रेप केस में फंसा बीजेपी का एक और विधायक, भदोही MLA पर FIR

★होटल में बंधक बनाकर रखने का आरोप
★लिखित शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज


उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक बार फिर झटका लगा है. भदोही में महिला से रेप के मामले में बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सिर्फ विधायक ही नहीं बल्कि उनके भतीजों और बेटों पर भी एफआईआर दर्ज हुई है. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस अब जांच में जुट गई है. एक विधवा महिला ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी !



इस मामले में विधायक और उनके परिवार के 6 लोगों पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. वाराणसी की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान भदोही की एक होटल में उसके साथ रेप किया गया.


वाराणसी की रहने वाली विधवा महिला ने कुछ दिनों पहले पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की थी कि 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के भतीजे संदीप त्रिपाठी ने उसको मुंबई से भदोही बुलाया और भदोही के एक होटल में कई दिन तक उसको रखा. होटल में बीजेपी विधायक ने उसके साथ रेप किया. उसके बाद विधायक के भतीजों और बेटों ने भी रेप किया.


महिला ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि 2014 में विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के भतीजे संदीप त्रिपाठी से उसकी मुलाकात मुंबई जाते समय ट्रेन में हुई थी. ट्रेन में दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर साझा किए. बाद में शादी का झांसा देकर विधायक के भतीजे संदीप ने कई साल तक उसका शारीरिक शोषण किया.


महिला की शिकायत पर भदोही कोतवाली में 376 D, 313, 504, 506 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. भदोही के पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि विधायक समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है. विवेचना के बाद जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु