1 मार्च से लखनऊ में नमस्ते पुलिस का विशेष अभियान


लखनऊ की सड़कों पर सुबह-शाम टहलने वालो के लिए विशेष अभियान। 1 मार्च से लखनऊ की सड़कों पर नमस्ते लखनऊ का चलेगा विशेष अभियान। मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर निकलने वालों के लिए पुलिस की विशेष गश्त। वॉक पर निकलने वालों से नमस्ते कर मिलेगी पुलिस पूछेगी उनका हाल। सभी पार्कों के आस-पास हर थाने की मोबाइल करेगी गश्त। चिनहट से लेकर गोमतीनगर तक, सरोजनीनगर से लेकर हजरतगंज के हर पार्क पर गश्त। कमिशनरी व्यवस्था में मित्र पुलिस की नमस्ते पुलिस से शुरुआत। पुलिस कर्मियों को दी जाएगी सद्व्यवहार की स्पेशल ट्रेनिंग। 25, 26, 27 फरवरी को ट्रेनिग, 28, 29 को ट्रेनिग का परीक्षण करेंगे अफ़सर। 1 मार्च से लखनऊ में नमस्ते पुलिस का विशेष अभियान।


( रिपोर्ट - नवीन बाजपेयी )


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु