Skip to main content

CAA को लेकर दिल्ली में भारी हिंसा से 5 की मौत, 60 घायल




नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध और समर्थन को लेकर सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में चार जगहों पर हिंसा भड़क उठी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हिंसा में डीसीपी, समेत 60 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हालात पर काबू पाने के लिए आपात बैठक बुलाई थी। फिलहाल दिल्ली के इन इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।


















जाफराबाद में भीड़ ने एक पेट्रोल पंप, 25 से अधिक दुकानों, दो मकानों और 35 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा के दौरान चांदबाग इलाके में तैनात पुलिसकर्मी रतनलाल को गंभीर चोट लगी। उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं चांदबाग और मुस्तफाबाद में दो नागरिकों की मौत हो गई।



मौजपुर चौक पर सोमवार को धरने पर बैठे लोगों पर सुबह 11 बजे कबीरनगर की तरफ से आए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।  इसके बाद चांदबाग में भी पथराव और आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई। हिंसा के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है।


डीसीपी समेत पुलिसकर्मी घायल
हिंसा को काबू करने में जुटे डीसीपी अमित शर्मा समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं पथराव करने वाले दोनों पक्ष के करीब 100 से अधिक लोग घायल हुए। 


दुकानों और वाहनों में आग लगाई
दोपहर बाद जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास दो पक्षों में पथराव शुरू हो गया। दस से अधिक दुकानें, दो मकान, 10 वाहनों में आग लगा दी गई। वहीं करावल नगर में शेरपुर चौक पर भी दो पक्ष आपस में भीड़ गए। यहां भी भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। 


मेट्रो स्टेशन बंद किए
एहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन सेवा के पांच मेट्रो स्टेशनों को भी बंद करना पड़ा। वेलकम के आगे ट्रेन संचालन रोकना पड़ा। 


60 से अधिक घायल
हिंसा में 60 से ज्यादा लोग घायल हैं। 45 घायलों को  जीटीबी अस्पताल में 15 घायलों को जगप्रवेश अस्पताल में और 6 घायल पुलिसकर्मियों को मैक्स पटपड़गंज में भर्ती कराया गया है। 


युवक हिरासत में
हिंसा के दौरान पुलिस पर पिस्तौल तानने वाले युवक को देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।


स्कूल बंद, परीक्षा रद्द
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूल मंगलवार को बंद कर दिए गए हैं। स्कूलों में होने वाली गृह परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने बोर्ड परीक्षा रद्द करने का आग्रह किया है।















Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु