शाहीन बाग की तरह जाफराबाद में CAA के खिलाफ़ प्रदर्शन
दिल्ली के शाहीन बाग की तरह जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन शनिवार रात से प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा है कि जाफराबाद में अब स्टेज बनाया जा रहा है। चुप रहिए, जब तक आपके दरवाजे तक ना आ जाएं, चुप रहिए। आपको बता दें कि जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास लगभग 500 लोग इकट्ठा हुए है कि जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। इस प्रदर्शन के चलते मेन सड़क को बंद कर दिया है और डीएमआरसी ने भी सुरक्षाकारणों के चलते मेट्रो स्टेशन का बंद कर दिया है।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा कि जाफराबाद में अब स्टेज बनाया जा रहा हैं। एक और इलाका जहां अब भारत का कानून चलना बंद। सही कहा था मोदी जी ने शाहीन बाग एक प्रयोग था। एक-एक करके सड़कों, गलियों, बाजारों, मोहल्लों को खोने के लिए तैयार रहिए। चुप रहिए , जब तक आपके दरवाजे तक ना आ जाएं, चुप रहिए। सीएए, एनआरसी का विरोध करने के लिए लोग जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास इकट्ठा हुए
Comments
Post a Comment