व्यापारियों के लिए सीधे तौर पर बजट में कुछ विशेष नहीं - संजय गुप्ता
प्रदेश सरकार का बजट यदि गंभीरता से क्रियान्वित हुआ तो होगा सभी वर्गों का लाभ !
व्यापारियों के लिए सीधे तौर पर बजट में कुछ विशेष नहीं !चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन, एमएसएमई सेक्टर एवं ओडीओपी स्कीम से अप्रत्यक्ष रूप से व्यापारियों का बढ़ेगा व्यापार!
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने प्रदेश सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में व्यापारियों के लिए सीधे तौर पर कोई प्रावधान नहीं किए गए हैं यहां तक कि व्यापारी दुर्घटना बीमा हेतु भी अलग से कोई मद नहीं रखा गया है किंतु एम एस एम ई सेक्टर एवं ओडीओपी स्कीम तथा पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा मिलने से व्यापारियों को अप्रत्यक्ष लाभ होगा यदि बजट मे किए गए प्रावधान धरातल पर क्रियान्वित हुए तो प्रदेश का विकास होगा !
Comments
Post a Comment