व्यापार साफ,वेतन हाफ फिर सरकार क्यो नही कर रही फीस माफ
Kanpur - लगातार हो रहे फीस माफी के प्रदर्शन कानपुर में लोगों ने मुख्यमंत्री से अपील की कि हमें अनुमति दी जाए किडनी और खून बेचकर फीस भरने के लिए।
जिसमे आज कानपुर शहर की कई संस्थाओं में फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट, उत्तर प्रदेश अभिभावक विचार मंच, पेशेंट हेल्थ केयर सोसायटी एवं दोस्त सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में संजय वन साकेत नगर में कानपुर के अभिभावक गणों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश मिश्रा द्वारा कहां गया की सरकार के निर्देशानुसार लॉक डाउन का पालन किया गया, परंतु लाक डाउन तो सफल ना रहा, वर्क डाउन जरूर हो गया। जिससे हम अभिभावक गणों ने निश्चित किया है कि यदि सरकार अनुमति देगी तो हम लोग किडनी, जेवरात व खून बेचकर अपने बच्चों की फीस भरेंगे। उनके द्वारा आगे कहा गया कि जिस प्रकार से राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की फीस होती है, उसी के अनुरूप हम अभिभावकों से संतुलित शिक्षण शुल्क लिया जाए। अभिभावक गणों द्वारा शिक्षा है व्यापार नहीं,यह लूट हमें स्वीकार नहीं।जुल्मी कब तक जुल्म करेगा, सत्ता के गलियारे से जर्रा जर्रा गूंज रहा है, फीस माफी के नारे से ।नो इनकम, नो फीस। नो स्कूल,नो फीस। योगी जी रहम करो, दिनेश शर्मा शर्म करो के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। धरने में प्रमुख रूप से मनीष शर्मा, विनीत कपूर, बाबू लाल शारडा, लाला ठाकुर, पवन तिवारी,सौरभ त्रिपाठी, मनजीत सिंह, नवीन अग्रवाल, अमित खन्ना, विकास जायसवाल, मनीष छुहारा इत्यादि।
Report @ Parbhat Trivedi
Comments
Post a Comment