कोरोना के लिए प्रभावी समझी जाने वाली एकमात्र दवा पर अमरीका ने किया क़ब्ज़ा, भारत सहित अन्य देशों को हो सकती है समस्या!
अमरीका ने कोरोना के लिए प्रभावी समझी जाने वाली दवा रेमडेसिवीर के पूरी दुनिया में मौजूद 90 प्रतिशत भाग को खरीद लिया है। स्पूतनिक न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार इस बात की जानकारी अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दी है।
अमरीकी राष्ट्रपति ने बताया है कि यह दवा बहुत अच्छा असर करती है और इसी लिए राष्ट्रपति भवन ने इस दवा के भंडार को नियंत्रण करना संभव बनाया है।
मीडियो रिपोर्टों के अनुसार अमरीका ने पूरी दुनिया में अगले तीन महीनों तक बनायी जाने वाली इस दवा को खरीद लिया है इस लिए निकट भविष्य में विश्व के दूसरे देश पर्याप्त मात्रा में यह दवा नहीं खरीद पाएंगे क्योंकि यह दवा उपलब्ध ही नहीं होगी।
अमरीका, जापान, दक्षिणी कोरिया, भारत, इस्राईल और ब्रिटेन में रेमडेसिवीर को कोरोना के इलाज के लिए सरकारी स्तर पर मान्यता दी गयी है। यह दवा वास्तव में हेपेटाइटिस सी के उपचार के लिए बनायी गयी थी।
इस से पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैज्ञानिक श्रीमती सोमैया स्वामीनाथन ने इस दवा को कोरोना के उपचार के लिए एकमात्र आशा बताया था। उन्होंने कहा था कि फिलहाल सिर्फ रेमडेसिवीर ही कोरोना के उपचार में प्रभावी साबित हुई है और इससे भरती होने वाले मरीज़ों की संख्या में कमी आयी है।
मई के महीने में अमरीका में वैज्ञानिकों ने यह साबित किया थ कि रेमडेसिवीर कोविड -19 के बीमारों के स्वस्थ होने की प्रक्रिया को तेज़ करती है। इस दवा की वजह से कोरोना से होने वाले मौत में भी कमी होती है।
Comments
Post a Comment