आविष्कार प्रतियोगिता में सम्मानित हुए छात्र


गोंडा -  वजीरगंज भगोहर के एक निजी विद्यालय में सोमवार को शिक्षा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के बीच राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि बीईओ ममता सिंह ने कहा इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों में उतसाह व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।



उन्होंने कहा कि बच्चों को विज्ञान व पर्यावरण के बारे में जानकारी जरुरी है। पोस्टर प्रतियोगिता में बाबा मठिया की रुचि मौर्या प्रथम, वहीं कई चांदनी द्वितीय व पूरे लक्ष्मण की अंजनी तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध प्रतियोगिता में चंदापुर की शिव कुमारी प्रथम, लोढियाघाटा के अमरीश सिंह द्वितीय व बललीपुर की रोशनी यादव तृतीय स्थान पर रहीं। सूरज गुप्ता, संजय तिवारी और हर्षित दूवे ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बीईओ ने प्रतिभागियों को पौधा और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डाक्टर राजेश सिंह, अवनीश पाण्डेय, सुनील आनन्द, आनन्द देव सिंह, आनन्द शुक्ला, दयाशंकर प्रजापति, सूरयमणि पाण्डेय, राकेश दूवे, रवीन्द्र शुक्ला, प्रकाश श्रीवास्तव, राजनाथ मिश्र रहे।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु