बीईओ ने शिक्षकों को समझाया सरकार का इरादा
गोंडा- 08 फरवरी 2020 ! खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने शिक्षा क्षेत्र के एक निजी स्कूल में सरकारी अध्यापकों की बैठक कर उन्हें शिक्षा के प्रति सरकार के इरादे को सबको समझाया। कहा सरकार शिक्षा के लिए बेहद संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि कायाकल्प योजना चलाकर सरकार सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने में लगी हुई है। बीईओ ने कायाकल्प योजना पर विशेष फोकस किया।
सभी अध्यापकों से विद्यालय में इस योजना से कराये गये कार्यों की जानकारी ली। विद्युतीकरण, शुद्ध पेयजल, विद्यालय कैम्पस में जर्जर भवन के ध्वस्ती करण के लिए आवश्यक निर्देश दिया। सभी अध्यापकों को लर्निंग आउटकम परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शमभूदत्त तिवारी, नीना दूवे, विनय श्रीवास्तव, छाया श्रीवास्तव, गणेशदत्त तिवारी, मोहम्मद अजमल, राजेश सिंह, घनश्याम मौर्या, सुशील मिश्र, केएल मौर्या, मुर्तजा हसन, सुनील आनन्द, एहसान रसूल, संतोष पाण्डेय, रिजवान रहे।
Comments
Post a Comment