कोरोना वायरस: ईरान में 210 लोगों की मौत, अस्पताल के सूत्रों का दावा


कोरोना वायरस की वजह से ईरान में कम से कम 210 लोगों की मौत हो गई है. ईरान की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सूत्रों ने बीबीसी पर्शियन को इसकी जानकारी दी है ! कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों की संख्या राजधानी तेहरान में सबसे अधिक है, जहां सबसे पहले इसके मामले सामने आए !


शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 34 बताई थी. हालांकि जो आंकड़े अब सामने आ रहे हैं वो इससे कहीं ज़्यादा हैं !


कोरोना को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच लगातार पारदर्शिता बरतने के दावे करने वाले ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीबीसी की रिपोर्ट खारिज कर दिया है ! यह रिपोर्ट उस वक़्त सामने आई है जब पार्लियामेंट के एक सदस्य ने प्रशासन पर मामलों को दबाने और अमरीका की ओर से जताई गई चिंता के चलते जानकारी छुपाने के आरोप लगाए थे !


(Report BBC )


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु