लाकडाउन में सतर्क रही पुलिस, किया वाहन चेकिंग


Gonda - प्रदेश सरकार व जिले के पुलिस अधीक्षक के लाकडाउन के पालन कराने के सख्त निर्देश के कारण जिले की पुलिस रविवार को लाकडाउन के दूसरे दिन भी सख्ती से पेश आई। हर चौक चौराहे पर पुलिस हर आने जाने वालो छोटे बड़े वाहन की चेकिंग की गयी। मास्क व हेलमेट न पहनने वाले राहगीरों पर पुलिस सख्त रही। वाहनों का ई चालान व जुर्माना काटा गया। कोतवाली नगर के सद्भावना चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा, ने हमराही आरक्षी सचिन मौर्या, लंकेश वर्मा, नरेन्द्र सिंह, सत्यजीत कुमार रहे।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु