ईरान और भारत ने रेल और सड़कों की योजना के विस्तार पर बल दिया

ईरान के व्यापाार विकास संगठन के प्रमुख और तेहरान में भारत के राजदूत ने दोनों देशों के बीच रेल और सड़कों की योजनाओं के विस्तार, क्षेत्रीय सहयोग में विस्तार तथा व्यापार को आसान बनाने के लिए वार्ताओं का क्रम जारी रखने पर बल दिया।



ईरान के व्यापाार विकास संगठन के प्रमुख हमीद ज़ादबूम और तेहरान में भारत के राजदूत गड्डम धर्मेंद ने शनिवार को नये क्षेत्रों में संबंधों में विस्तार, अफ़ग़ानिस्तान और उज़्बेकिस्तान जैसे देशों की सम्मलिति से क्षेत्रीय सहयोग में विस्तार, संयुक्त व्यापार कमेटी की बैठक के आयोजन, ईरान और भारत के बीच वाणिज्य कक्ष के संबंधों में मज़बूती तथा दोनों देशों के बीच व्यापारिक वस्तुओं में विविधिता प्रदान करने के विषय पर विचार विमर्श किया।


 


इस बैठक में इसी प्रकार दोनों देशों के बीच व्यापार के रास्तों को सरल बनाने तथा संयुक्त व्यापार कमेटी की चौथी बैठक के आयोजन के विषय पर ही चर्चा की गयी और तय यह पाया कि जितनी जल्दी हो सके दोनों देशों के बीच व्यापार को सरल बनाने के लिए वार्ता होगी । कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के ख़तरे को देखते हुए यह बैठक वीडियो कांफ़्रेंस द्वारा होगी। 


 


इस अवसर पर तेहरान में भारत के राजदूत ने ईरान और भारत के बीच संबंधों के 70 साल पूरे होने की ओर संकेत करते हुए कहा कि नई दिल्ली, तेहरान के साथ हर क्षेत्र में संबंधों में विस्तार का इच्छुक है।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु