मुरादाबाद में पीटीसी के 52 पुलिस कर्मी समेत 116 पॉजिटिव
मुरादाबाद,29 जुलाई। यूपी के मुरादाबाद में पुलिस ट्रेनिंग कालेज (पीटीसी) से दूसरे दिन भी 52 पुलिस कर्मी समेत कुल 116 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 79 संक्रमित रैपिड एंटीजन टेस्टिंग और 37 पॉजिटिव ग्रेटर नोएडा स्थित जीआईएमएस लैब से आए हैं। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1570 पहुंच गई है। मुरादाबाद संक्रमण के लिहाज से प्रदेश के अति संवेदनशील जिलों में है। पॉजिटिव के फर्स्ट और सेकेंड कांट्रेक्ट के अलावा सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी और गले में खराश से पीड़ित लोगों के आरटीपीसीआर के अलावा रैपिड एंटीजन सैंपल कराए जा रहे हैं। मंगलवार को जिले भर में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई और 1039 लोगों के सैंपल हुए। इनमें 79 पॉजिटिव मिले हैं। सीएमओ डा. एमसी गर्ग ने बताया कि पीटीसी में दूसरे दिन भी जोन प्रभारी डा. ऋचा लोचब के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 95 पुलिस कर्मियों के रैपिड टेस्ट किए। इनमें 52 पुलिस कर्मी पॉजिटिव आए हैं। पुलिस कर्मी प्रदेश के अलग-अलग जिलों के हैं और पीटीसी में ट्रेनिंग के लिए ...