पान मसाला व्यवसायी के शो-रुम में दिनदहाड़े घुसे बदमाशों ने मुनीब को गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूटा

लखनऊ। लखनऊ के चौक स्थित एक बड़ी पान मसाला एजेंसी पर दिनदहाड़े लूट हो गई। बाइक सवार बदमाशों ने दुकान पर काम कर रहे नौकर को गोली मारकर पैसों भरा बैग छीन लिया। घायल कर्मचारी को आनन फानन ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।



     घटना के बाद ट्रॉमा सेंटर पर आक्रोशित व्यापारियों की भीड़ लग गई। इसी बीच पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे थे और मामले की छानबीन कर रहे थे।
    चौक थाना क्षेत्र के नादान महल रोड पर राम निवास सुनील कुमार की पान मसाले की एजेंसी पर दिन दहाड़े गोली चल गई। दोपहर दो बजे के करीब दुकान पर कर्मचारी सुभाष बैठा था जहां अचानक वहां दो बाइक से चार बदमाश आए और सुभाष से पैसों भरा बैग छीनने लगे। सुभाष ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और बैग छीनकर फरार हो गए। 
   सूचना मिलने पर चौक, वजीरगंज और बाजार खाला की पुलिस मौके पर पहुंचीं, लेकिन कुछ देर तक सीमा विवाद में उलझी रही। अधिकारियों के निर्देश के बाद चौक पुलिस ने मामला हाथ में लिया।
  बदमाश लूट के इरादे से दुकान में घुसे थे वो कितनी रकम ले गए अभी बताया नहीं जा सकता। घटनास्थल पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे सहित कई प्रमुख अधिकारी पहुंचे थे।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु