वार्षिकोत्सव में दिखा प्रतिभाओं का संगम
गोंडा - प्रज्ञा इण्टर कालेज नगवा में गुरुवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। छोटे छोटे बच्चों के उम्मीद से अच्छा कार्यक्रम देख सभी ने तालियां बजाकर उनका हौंसला बढ़ाया। प्रबंधक श्रीबहादुर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित व सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
छात्रा खुशी, शालिनी चौहान, मुस्कान ने देश भक्ति गीत मेरा रंग दे बसंती चोला व संदेशे आते हैं गाकर श्रोताओं में देश भक्ति का जज्बा पैदा किया। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, नशाखोरी, दहेज प्रथा, लिंग भेद, सामाजिक असमानता पर बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। शिवा सिंह, मुस्कान, रोहित ने भाषण के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दर्शकों ने तालियों की गढगढाहट से उनका हौंसला बढ़ाया।
संचालन विष्णु मिश्र ने किया। संरक्षक विजय सिंह ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। विष्णुदत्त सिंह विशेन, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, श्रवण सिंह, संजय सिंह, शाहील खां, बुशरा खान, जीनत फातमा, राम कुमार गुप्ता, हाजरा बेगम, प्रदीप सिंह, मदन सिंह, सज्जन रहे।
Comments
Post a Comment