लोकभवन के सामने मां -बेटी आत्मदाह के प्रयास मामले की जांच हो: मायावती


लखनऊ,18 जुलाई! बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने मां-बेटी द्वारा आत्मदाह करने का प्रयास करने को दुखद बताया है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि इस गंभीर आपराधिक मामले की जांच होनी चाहिए।


उन्होंन कहा है कि राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए अगर मां-बेटी को ऐसा करने के लिए उकसाया गया है तो यह गंभीर आपराधिक मामला है, जिसकी सही जांच कराकर दोषी को सख्त सजा दी जानी चाहिए। मायावती ने दल-बदल कानून पर राजस्थान के मुख्यमंत्री पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बसपा के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया।


 


राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके एक और गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है। इस प्रकार राजस्थान में लगातार जारी राजनीतिक गतिरोध, आपसी उठा-पठक व सरकारी अस्थिरता के हालात का वहां के राज्यपाल को प्रभावी संज्ञान लेकर राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दुर्दशा न हो। 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु