यूपी बजट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, बजट युवाओं को समर्पित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट के बारे में कहा कि यूपी का 2020 बजट प्रधानमंत्री मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में उत्तर प्रदेश की भूमिका तय करने वाला है। यह बजट सभी वर्गों के उत्थान को ध्यान में रखते हुए लाया गया है।



यह यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का यह बजट प्रदेश के सम्पूर्ण विकास के लिए है। हमारी सरकार का यह चौथा बजट युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। युवाओं के स्वरोजगार के लिए हर जनपद की योजना इस बजट में है। कई कल्याणकारी योजनाओं को समाहित किये यह बजट युवाओं को समर्पित है।
इस बजट में उच्च शिक्षा को विशेष महत्व दिया गया है। कई नये विश्वविद्यालय खोलने के लिए इस बजट में प्रोविधान किया गया है। लखनऊ में फोरेंसिक विश्वविद्यालय बनाने के लिए भी बजट में पैसा दिया गया है।


इससे पहले वित्त मंत्री ने सुरेश खन्ना ने 5 लाख 12 हजार करोड़ का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि 2020-21 का बजट युवाओं की शिक्षा, संवर्धन और रोजगार को समर्पित है।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु