों ने अपने इलाके में अल-क़ायदा या किसी अन्य अतिवादी समूह को नहीं आने देंगे! इस बयान में कहा गया है, "इसमें अमरीका और सहयोगी देशों के सैनिक 14 महीनों में वापस होंगे. अमरीका-तालिबान समझौता तालिबान की ओर से अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने पर निर्भर है." इससे 18 साल से अफ़ग़ानिस्तान में चल रहा संघर्ष ख़त्म होने की उम्मीद जताई जा रही है.