जौनपुर: मनबढ़ दबंगों ने असिस्टेंट कमिश्नर की कर दी पिटाई
जौनपुर। नगर के नईगंज में गुरूवार की शाम को मनबढ़ों दबंगों ने गाड़ी ले जाने के लेकर विवाद में असिस्टेंट कमिश्नर को जमकर पीट दिया। जिसके बाद दबंग मौके से फरार हो गए हैं। असिस्टेंट कमिश्नर की तहरीर पर फिलहाल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सेल्स टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर विपिन सोनकर का आरोप है कि वह अपनी गाड़ी से जा रहे थे। तभी रास्ते में कुछ लोग ट्रक खड़ा कर जाम लगाए थे। जब ट्रक हटाने को कहा गया तो चार लोग मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्हें और उनके चपरासी को पीट दिया गया। मारपीट के बाद दबंग फरार हो गए। असिस्टेंट कमिश्नर की तहरीर पर फिलहाल नगर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज ली है।
सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर से मारपीट का मामला सामने आया है। चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सूत्रों से मिली बड़ी खबर मारपीट के मामले में सूत्रों से बड़ी खबर मिली है बताया जाता है कि सिकरारा ब्लाक प्रमुख समर नाथ यादव के बेटे ने ही असिस्टेंट कमिश्नर की पिटाई की है। मारपीट के बाद मौके फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Comments
Post a Comment