जर्जर केविल के सहारे होरही सप्लाई
Gonda - बिजली विभाग का भी अजीबो गरीब हाल है। सौभाग्य योजना के तहत घर घर बिजली पहुंचाने के सरकारी फरमान पर लोगों को कनेक्शन तो देदिया गया पर 10 सालों पुराने जर्जर तार के सहारे ही नये उपभोगताओं को भी सप्लाई दी जारही है। पुराने उपभोगताओं की संख्या के आधार पर लगाये गये 250 केवी ट्रांसफार्मर से ही अब 500 उपभोगताओं को भी सप्लाई दी जारही है। नतीजा यह होता है कि सढे गले तार पिघल कर टूट जाते हैं।
उप केन्द्र खोरहसा के खिराभा फीडर के पूरेतिवारी गांव के500 बिजली उपभोगताओं को जर्जर केविल के सहारे सप्लाई दीजारही है। हर दिन तार टूट टूट कर रास्तों पर गिर जाते हैं। लोगों का कहना है कि 10 साल पहले के लगे बिजली तार गल चुके हैं। इनके बदलने की जरूरत है। गांव के पास लगे 250 केवी ट्रांसफार्मर से ही 500 घरों व तीन पावर कनेक्शन दिया गया है। ओवरलोड के चलते भी तार पिघलजाते है। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है। लोगों का कहना है कि उपभोगताओं की संख्या के हिसाब से एक या दो और ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है। अवर अभियंता रितेश कुमार वर्मा ने कहा कि तार बदलवाने का इसटीमेट भेजा गया है। ग्रामीण सोनू, गुड्डू, कौसर, राधे, नूर अली, असिफ, छोटकन प्रसाद, जुम्मन, राम अवतार, गोसाईं प्रसाद ने समस्या दूर कराने की मांग की है।
Comments
Post a Comment