ट्रंप-मोदी के बीच हैदराबाद हाउस वार्ता में हो सकती हैं ये 5 बातें
सोमवार को एक मजबूत भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी का वादा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्विपक्षीय संबंधों पर मंगलवार को वार्ता कर रहे हैं। ट्रंप हैदराबाद हाउस पहुंच गए हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी द्वीपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है। दोनों देशों के बीच कई समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि ट्रेड डील को लेकर हैदराबाद हाउस में मोदी और ट्रप के बीच वार्ता में दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच "इतिहास के झिझक" पर काबू पा लिया जाएगा। मंगलवार की वार्ता में किन मुद्दों पर हो सकती है बात, आइए डालें इनपर एक नजर....
भारत के साथ 300 करोड़ की डिफेंस डील
नमस्ते ट्रम्प इवेंट के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि भारत के लोगों का सच्चा दोस्त है अमेरिका और भारत का खास दोस्त बना रहेगा। इतने शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं। इस दौरान ट्रम्प ने एलान किया अमेरिका भारत को एयर डिफेंस में सहयोग करेगा। मंगलवार को 300 करोड़ डॉलर की डील साइन हो सकती है। इसमें हेलिकॉप्टर डील, डिफेंस डील समेत अन्य समझौते शामिल हो सकते हैं
Comments
Post a Comment