Posts

Showing posts from July, 2020

मुरादाबाद में पीटीसी के 52 पुलिस कर्मी समेत 116 पॉजिटिव

Image
मुरादाबाद,29 जुलाई। यूपी के मुरादाबाद में पुलिस ट्रेनिंग कालेज (पीटीसी) से दूसरे दिन भी 52 पुलिस कर्मी समेत कुल 116 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 79 संक्रमित रैपिड एंटीजन टेस्टिंग और 37 पॉजिटिव ग्रेटर नोएडा स्थित जीआईएमएस लैब से आए हैं। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1570 पहुंच गई है। मुरादाबाद संक्रमण के लिहाज से प्रदेश के अति संवेदनशील जिलों में है। पॉजिटिव के फर्स्ट और सेकेंड कांट्रेक्ट के अलावा सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी और गले में खराश से पीड़ित लोगों के आरटीपीसीआर के अलावा रैपिड एंटीजन सैंपल कराए जा रहे हैं। मंगलवार को जिले भर में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई और 1039 लोगों के सैंपल हुए। इनमें 79 पॉजिटिव मिले हैं। सीएमओ डा. एमसी गर्ग ने बताया कि पीटीसी में दूसरे दिन भी जोन प्रभारी डा. ऋचा लोचब के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 95 पुलिस कर्मियों के रैपिड टेस्ट किए। इनमें 52 पुलिस कर्मी पॉजिटिव आए हैं। पुलिस कर्मी प्रदेश के अलग-अलग जिलों के हैं और पीटीसी में ट्रेनिंग के लिए ...

आनलाइन प्रशिक्षण को मेन्टर ने परखा

Image
Gonda - मिशन प्रेरणा के अंतर्गत झंझरी ब्लाक में स्वामी विवेकानंद इण्टर कालेज में चल रहे आनलाइन प्रशिक्षण को डायट मेन्टर ज्ञान बहादुर व रीना राव ने आनलाइन प्रशिक्षण को परखा। शिक्षकों के उपस्थिति के बारे में बीईओ रामराज से जानकारी ली। प्रशिक्षण के उद्देश्य व महत्व के बारे में शिक्षकों को जानकारी दी।इस आनलाइन प्रशिक्षण के विषय वस्तु को तीन भागों में बांटा गया है।तीनों के अलग अलग प्रशिक्षक अपने विषय-वस्तु पर बारी बारी प्रशिक्षण देते हैं। आधारशिला के प्रशिक्षण हेमन्त सिंह, ध्यानाकर्षण के मोहम्मद अनीस, शिक्षण संग्रह के संजीव मिश्र ने अपने निर्धारित समय पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। बीईओ झंझरी रामराज पूरे प्रशिक्षण में आनलाइन सबकी निगरानी करते रहे। एसआरजी कमलेश कुमार पांडेय प्रशिक्षण से बच्चों पर भविष्य में पड़ने वाले बेहतर प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने खेल खेल में गतिविधि के माध्यम से टीएलएम का प्रयोग कर बच्चों को सिखाये जाने पर जोर दिया। डायट प्राचार्य विनय मोहन वन के दिशानिर्देश पर जिले के सभी बीआरसी केन्द्रों पर होरहे आनलाइन प्रशिक्षण 14 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने बता...

कैम्प लगाकर किया कोरोना की जांच

Image
Gonda - नेशनल मोबाइल हेल्थ यूनिट की ओर से बुधवार को मुन्नन खां चौराहे पर कोरोना वायरस की जांच की गयी। जिला प्रेक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि 54 लोगों का कोरोना की रैपिड जांच किया गया है। जांच में दो लोग पाजटिब पाये गये हैं। उन दोनों लोगों को कोविड19 के अस्पताल भेजा गया है। यूनिट के सदस्य प्रवेश सिंह, विनीत सिंह, सद्भावना चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा, महराजगंज चौकी प्रभारी गोपाल सिंह, सचिन मौर्या, राकेश कुमार रहे।

जुल्मी कब तक जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से जर्रा जर्रा गूंज रहा है फीस माफी के नारों से

Image
KANPUR - फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट , उत्तर प्रदेश अभिभावक विचार मंच,दोस्त सेवा संस्थान, पेशेंट हेल्थ केयर सोसायटी, सनातन धर्म पेरेंट्स एसोसिएशन, कानपुर पेरेंट्स एसोसिएशन एवं स्वराज इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आज कैंडी फ्लॉस स्कूल पांडू नगर में हम अभिभावक गणों द्वारा हजारों अभिभावकों की उपस्थिति में जोरदार प्रदर्शन किया गया। फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि लाक डाउन होने की वजह से हम अभिभावकों का वर्क डाउन हो गया जिससे हम अभिभावकों को स्कूल एवं शासन प्रशासन द्वारा फीस के नाम पर कोई छूट नहीं दी जबकि यह स्कूल वाले नैतिकता व दूसरे को सहयोग करने की शिक्षा देते हैं मेरा मानना है कि शिक्षा एक सेवा है ना कि व्यापार है यदि स्कूल वाले शिक्षा को व्यापार समझते हैं तो जिस प्रकार से सभी व्यापार में वर्तमान समय में घाटा हो रहा है वह सही और यदि शिक्षा को सेवा समझते हैं तो वह हम अभिभावकों की 3 माह की पूर्ण फीस माफ करें एवं जिस प्रकार से राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा दूरस्थ शिक्षा का शिक्षण शुल्क लिया जाता है उसी प्रकार से शिक्षण शुल्क...

व्यापार साफ,वेतन हाफ फिर सरकार क्यो नही कर रही फीस माफ

Image
Kanpur - लगातार हो रहे फीस माफी के प्रदर्शन कानपुर में लोगों ने मुख्यमंत्री से अपील की कि हमें अनुमति दी जाए किडनी और खून बेचकर फीस भरने के लिए।   जिसमे आज कानपुर शहर की कई संस्थाओं में फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट, उत्तर प्रदेश अभिभावक विचार मंच, पेशेंट हेल्थ केयर सोसायटी एवं दोस्त सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में संजय वन साकेत नगर में कानपुर के अभिभावक गणों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश मिश्रा द्वारा कहां गया की सरकार के निर्देशानुसार लॉक डाउन का पालन किया गया, परंतु लाक डाउन तो सफल ना रहा, वर्क डाउन जरूर हो गया। जिससे हम अभिभावक गणों ने निश्चित किया है कि यदि सरकार अनुमति देगी तो हम लोग किडनी, जेवरात व खून बेचकर अपने बच्चों की फीस भरेंगे। उनके द्वारा आगे कहा गया कि जिस प्रकार से राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की फीस होती है, उसी के अनुरूप हम अभिभावकों से संतुलित शिक्षण शुल्क लिया जाए। अभिभावक गणों द्वारा शिक्षा है व्यापार नहीं,यह लूट हमें स्वीकार नहीं।जुल्मी कब तक जुल्म करेगा, सत्ता के गलियारे से जर्रा जर्रा गूंज रहा है...

चोरी का वाहन किया स्वामी के सुपुर्द

Image
Gonda - कोतवाली नगर के सद्भावना चौकी को शुक्रवार को ड्रीम पैलेस के लावारिस हालत में एक मोटर साइकिल बरामद हुई थी। चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा ने बताया कि आनलाइन जानकारी प्राप्त की गई। फैजाबाद नई सब्जी मण्डी नाका बाईपास के निवासी बलराम प्रजापति पुत्र हरीराम प्रजापति के वाम वाहन रजिस्टर्ड थी। ई चालान के माध्यम से वाहन स्वामी को सूचना भेजी गई। शनिवार वाहन स्वामी अपना और अपने वाहन के सभी कागजात के साथ पेश हुआ। चौकी प्रभारी श्री ओझा ने बताया कि सभी कागजात की सत्यता व मिलान करने के बाद बाइक उसके स्वामी को सौंप दिया गया।चौकी प्रभारी राकेश ओझा, कांसटबिल सचिन मौर्या व नरेन्द्र कुमार रहे।

कोरोना के लिए प्रभावी समझी जाने वाली एकमात्र दवा पर अमरीका ने किया क़ब्ज़ा, भारत सहित अन्य देशों को हो सकती है समस्या!

Image
अमरीका ने कोरोना के लिए प्रभावी समझी जाने वाली दवा रेमडेसिवीर के पूरी दुनिया में मौजूद 90 प्रतिशत भाग को खरीद लिया है।  स्पूतनिक न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार इस बात की जानकारी अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दी है। अमरीकी राष्ट्रपति ने बताया है कि यह दवा बहुत अच्छा असर करती है और इसी लिए राष्ट्रपति भवन ने इस दवा के भंडार को नियंत्रण करना संभव बनाया है।    मीडियो रिपोर्टों के अनुसार अमरीका ने पूरी दुनिया में अगले तीन महीनों तक बनायी जाने वाली इस दवा को खरीद लिया है इस लिए निकट भविष्य में विश्व के दूसरे देश पर्याप्त मात्रा में यह दवा नहीं खरीद पाएंगे क्योंकि यह दवा उपलब्ध ही नहीं होगी।       अमरीका, जापान, दक्षिणी कोरिया, भारत, इस्राईल और ब्रिटेन में रेमडेसिवीर को कोरोना के इलाज के लिए सरकारी स्तर पर मान्यता दी गयी है। यह दवा वास्तव में हेपेटाइटिस सी के उपचार के लिए बनायी गयी थी।       इस से पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैज्ञानिक श्रीमती सोमैया स्वामीनाथन ने इस दवा को कोरोना के उपचार के लिए एकमात्र आशा बताया था। उन्होंने कहा था कि फिलहाल सिर्फ रेमडेसि...

राम मंदिर भूमि पूजन के खिलाफ दाखिल याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया खारिज

Image
प्रयागराज, 24 जुलाई I अयोध्या में पांच अगस्त को प्रस्तावित राम मंदिर भूमि पूजन पर रोक लगाने के लिए दाखिल एक जनहित याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि हम राज्य सरकार और आयोजकों से उम्मीद करते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना के रोकथाम के लिए बनाए गए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। दिल्ली के पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता साकेत गोखले ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को लेटर पिटीशन भेजी थी। कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए सुनवाई की और खारिज कर दिया। इस याचिका में कहा गया था कि राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाला भूमि पूजन कोविड-19 के अनलॉक- 2 की गाइडलाइन का उल्लंघन है। ऐसे में इस पर रोक लगनी चाहिए। कोर्ट ने इस दलील पर कहा कि आयोजक सभी नियमों का पालन करेंगे।   इसके साथ ही जनहित याचिका में यह भी कहा गया था कि भूमि पूजन में लगभग 300 लोग एकत्र होंगे, जो कोविड-19 के नियमों के विपरीत होगा। इससे कोरोना के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा। कोर्ट ने कहा कि यह पूरी याचिका कल्पनाओं पर आधारित है और इसमें कोई तथ्य नहीं है कि कैसे प्रोटोकॉल का...

Covid-19 बहराइच जिला अदालत चार अगस्त तक बंद

Image
बहराइच, 24 जुलाई! उत्तर प्रदेश में बहराइच जिला अदालत परिसर से 50 मीटर की दूरी पर कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज मिलने के बाद जिला न्यायाधीश ने शनिवार से अदालत परिसर को बंद करने के आदेश दिए हैं।   जिला न्यायाधीश चन्द्रभान ने शुक्रवार को बताया कि जिला अदालत परिसर से 50 मीटर दूर स्थित एक मकान में कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज मिला है। इस कारण जिला अदालत परिसर निरूद्ध क्षेत्र में आ गया है। जिल न्यायाधीश ने बताया कि निरूद्ध क्षेत्र में आने पर उच्च न्यायालय द्वारा अदालत परिसर बंद किए जाने के निर्देश हैं। उक्त निर्देशों के अनुपालन में 25 जुलाई से चार अगस्त तक जिला अदालत बंद रहेंगी। इस दौरान रिमांड और जमानत की कार्रवाई अवकाश के दिनों में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के अनुसार जारी रहेगी।  

यूपी में कोरोना का कहर बढ़ा,एक दिन में मिले ढाई हजार से अधिक नए मामले

Image
लखनऊ, 23 जुलाई । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में पहली बार ढाई हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। गुरुवार को राज्य में कोविड-19 के 2529 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले बुधवार को 2308 और 19 जुलाई को 2250 मामले सामने आए थे। उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि 2529 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 58 हजार को पार करते हुए 58 हजार 104 पर पहुंच गई है। इसमें से अबतक 35 हजार 803 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

ईरान के ख़िलाफ़ ट्रम्प की अधिकतम दबाव की नीति बुरी तरह नाकाम हो गई है, वाशिंगटन पोस्ट

Image
वाशिंगटन पोस्ट ने ईरान के ख़िलाफ़ अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की अधिकतम दबाव की नीति को विफल बताया है। वाशिंगटन पोस्ट ने अपने संपादकीय में 2018 से ईरान के ख़िलाफ़ ट्रम्प प्रशासन की अधिकतम दबाव की नीति की कड़ी आलोचना की है।   ट्रम्प ने मई 2018 में ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकलने के बाद, ईरान पर एकपक्षीय कड़े आर्थिक प्रतिबंध लागू किए थे और यह एलान किया था कि अधिकतम दबाव डालकर वह तेहरान को घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगे। अमरीकी अख़बार आगे लिखता हैः अधिकतम दबाव की नीति न केवल मध्यपूर्व में तेहरान के प्रभाव को कम करने या तेहरान में शासन में बदलाव करने जैसे अपने उद्देश्यों को हासिल करने में नाकाम हो गई, बल्कि इसने ईरान और चीन को पहले से अधिक एक दूसरे के निकट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ट्रम्प की इस नीति ने के नतीजे में ईरान और चीन की साझेदारी का नया स्वरूप तैयार हुआ, जिससे अमरीकी हितों को बड़ा नुक़सान पहुंचा है, जबकि तेहरान-बीजिंग की रणनीतिक साझेदारी अमरीकी प्रतिबंधों के कारण ईरान पर पड़ने वाले आर्थिक दबाव को काफ़ी हद तक कम कर देगी।   वाशिंगटन पोस्ट का मानना है कि ईरान...

गन्दगी व जलभराव को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट से मिले मोहल्ले वासी

Image
Gonda - मोहल्ले की गन्दगी, नालियों के चोक होने व सड़क पर गन्दा पानी बहने की समस्या को लेकर मोहल्ले वासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी से मिलकर समस्या के समाधान के लिए अपील की है। शहर के सटा गिर्द गोण्डा खांन कालोनी अल्ताफ मेमोरियल इण्टर कालेज के पास कूड़े गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। नालियां पालीथीन से चोक होने के कारण गन्दा पानी नालियों से बाहर होकर सड़क पर बहता है। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि सफाई कर्मी यहां कभी भी नहीं आता है। सड़क पर बह रहे गन्दे पानी से होकर लोग आने जाने पर मजबूर हैं। लोगों ने कई बार जिम्मेदारों से इस समस्या के बारे में शिकायत भी दर्ज करायी पर कोई भी देखने तक नहीं आया। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरे बरसात के मौसम में सड़क पर ही गन्दा पानी भरा रहता है। अनसार अहमद, आसिफ, आरिफ, अतीकुर्रहमान, नसीमुल हसन, शेफातुल्ला, सैफ खां, मोहम्मद अकमल, इरसाद अहमद मोहम्मद तफज्जुल, सरफराज, मोहम्मद मोहसिन, सुल्तान खां रहे ।

ट्रक की चपेट में आने से लड़की की मौत मां घायल

Image
Gonda - फैजाबाद हाईवे पर ट्रक ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दिया। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। मां को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है। थाना वजीरगंज निवासी आजाद अहमद पत्नी आलिया बेगम व बेटी नसीमा की दवा लेने शहर आये हुए थे। बाइक से वापस होते समय जब कोतवाली नगर के कमल पेट्रोल पम्प के पास हड्डी मील के सामने पहुंचे। पीछे से आरहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक की ठोकर से बाइक सवार नीचे गिर गये। बेटी नसीमा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आजाद की पत्नी आलिया बेगम गम्भीर रूप से घायल होगईं। बाइक से गिरने के कारण आजाद को भी चोट लगी है। सूचना पर स्थानीय सद्भावना चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा, सचिन मौर्या, नरेन्द्र सिंह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। घायल आलिया को निजी वाहन से जिला अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौकी प्रभारी राकेश ओझा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है जबकि चालक भागने में सफल होगया है। उसकी तलाश की जारही है।

अभिभावक नो स्कूल नो फीस के तहत लगातार कर रहे प्रदर्शन

Image
उत्तर प्रदेश अभिभावक संघ, फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट ,पेशेंट हेल्थ केयर , दोस्त सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज एक प्रदर्शन शिक्षक पार्क नवीन मार्केट कानपुर में आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम पूर्व में निरस्त किया गया था परंतु उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए।    अभिभावकों की मांग पर येन केन प्रकारेण उक्त कार्यक्रम को पुनः आयोजित किया गया। फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश मिश्रा द्वारा  शिक्षा है व्यापार नहीं, यह लूट हमें स्वीकार नहीं।नो इनकम, नो फीस ।नो स्कूल ,नो फीस।गूंगे बाहर चीख रहे हैं ,बहरे अंदर बैठे हैं .एक दो तीन चार, शिक्षा माफिया से मिली सरकार. जुल्मी कब तक जुल्म करेगा, सत्ता के गलियारे से, जर्रा जर्रा गूंज रहा है फीस माफी के नारे से एवं शिक्षा माफिया मुर्दाबाद, दिनेश शर्मा होश में आओ एवं मुख्यमंत्री जाग जाओ के नारों के साथ शासन प्रशासन को आगाह किया। धरने में प्रमुख रूप से शामिल रहे। बाबूलाल शारडा, अमित शुक्ला अभिजीत गुप्ता प्रमोद यादव सुरेंद्र शुक्ला। कार्यक्रम को प्रमुख लोगों का आशीर्वाद प्राप्त रहा जिनके नाम मनीष शर्मा आ...

सरकार ने मरीजों को उनके ही घर पर रखने का विचार बनाया है

Image
लखनऊ के समस्त अस्पतालों में बेड फुल हो जाने की वजह से कोविड-19 पेशेंट को भर्ती कराने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने मरीजों को उनके ही घर पर रखने का विचार बनाया है उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखने पर विचार करने तथा एस0ओ0पी0 तैयार करे। मुख्यमंत्री आज यहाँ लखनऊ में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के सम्बन्ध में बैठक कर रहे थे।डी0जी0 हेल्थ की तत्काल नियुक्ति के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए ,मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद स्तर पर स्वास्थ्य विभाग सर्विलांस, एम्बुलेंस सेवा, डोर-टू-डोर सर्वे, कोविड तथा नाॅन-कोविड अस्पतालों के लिए अलग-अलग टीम बनाकर परस्पर समन्वय के साथ कार्य करे। प्रत्येक टीम का संचालन एक व्यक्ति के नेतृत्व में सुनिश्चित किया जाए। प्रदेश के प्रत्येक वाॅर्ड में आवश्यक संख्या में सर्वे टीम तैनात की जाए। सर्वे की व्यवस्था सर्विलांस टीम द्वारा सर्वे की व्यवस्था इस प्रकार की जाए कि प्रत्येक 08 से 10 दिन के पश्चात् पुनः डोर-टू-डोर सर्वे किया जा सके। टीम के पास पल्स आॅक्सीमीटर...

