फीस को लेकर स्कूलों के बाहर शुरू हुए उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन
KANPUR - उत्तर प्रदेश अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा निडर ने आज सेंट अलोयसियस स्कूल कैंट कानपुर में सैकड़ों अभिभावकों के साथ स्कूल का घेराव करते हुए ' नो स्कूल नो फीस' एवं 'गूंगे बाहर चीख रहे हैं, बहरे अंदर बैठे हैं', के नारों के साथ जबरदस्त प्रदर्शन किया।
जिससे घबराकर उक्त स्कूल के प्रधानाचार्य ने अभिभावकों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए मिलने से इनकार कर दिया।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा निडर द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के चलते सरकार के आदेशानुसार हम लोग अपने घरों में बैठ गए।जिससे हम मध्यम वर्गीय परिवारों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो गई।
हम लोग अब पैसे कहां से लाकर स्कूल की फीस भरे। यदि सरकार हम लोगों की बात नहीं मानती है तो क्या हम लोग अपने घरों के गहने ,बर्तन लाकर स्कूल की फीस भरें। सरकार जैसे पूंजीपतियों का कर्ज माफ करती है उसी प्रकार से सरकार को इन स्कूल के अध्यापकों को वेतन अपने प्रधानमंत्री केयर फंड से देना चाहिए।
Report @ Parbhat Trivedi
Comments
Post a Comment