समाज में समानता के लिए जेण्डर इक्वेलिटी जरुरी :ममता सिंह
गोण्डा - 15 फरवरी 2020 : शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज के दो दिवसीय जेण्डर इक्वेलिटी प्रशिक्षण का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने स्वरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कहा समाज में समानता लाने के लिए लडका - लड़की में भेद मिटाना होगा। उन्होंने प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को सामाजिक भेद- भाव दूर करने के लिए परिवार हो या समाज इस बुराई को दूर करने के लिए पर सभी को गम्भीर होने की आवश्यकता है ।
उन्होंने प्रशिक्षण में मौजूद शिक्षिकाओं से कहा कि उनकी भूमिका इस मामले में कहीं ज्यादा है।बीईओ श्रीमती सिंह ने देश व दुनिया के अनेकों उन महिलाओं का उदाहरण पेश किया जिन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए समाज में अपना लोहा मनवाया और सभी ध्यान आकर्षित किया है। प्रशिक्षक नीना दूबे व सुनील आनन्द ने बेटा व बेटी में भेद भाव को मिटाने के लिए ग्रुप डिसकसन करायी। सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किये व सुझाव दिये। शिक्षिका प्रगति रॉय, रिब्बी नाज, सरवर अली,रमेश,कौशल किशोर, आराधना,उमा,तनु वाजपेयी ,देवी प्रसाद,अनिष्का तिवारी,सोनिया सिंह,प्रेमलता यादव,शिवनाथ, रिजवान,सरिता,स्वेता,शैली श्रीवास्तव,नीना भाम्भरी,गरिमा,आनन्द शुक्ला, रश्मि रहीं।
Comments
Post a Comment