Defence Expo: मेजर ने बनाया दुनिया का पहला एके-47 की गोली रोकने वाला हेलमेट

भारतीय सेना के मेजर अनूप मिश्रा ने दुनिया का पहला बैलिस्टिक हेलमेट बनाया है जो 10 मीटर की दूरी से दागी गई एके-47 की गोलियों को भी झेलने में सक्षम है। इसका वजन मात्र 1.4 किलोग्राम है।



मेजर अनूप आर्मी कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग पुणे में तैनात हैं। उन्होंने भारतीय सेना की ‘अभेद्य परियोजना’ के तहत यह हेलमेट तैयार किया है। इसे शुक्रवार (7 फरवरी) को पहली बार डिफेंस एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया है।


सेना के अधिकारियों के मुताबिक, मेजर मिश्रा इससे पहले फुल बॉडी बुलेटप्रूफ जैकेट भी तैयार कर चुके हैं। अपने गांव में पुराने बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के बावजूद वह गोली से जख्मी हो गए थे। इसके बाद उनके मन में बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने का ख्याल आया। यह जैकेट स्नाइपर की गोलियों को भी झेल सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु