पुण्यतिथि पर याद किये गये मौलाना आजाद
गोंडा - जमुनियाबाग के मौलाना अबुल कलाम आजाद महाविद्यालय में शनिवार को मौलाना आजाद के पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद किया गया। कालेज के प्रबन्धक अफसार हुसैन ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद सच्चे देश भक्ति, हिन्दु मुस्लिम एकता के पैरोकार थे। वे आजादी के लड़ाई में कई बार जेल गये।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और पण्डित जवाहर लाल नेहरू के साथ मौलाना आजाद जीवन भर देश की एकता और अखण्डता के लिए संघर्ष करते रहे। उप प्रबन्धक सरफराज हुसैन सोनू ने कहा कि पहले केन्द्रीय शिक्षा मन्त्री के तौर पर मौलाना ने देश में शिक्षा व्यवस्था के लिए अनेकों बेहतरीन काम किये। उन्होंने कहा कि मौलाना आजादी के समय देश के बटवारे के सख्त खिलाफ थे। प्राचार्य डा हेसामुददीन अंसारी , संचालन एपी सिंह ने किया, पवन यादव, आरिफ खां, तनवीर नियाजी, असद अली, अजय मिश्र, फिरोज खां, महादेव तिवारी, कायम अली, जनार्दन वर्मा, राजेश मिश्र रहे।
Comments
Post a Comment