बकरीद को लेकर डीएम से मिले मुस्लिम रहनुमा


Gonda - अगस्त महीने के एक, दो व तीन तारीख को पढ़ने वाले ईद - उल- अजहा यानी बकरीद को लेकर जमीअत उलमा - ए - हिन्द के जिलाध्यक्ष मुफ्ती निआमत उललाह की अगुवाई में शहर के मुस्लिम रहनुमा जिलाधिकारी डा नितिन बंसल से मुलाकात की। उन्होंने डीएम से बकरीद को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कि चूंकि बकरीद में जानवरों की कुर्बानी दी जाती है और जानवर दूर दराज के देहात क्षेत्रों से लाए जाते हैं इसलिए मुस्लिम रहनुमाओं ने जानवरों के खरीद दारी करने और शहर तक जानवरों को लाने वालों के लिए सुरक्षा का मसला भी डीएम के सामने रखा। लाकडाउन के चलते सोसल डिसटंसिंग, कुरबानगाह के साफ सफाई व सेनेटाइजेशन की भी बात की गयी। मदरसा फुरकानिया के मोहतमिम मौलाना अजीम उल्लाह, मुफ्ती अमानत उल्लाह, मौलाना इनायत उल्लाह, खुर्शीद अन्वर एडवोकेट, मुश्फिक अहमद, डा महमूद आलम, शेख शम्स, राशिद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु