नेपाल के पीएम ओली का बयान- नेपाल में जन्मे थे भगवान राम, असली अयोध्या नेपाल में है
नई दिल्ली: नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli ) ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है. पीएम ओली ने कहा कि भगवान राम (Bhagwan Ram) का जन्म भारत में नहीं, बल्कि नेपाल में हुआ था. इसलिए भगवान राम भारतीय नहीं, बल्कि नेपाली हैं
इतना ही नहीं पीएम केपी शर्मा ओली ने यहाँ तक कहा है कि भारत में जो अयोध्या है, वह नकली है. जबकि नेपाल में असली अयोध्या (Ayodhya) है. पीएम ओली ने दावा किया है कि असली अयोध्या नेपाल के बीरगंज इलाके के पास एक गाँव में भगवान राम का जन्म हुआ था.
पीएम ओली के इस दावे और बयान से विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. भारत में इस बयान पर लोग कड़ी आपत्ति जता रहे हैं, जबकि नेपाल में भी कई पार्टी के नेताओं ने इस बयान पर आपत्ति जताई है. विपक्षी पार्टी के नेताओं का कहना है कि पीएम ओली को आधारहीन बयान नहीं देना चाहिए.
बता दें कि पिछले कुछ समय से भारत के नेपाल से रिश्ते ऐतिहासिक रूप से खराब चल रहे हैं. सीमा विवाद में नेपाल भारत से टकराव की स्थिति में है.
Comments
Post a Comment