जर्जर केविल के सहारे होरही सप्लाई

Image
Gonda - बिजली विभाग का भी अजीबो गरीब हाल है। सौभाग्य योजना के तहत घर घर बिजली पहुंचाने के सरकारी फरमान पर लोगों को कनेक्शन तो देदिया गया पर 10 सालों पुराने जर्जर तार के सहारे ही नये उपभोगताओं को भी सप्लाई दी जारही है। पुराने उपभोगताओं की संख्या के आधार पर लगाये गये 250 केवी ट्रांसफार्मर से ही अब 500 उपभोगताओं को भी सप्लाई दी जारही है। नतीजा यह होता है कि सढे गले तार पिघल कर टूट जाते हैं। उप केन्द्र खोरहसा के खिराभा फीडर के पूरेतिवारी गांव के500 बिजली उपभोगताओं को जर्जर केविल के सहारे सप्लाई दीजारही है। हर दिन तार टूट टूट कर रास्तों पर गिर जाते हैं। लोगों का कहना है कि 10 साल पहले के लगे बिजली तार गल चुके हैं। इनके बदलने की जरूरत है। गांव के पास लगे 250 केवी ट्रांसफार्मर से ही 500 घरों व तीन पावर कनेक्शन दिया गया है। ओवरलोड के चलते भी तार पिघलजाते है। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है। लोगों का कहना है कि उपभोगताओं की संख्या के हिसाब से एक या दो और ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है। अवर अभियंता रितेश कुमार वर्मा ने कहा कि तार बदलवाने का इसटीमेट भेजा गया है। ग्रामीण सोनू, गुड्डू, कौसर, राधे,...

अभिनेता प्रतीक गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित

  मुंबई, 19 जुलाई । अभिनेता प्रतीक गांधी, उनकी अभिनेत्री पत्नी भामिनी ओझा और भाई पुनीत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।   अभिनेता "बे यार’’, "रॉन्ग साइड राजू", " लव नी भवाई" जैसी कामयाब गुजराती फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह "मित्रों" और सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की "लवयात्री" जैसी हिंदी फिल्मों में भी दिख चुके हैं।   प्रतीक गांधी ने रविवार को ट्विटर पर बताया कि वह और उनकी पत्नी ओझा घर में ही पृथक-वास में चले गए हैं जबकि उनके भाई को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।   उन्होंने कहा, "हम वायरस से मजबूती से लड़ रहे हैं।"   एक मित्र के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रतीक ने भाजपा नेता किरीट सोमैया का समय पर सहायता करने के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह उनकी मदद के आभारी हैं।   सोमैया ने कहा कि वह डॉक्टरों के संपर्क में हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि पुनीत "ठीक हो जाएगा।"   प्रतीक, फिल्मकार हंसल मेहता की सीरीज "स्कैम 1992" में दिखेंगे।   महाराष्ट्र में शनिवार तक, कोरोना वायरस के तीन लाख स...

कोरोना के उपचार में प्रभावी पांच अहम दवाएं बनाने में ईरान कामयाब

Image
राष्ट्रपति रूहानी ने बताया है कि देश के स्वास्थ मंत्रालय और नाॅलेज बेस्ड कंपनियां, कोरोना के उपचार में प्रभावी पांच दवाएं बनाने में सफल हो गई हैं। डाॅक्टर हसन रूहानी ने शनिवार को कोरोना की रोकथाम की राष्ट्रीय समिति की बैठक में कहा कि कोरोना के उपचार में प्रभावी दवाओं के संबंध में देश में बड़े अच्छे काम हुए हैं और अगले हफ़्तों में एक दवा बाज़ार में पेश कर दी जाएगी। उन्होंने इसी तरह ईरान में कोरोना की वैक्सीन बनाए जाने की कोशिशों की तरफ़ इशारा करते हुए आशा जताई कि इस मामले में भी वैज्ञानिकों ने अच्छी उपलब्धियां हासिल की हैं। ईरान के राष्ट्रपति डाॅक्टर हसन रूहानी ने एक बार फिर देश के मेडिकल विभाग की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के मोर्चे पर काम करने वाले लोगों की रक्षा, उनकी भावनाओं को बाक़ी रखना और उन्हें शांति प्रदान करना ज़रूरी है। ज्ञात रहे कि अंतिम आंकड़ों के अनुसार ईरान में कोरोना के मरीज़ों की कुल संख्या लगभग 2 लाख 70 तक पहुंच गई है जिनमें से 2 लाख 32 हज़ार से ज़्यादा का सफल उपचार किया जा चुका है।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

Image
श्रीनगर, 18 जुलाई । जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को तीन आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के अम्शीपोरा में आतंकवादियों की मौजदूगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने उस इलाके को घेर लिया और वहां तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई और यह पता लगाया जाना भी बाकी है कि उनका संबंध किस आतंकवादी समूह से था। अधिकारी ने बताया कि इलाके में अभियान जारी है। इससे पहले, जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक स्वयंभू शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकवादी शुक्रवार को मारे गए थे।

तिरुपति बालाजी में कोरोना :मंदिर स्टॉफ में 140 कोरोना पॉजिटिव, 14 पुजारी भी चपेट में, ट्रस्ट पर मंदिर को फिर से बंद करने का दबाव लेकिन फिलहाल दर्शन होंगे

Image
सुरक्षा के तमाम इंतजामों के बावजूद आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अभी तक ट्रस्ट के 100 से ज्यादा कर्मचारी इसकी चपेट में आ चुके हैं। 14 अर्चकों (पुजारियों) को मिलाकर लगभग 140 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। ऐसे में मंदिर पर कर्मचारी संगठन और राजनीतिक दलों का दबाव है कि मंदिर में दर्शन फिलहाल कुछ दिनों के लिए रोक दिए जाएं। इधर, मंदिर ट्रस्ट अभी दर्शन रोककर मंदिर फिर से बंद करने के मूड में नहीं है। 8 जून को अनलॉक 1 के तहत मंदिर खोला गया था। 11 जून से आम लोगों के लिए दर्शन शुरू कर दिए गए थे। लेकिन, 13 जून से ही मंदिर के स्टॉफ में कोरोना फैलना शुरू हो गया था। तिरुपति शहर के 36 इलाके कंटेंटमेंट थे। 6 हजार से शुरू हुई श्रद्धालुओं की संख्या 15 हजार तक भी गई लेकिन मंदिर में कोरोना के असर को देखते हुए यहां भीड़ कम हो रही है। अभी फिलहाल 8 से 9 हजार श्रद्धालु रोज दर्शन कर रहे हैं।   मंदिर के लगभग 125 कर्मचारी और 14 पुजारियों के पॉजिटिव आ जाने के बाद से फिर मंदिर को बंद करने की मांग उठ रही है। गुरुवार को कर्मचारी संगठनों ने भी ट्रस्ट से मांग की है कि मंदिर क...

लोकभवन के सामने मां -बेटी आत्मदाह के प्रयास मामले की जांच हो: मायावती

Image
लखनऊ,18 जुलाई! बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने मां-बेटी द्वारा आत्मदाह करने का प्रयास करने को दुखद बताया है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि इस गंभीर आपराधिक मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंन कहा है कि राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए अगर मां-बेटी को ऐसा करने के लिए उकसाया गया है तो यह गंभीर आपराधिक मामला है, जिसकी सही जांच कराकर दोषी को सख्त सजा दी जानी चाहिए। मायावती ने दल-बदल कानून पर राजस्थान के मुख्यमंत्री पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बसपा के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया।   राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके एक और गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है। इस प्रकार राजस्थान में लगातार जारी राजनीतिक गतिरोध, आपसी उठा-पठक व सरकारी अस्थिरता के हालात का वहां के राज्यपाल को प्रभावी संज्ञान लेकर राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दुर्दशा न हो। 

राजनाथ सिंह ने अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन किए

Image
श्रीनगर, 18 जुलाई! रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन किए और वहां पूजा अर्चना की। सिंह ने मंदिर परिसर में करीब एक घंटा बिताया। अमरनाथ गुफा को हिंदू धर्म के पवित्रतम धर्म स्थलों में से एक माना जाता है और हर साल हजारों श्रद्धालु यहां तीर्थयात्रा पर आते हैं। उन्होंने जम्मू कश्मीर के दौरे के दूसरे दिन अमरनाथ गुफा के दर्शन किए। अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा हालात की समीक्षा की थी। उन्होंने सशस्त्र बलों से पाकिस्तान के किसी भी गलत कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कहा। उच्च स्तरीय बैठक में रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों से पाकिस्तान के साथ लगती नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भी कहा।

जौनपुर: मनबढ़ दबंगों ने असिस्टेंट कमिश्नर की कर दी पिटाई

जौनपुर। नगर के नईगंज में गुरूवार की शाम को मनबढ़ों दबंगों ने गाड़ी ले जाने के लेकर विवाद में असिस्टेंट कमिश्नर को जमकर पीट दिया। जिसके बाद दबंग मौके से फरार हो गए हैं। असिस्टेंट कमिश्नर की तहरीर पर फिलहाल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सेल्स टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर विपिन सोनकर का आरोप है कि वह अपनी गाड़ी से जा रहे थे। तभी रास्ते में कुछ लोग ट्रक खड़ा कर जाम लगाए थे। जब ट्रक हटाने को कहा गया तो चार लोग मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्हें और उनके चपरासी को पीट दिया गया। मारपीट के बाद दबंग फरार हो गए। असिस्टेंट कमिश्नर की तहरीर पर फिलहाल नगर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज ली है।      सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर से मारपीट का मामला सामने आया है। चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।       सूत्रों से मिली बड़ी खबर मारपीट के मामले में सूत्रों से बड़ी खबर मिली है बताया जाता है कि सिकरारा ब्लाक प्रमुख समर नाथ यादव के बेटे ने ही असिस्टेंट क...

पहले बस चलाई, अब कह रहे इतनी दूर कैसे आए राम

Image
Ayodhaya-  कुर्सी के लिए दुनिया के आराध्य भगवान राम के अस्तित्व में बदलाव की नाकाम कोशिश करने वाले नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के रुख को अयोध्या से ही कड़ा जवाब मिला है। उन तमाम असंख्य पौराणिक और आधुनिक जमाने में दुनिया के सबसे बड़ी लोकतंत्र की सर्वोच्च अदालत के उदाहरण गिनाकर। यह बताकर कि निश्चित रूप से भगवान राम हमारे क्षितिज के सर्वाधिक चमकदार सितारे हैं, पर अयोध्या की अस्मिता मानवता के कई अन्य महनीय विभूतियों से सज्जित है। यही वजह है, आत्म प्रशंसा नहीं बल्कि ओली की हिमाकत को दुनिया कड़ा जवाब दे रही है। सोेशल मीडिया से लेकर जमीन तक पर उनके अज्ञान की जमकर भर्त्सना हो रही है। जानें अयोध्या को जानकारों के मुताबिक, अयोध्या कोई आज का शहर नहीं है। इतिहास नहीं बल्कि पौराणिक कथन की जीती जागगती धर्मनगरी है। ग्रंथों के वर्णन में जाएं तो इसकी स्थापना भगवान विष्णु ने अपने चक्र पर की और उसके बाद यशस्वी सूर्यवंशीय नरेशों की देख-रेख में निरंतर श्रीवृद्धि करती गई। मनु, इक्ष्वाकु, रघु, दधीचि, दिलीप, दशरथ जैसे परम प्रतापी नरेशों से सेवित-संरक्षित अयोध्या की गणना देवों की पुरी की रूप में होत...

फीस को लेकर स्कूलों के बाहर शुरू हुए उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन

Image
KANPUR - उत्तर प्रदेश अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा निडर ने आज सेंट अलोयसियस स्कूल कैंट कानपुर में सैकड़ों अभिभावकों के साथ स्कूल का घेराव करते हुए ' नो स्कूल नो फीस' एवं 'गूंगे बाहर चीख रहे हैं, बहरे अंदर बैठे हैं', के नारों के साथ जबरदस्त प्रदर्शन किया।  जिससे घबराकर उक्त स्कूल के प्रधानाचार्य ने अभिभावकों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए मिलने से इनकार कर दिया।  अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा निडर द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के चलते सरकार के आदेशानुसार हम लोग अपने घरों में बैठ गए।जिससे हम मध्यम वर्गीय परिवारों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो गई।  हम लोग अब पैसे कहां से लाकर स्कूल की फीस भरे। यदि सरकार हम लोगों की बात नहीं मानती है तो क्या हम लोग अपने घरों के गहने ,बर्तन लाकर स्कूल की फीस भरें। सरकार जैसे पूंजीपतियों का कर्ज माफ करती है उसी प्रकार से सरकार को इन स्कूल के अध्यापकों को वेतन अपने प्रधानमंत्री केयर फंड से देना चाहिए। Report @ Parbhat Trivedi 

नेपाल के पीएम ओली का बयान- नेपाल में जन्मे थे भगवान राम, असली अयोध्या नेपाल में है

Image
नई दिल्ली: नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli ) ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है. पीएम ओली ने कहा कि भगवान राम (Bhagwan Ram) का जन्म भारत में नहीं, बल्कि नेपाल में हुआ था. इसलिए भगवान राम भारतीय नहीं, बल्कि नेपाली हैं इतना ही नहीं पीएम केपी शर्मा ओली ने यहाँ तक कहा है कि भारत में जो अयोध्या है, वह नकली है. जबकि नेपाल में असली अयोध्या (Ayodhya) है. पीएम ओली ने दावा किया है कि असली अयोध्या नेपाल के बीरगंज इलाके के पास एक गाँव में भगवान राम का जन्म हुआ था. पीएम ओली के इस दावे और बयान से विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. भारत में इस बयान पर लोग कड़ी आपत्ति जता रहे हैं, जबकि नेपाल में भी कई पार्टी के नेताओं ने इस बयान पर आपत्ति जताई है. विपक्षी पार्टी के नेताओं का कहना है कि पीएम ओली को आधारहीन बयान नहीं देना चाहिए. बता दें कि पिछले कुछ समय से भारत के नेपाल से रिश्ते ऐतिहासिक रूप से खराब चल रहे हैं. सीमा विवाद में नेपाल भारत से टकराव की स्थिति में है.

यूपी: कैबिनेट मंत्री की गली के सभी घरों को रंगवा दिया भगवा रंग में, दर्ज हुए दो मुकदमे

Image
Kalpanik photo प्रयागराज, 13जुलाई । यूपी के प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बहादुरगंज स्थित आवास की गली आजकल भगवा रंग से रंगी जा रही है लेकिन अब इसको लेकर विवाद हो गया है और बहादुरगंज के एक रिटायर पशु चिकित्सक ने पोताई करने वालों पर जबरन घर को रंगने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में एफआईआर कराई है। वहीं बहादुरगंज के ही अन्य व्यक्ति ने भी मंत्री के रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।  बहादुरगंज निवासी डॉ जीवन चंद्र सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक हैं। उन्होंने कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। डॉक्टर की दी तहरीर में आरोप है कि अभिलाषा गुप्ता और नंद गोपाल नंदी के बुलाने पर रंग पोतने वाले आए थे। उनके घर को भ्रगवा रंग से रंगने की कोशिश की तो उन्होंने मना कर दिया था। 12 जुलाई को फिर कुछ लोग पहुंचे और उनके घर को गेरुआ रंग से पोत दिया। विरोध करने पर उन्हें मारा-पीटा और उनकी पत्नी सुनीता श्रीवास्तव से भी बदसलूकी की।    वहीं दूसरी ओर बहादुरगंज निवासी रविंद्र गुप्ता ने कमल कुमार केसरवानी उर्फ लाला और अज्ञात के खिलाफ कोतवाली मुकदमा दर्ज क...

बकरीद को लेकर डीएम से मिले मुस्लिम रहनुमा

Image
Gonda - अगस्त महीने के एक, दो व तीन तारीख को पढ़ने वाले ईद - उल- अजहा यानी बकरीद को लेकर जमीअत उलमा - ए - हिन्द के जिलाध्यक्ष मुफ्ती निआमत उललाह की अगुवाई में शहर के मुस्लिम रहनुमा जिलाधिकारी डा नितिन बंसल से मुलाकात की। उन्होंने डीएम से बकरीद को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कि चूंकि बकरीद में जानवरों की कुर्बानी दी जाती है और जानवर दूर दराज के देहात क्षेत्रों से लाए जाते हैं इसलिए मुस्लिम रहनुमाओं ने जानवरों के खरीद दारी करने और शहर तक जानवरों को लाने वालों के लिए सुरक्षा का मसला भी डीएम के सामने रखा। लाकडाउन के चलते सोसल डिसटंसिंग, कुरबानगाह के साफ सफाई व सेनेटाइजेशन की भी बात की गयी। मदरसा फुरकानिया के मोहतमिम मौलाना अजीम उल्लाह, मुफ्ती अमानत उल्लाह, मौलाना इनायत उल्लाह, खुर्शीद अन्वर एडवोकेट, मुश्फिक अहमद, डा महमूद आलम, शेख शम्स, राशिद रहे।

टिड्डियों के दस्तक से किसान परेशान

Image
Gonda - टिड्डियों के दस्तक से सोमवार को क्षेत्र के किसान परेशान होगये। करोडों की संख्या में टिड्डियों का दल फसलों पर टूट पड़ा। खेतों में लगे गन्ना, मक्का, धान की फसल को कुछ ही समय में टिड्डी चट कर गये। पराग डेयरी, खिराभा, उम्मेद जोत, पूरेतिवारी, सरायजरगर, खोरहंसा, चिशतीपुर के किसानों ने बताया कि सोमवार सुबह से ही टिड्डियों के दल ने फसलों पर हमला बोल दिया। किसान तता तिवारी, महफूज काजी, शिवप्रसाद सिंह, रफीक, रोहित शर्मा ने बताया कि उन्हें फसलों से भगाने के लिए टीन का डिब्बा, ताली व थाली बजाई गयी पर उनपर कोई असर नहीं पडरहा था। टिड्डियों ने खेत के जिस फसल पर अपना कब्जा जमाया उस खेत के फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। फसलों की पत्तियां, फूल व फल को पूरी तरह नष्ट करके छोड़ा। किसी किसी पेड़ की पत्तियों पर भी टिड्डियों ने प्रहार किया। हर वर्ष किसी न किसी प्राकृतिक आपदा - असमय बारिश, ओले, सूखा, बाढ़ से परेशान फसलों के लिए नुकसान उठाने वाला किसान इस वर्ष टिड्डियों से परेशान होगया है।

ईरान और भारत ने रेल और सड़कों की योजना के विस्तार पर बल दिया

Image
ईरान के व्यापाार विकास संगठन के प्रमुख और तेहरान में भारत के राजदूत ने दोनों देशों के बीच रेल और सड़कों की योजनाओं के विस्तार, क्षेत्रीय सहयोग में विस्तार तथा व्यापार को आसान बनाने के लिए वार्ताओं का क्रम जारी रखने पर बल दिया। ईरान के व्यापाार विकास संगठन के प्रमुख हमीद ज़ादबूम और तेहरान में भारत के राजदूत गड्डम धर्मेंद ने शनिवार को नये क्षेत्रों में संबंधों में विस्तार, अफ़ग़ानिस्तान और उज़्बेकिस्तान जैसे देशों की सम्मलिति से क्षेत्रीय सहयोग में विस्तार, संयुक्त व्यापार कमेटी की बैठक के आयोजन, ईरान और भारत के बीच वाणिज्य कक्ष के संबंधों में मज़बूती तथा दोनों देशों के बीच व्यापारिक वस्तुओं में विविधिता प्रदान करने के विषय पर विचार विमर्श किया।   इस बैठक में इसी प्रकार दोनों देशों के बीच व्यापार के रास्तों को सरल बनाने तथा संयुक्त व्यापार कमेटी की चौथी बैठक के आयोजन के विषय पर ही चर्चा की गयी और तय यह पाया कि जितनी जल्दी हो सके दोनों देशों के बीच व्यापार को सरल बनाने के लिए वार्ता होगी । कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के ख़तरे को देखते हुए यह बैठक वीडियो कांफ़्रेंस द्वारा होगी। ...

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव, नानावटी अस्पताल में भर्ती

Image
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्‍वीट कर दी। अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। खबरों के अनुसार अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खबरों के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन की कोरोनावायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक हल्के बुखार के बाद अमिताभ बच्चन का रैपिड एंटीजन रैपिड टेस्ट हुआ था। अमिताभ बच्चन की तबीयत ठीक है। खबरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव तो हैं लेकिन उनमें जो लक्षण पाए गए हैं वे एसिम्पटोमेटिक हैं। अमिताभ और अभिषेक का दूसरा टेस्ट किया गया है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्‍वीट में लिखा- उनका कोरोना टेस्ट किया गया है। उनके परिवार और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट हुआ है। रिजल्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। उन्होंने ट्‍वीट में कहा है कि पिछले 10 दिनों से जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करवा लें। खबरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन में कोरोनावायरस के हल्के लक्षण पाए गए हैं। अमिताभ बच्चन के 3 नौकर और ड्रायवर का भी ...

विकास दुबे एनकाउंटर जांच के लिए आयोग गठित, रिटायर जज शशि कांत अग्रवाल होंगे अध्यक्ष

Image
लखनऊ, 12 जुलाई । उत्तर प्रदेश सरकार ने गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों द्वारा अंजाम दिए गए बिकरू कांड और उसके बाद विकास दुबे समेत उसके अन्य साथियों के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने की घटना की जांच के लिए एकल जांच आयोग का गठन किया है। सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति शशि कांत अग्रवाल इस आयोग के अध्यक्ष होंगे। आयोग का मुख्यालय कानपुर में होगा और इसका कार्यकाल फिलहाल दो महीने तय किया गया है।  इस संबंध में अधिसूचना रविवार को जारी कर दी गई। अधिसूचना में कहा गया है कि बिकरू गांव की घटना और उसके बाद 3 जुलाई से 10 जुलाई की अवधि के दौरान इस प्रकरण से संबंधित विभिन्न स्थानों पर पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ एक लोक महत्व का विषय है। इस कारण इस संबंध में जांच करना आवश्यक है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आयोग विकास दुबे तथा उसके सहयोगियों के द्वारा गत 2/3 जुलाई की रात्रि बिकरू गांव में अंजाम दी गई उस घटना की गहनता से जांच करेगा, जिसमें सीओ आठ पुलिसकर्मियों की हत्या हुई थी तथा छह अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए थे। आयोग गत 10 जुलाई को पुलिस एवं विकास दुबे के बीच हुई मुठभेड़ की भी गहनतापूर्...

लाकडाउन में सतर्क रही पुलिस, किया वाहन चेकिंग

Image
Gonda - प्रदेश सरकार व जिले के पुलिस अधीक्षक के लाकडाउन के पालन कराने के सख्त निर्देश के कारण जिले की पुलिस रविवार को लाकडाउन के दूसरे दिन भी सख्ती से पेश आई। हर चौक चौराहे पर पुलिस हर आने जाने वालो छोटे बड़े वाहन की चेकिंग की गयी। मास्क व हेलमेट न पहनने वाले राहगीरों पर पुलिस सख्त रही। वाहनों का ई चालान व जुर्माना काटा गया। कोतवाली नगर के सद्भावना चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा, ने हमराही आरक्षी सचिन मौर्या, लंकेश वर्मा, नरेन्द्र सिंह, सत्यजीत कुमार रहे।

पुलिस ने वसूला जुर्माना

Image
Gonda - स्थानीय पुलिस ने लाकडाउन का पालन कराने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बिना हेलमेट, बिना मास्क लगाये लोगों से जुर्माना वसूला गया। चौकी प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 12 वाहन से आठ हजार रुपये ई चालान काटा गया।बिना मास्क लगाये पांच व्यक्तियों से 500 रुपये, दो पहिया वाहन पर बैठे बिना हेलमेट, बिना मास्क लगाये लोगों से व बाइक पर पीछे बैठे बिना मास्क लगाये व्यक्तियों से 2250 रुपये जुर्माना वसूला गया। चौकी प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह, रोहित मौर्या, नागेन्द्र यादव, सतेन्दर यादव, चन्द्रशेखर सरोज रहे।

लखनऊ मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी की चेतावनी

Image
कल प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी! इलाहाबाद, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, संतकबीरनगर, गोंडा, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, कौशांबी, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर में भारी बारिश की चेतावनी! Visit us : nextmedia.page  

यूपी में कोरोना के रिकॉर्ड 1403 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 35 हजार के पार

Image
लखनऊ,11 जुलाई । उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से रोजाना कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक हजार से ज्यादा दर्ज हो रहे हैं। शनिवार को भी यह सिलसिला बरकरार रहा। प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 1403 नए मामले शनिवार को सामने आए। इससे पहले शुक्रवार यानी 10 जुलाई को सबसे ज्यादा 1347 नए मामले सामने आए थे। राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 1403 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 35 हजार 92 हो गई है। इनमें से 22 हजार 689 मरीज इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 11 हजार 490 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या प्रदेश में अब 913 हो गई है।

शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने किया गश्त

Image
Gonda - शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाल देहात व स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में गश्त किया। अगुवाई कोतवाल देहात राकेश सिंह खुद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को एहसास होना चाहिए कि पुलिस व कानून अपना काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखना उनका पहला काम है। उन्होंने लोगों से इस काम के लिए सहयोग की अपील की। पुलिस ने सरायजरगर, खोरहंसा बाजार, जमुनियाबाग बाजार, चिशतीपुर, रामनगर चौराहा तक भ्रमण किया। चौकी प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह, राहुल यादव, रोहित मौर्या, बब्बन रहे ।

विकास दुबे एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, कहा- यह कार पलटी नहीं...

लखनऊ,10 जुलाई । कानपुर पुलिस मुठभेड़ के मुख्य आरोपी और कुख्यात अपराधी विकास दुबे के शुक्रवार को मारे जाने के बाद समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि यह कार पलटी नही है, राज खुलने से, सरकार पलटने से बचायी गयी है। यादव ने ट्वीट कर कहा कि दरअसल यह कार नही पलटी है, राज खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है। कुख्यात अपराधी दुबे पर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप था और उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था। दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया। गाड़ी पलटने से एक पुलिस निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मी भी घायल हुये है, जिसमें एक हालत गंभीर है ।

इस्राईल और अमरीका की बढ़ी मुसीबतें, अब ईरान, सीरिया का एयर डिफ़ेंस सिस्टम मज़बूत करेगा, परिंदा पर भी नहीं मार सकता

Image
ईरान और सीरिया के बीच सैन्य, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं। सीरिया के रक्षामंत्री अली अय्यूब और ईरान के चीफ़ आफ़ आर्मी स्टाफ़ जनरल मुहम्मद बाक़ेरी के बीच रक्षा और सैन्य क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इस रिपोर्ट के आधार पर यह समझौता सशस्त्र सेनाओं के बीच गतिविधियों और रक्षा सहयोग को जारी रखने पर बल देता है। इसी तरह दोनों पक्षों ने सीरिया की स्थिति, ग़ैर क़ानूनी तरीक़ों से घुसपैठ करने वाले विदेशी सैनिकों के निष्कासन की आवश्यकता पर भी चर्चा की।   इस अवसर पर सीरिया के रक्षामंत्री अली अय्यूब ने कहा कि अगर अमरीकी सरकार, ईरान, सीरिया और प्रतिरोध के मोर्चे को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकती तो वह इस काम के लिए एक क्षण भी न गंवाती। उनका कहना था कि यद्यपि डटे रहने की क़ीमत ज़्यादा चुकानी पड़ रही है किन्तु यह घुटने टेकने से कम ही क़ीमत है।   उन्होंने क़ैसर नामक सीरिया के विरुद्ध अमरीकी प्रतिबंधकों के बारे में कहा कि क़ैसर क़ानून, सीरियाई नागरिकों से लड़ रहा है जो अपने बच्चों के खाने पीने और दवाओं को उपलब्ध कराने में प्रयास कर रहे हैं और इस क़ान...

हिज़्बुल्लाह महासचिव ने एक नई जंग का किया एलान, इस बार का युद्ध हर बार से बिल्कुल अलग होगा

Image
प्रतिरोध के प्रतीक सैयद नसरुल्लाह ने अर्थव्यवस्था को मैदाने जेहाद और नया मोर्चा बताते हुए लेबनान में कृषि और उद्योग के क्षेत्र में जेहाद का एलान कर दिया है ... कृषि और उद्योग क्षेत्र जनता के लिए ऑक्सिजन और पानी की तरह, हमे अपने आपको बदलना होगा और उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करें। हम आज यह एलान करते हैं कि सब कृषि और उद्योग के क्षेत्र में उतरें, हमने हिज़्बुल्लाह में इस निर्णय को ले लिया है कि पूरी ताक़त के साथ इस मैदाने जंग में उतरने के लिए तैयार हैं।

उत्तर प्रदेश में कल रात से फिर लॉकडाउन, तीन दिन सब कुछ रहेगा बंद

Image
Lucknow - उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। आज रात 10 बजे से लेकर 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक राज्य में लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सामान की दुकानें और अस्पताल ही खुले रहेंगे। बाकी की सभी चीजों पर पाबंदी रहेगी। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। Photo by next media  उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और संचारी रोगों (इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू और कालाजार) के संक्रमण को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। आदेश के मुताबिक, इस दौरान प्रदेश में समस्त कार्यालय, शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वहीं आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तिओं, कोरोना वॉरियर, स्वच्छताकर्मी व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। रेलवे का आवागमन भी पूर्व की तरह ही जारी रहेगा। वहीं रेल से आने-जाने वाले व्यक्तियों के लिए बस की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। ढाबे और पेट्रोल पंप खुल...

यूपी में कोरोना वायरस के 1196 नए मामले, कुल संख्या 31 हजार के पार, अबतक 845 की मौत

Image
लखनऊ, 08 जुलाई । यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या अब 31 हजार को पार कर गई है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 1196 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 31 हजार 156 पर जा पहुंची है। राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि 31 हजार 156 में से 20 हजार 331 लोग इलाज के पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 9980 सक्रिय मामले हैं, जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना के कारण अभी तक कुल 845 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने के लिए गतिविधियां तेज

Image
लखनऊ: कानपुर के चौबेपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मामला पूरे देश में चर्चा विषय बना हुआ है. हत्या का आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस हर संभावना को टटोलने की कोशिश कर रही है ताकि विकास दुबे के बारे में सुराग मिल सके. इस बीच, औरैया जिले में एक लावारिस फोर्ड इको स्पोर्ट कार मिलने से सनसनी है. बताया जा रहा है कि यह गाड़ी किसी अमित दुबे के नाम पर रजिस्टर्ड है. इसकी जांच हो रही है कि कहीं यह कार विकास दुबे के भागने में तो नहीं इस्तेमाल हुई है?  औरैया ज़िले के दिबियापुर इलाके में लेखन गेस्ट हाउस के पास यह कार वह से गुज़र रही पुलिस की एक PRV वैन को दिखी. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर UP 32 GL 9252 लखनऊ का है. कार के आगे नंबर प्लेट पर "संघ परिवार" लिखा है और पीछे शीशे पर "अध्यक्ष भारतीय हिन्दू संगठन" लिखा हुआ है. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.  बता दें कि पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने के लिए गतिविधियां तेज कर दी हैं. पुलिस की दो दर्जन से ज्यादा टीमें विकास दुब...