सीरिया: इदलिब में हवाई हमला, तुर्की के 29 सैनिकों की मौत

सीरियाई सेना के एक हवाई हमले में कम से कम 29 तुर्की सैनिक मारे गए हैं. तुर्की के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ये हमला उत्तर पश्चिमी सीरिया में हुआ है ! तुर्की के हातय प्रांत के गवर्नर रहमी डोगन ने बताया कि इस हमले के कारण इदलिब में कई लोग घायल हुए हैं. कुछ अन्य रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या 29 से अधिक है !



मिल रही ख़बरों के मुताबिक, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई थी, जिसके बाद तुर्की सीरियाई हमलों का उत्तर दे रहा है ! इदलिब फिलहाल विद्रोहियों के कब्ज़े में है और रूस के समर्थन वाली सीरियाई सेना विद्रोहियों के कब्ज़े से इदलिब को छुड़ाना चाहती हैं. बताया जा रहा है विद्रोहियों को तुर्की सेना का समर्थन प्राप्त है !


राष्ट्रपति अर्दोआन चाहते हैं कि सीरियाई सरकार अपनी सेना को उन ठिकानों से पीछे बुलाए जहां तुर्की ने निगरानी के लिए अपने सैन्य ठिकाने बनाए हैं !


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु