यूपी में कोरोना वायरस के 1196 नए मामले, कुल संख्या 31 हजार के पार, अबतक 845 की मौत
लखनऊ, 08 जुलाई ।यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या अब 31 हजार को पार कर गई है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 1196 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 31 हजार 156 पर जा पहुंची है। राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 31 हजार 156 में से 20 हजार 331 लोग इलाज के पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 9980 सक्रिय मामले हैं, जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना के कारण अभी तक कुल 845 लोगों की मौत हो चुकी है।
Comments
Post a Comment