जुल्मी कब तक जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से जर्रा जर्रा गूंज रहा है फीस माफी के नारों से
KANPUR - फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट , उत्तर प्रदेश अभिभावक विचार मंच,दोस्त सेवा संस्थान, पेशेंट हेल्थ केयर सोसायटी, सनातन धर्म पेरेंट्स एसोसिएशन, कानपुर पेरेंट्स एसोसिएशन एवं स्वराज इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आज कैंडी फ्लॉस स्कूल पांडू नगर में हम अभिभावक गणों द्वारा हजारों अभिभावकों की उपस्थिति में जोरदार प्रदर्शन किया गया। फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि लाक डाउन होने की वजह से हम अभिभावकों का वर्क डाउन हो गया जिससे हम अभिभावकों को स्कूल एवं शासन प्रशासन द्वारा फीस के नाम पर कोई छूट नहीं दी जबकि यह स्कूल वाले नैतिकता व दूसरे को सहयोग करने की शिक्षा देते हैं मेरा मानना है कि शिक्षा एक सेवा है ना कि व्यापार है यदि स्कूल वाले शिक्षा को व्यापार समझते हैं तो जिस प्रकार से सभी व्यापार में वर्तमान समय में घाटा हो रहा है वह सही और यदि शिक्षा को सेवा समझते हैं तो वह हम अभिभावकों की 3 माह की पूर्ण फीस माफ करें एवं जिस प्रकार से राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा दूरस्थ शिक्षा का शिक्षण शुल्क लिया जाता है उसी प्रकार से शिक्षण शुल्क ले। प्रदर्शन में नो इनकम, नो फीस। नो स्कूल ,नो फीस ।गूंगे बाहर चीख रहे हैं,बहरे अंदर बैठे हैं ।शिक्षा है व्यापार नहीं यह लूट हमें स्वीकार नहीं के जोरदार नारे लगाए गए। प्रदर्शन मे मनीष शर्मा आजाद, लाला ठाकुर, विनीत कपूर बाबूलाल शारडा, रवि शुक्ला, मनजीत सिंह, अमित खन्ना नवीन अग्रवाल ,मनीष छुहारा, सौरभ त्रिपाठी, प्रभात त्रिवेदी, अमित शुक्ला, दीपू नागवंशी इत्यादि रहे!
Report @Parbhat Trivedi
Comments
Post a Comment