चोरी का वाहन किया स्वामी के सुपुर्द
Gonda - कोतवाली नगर के सद्भावना चौकी को शुक्रवार को ड्रीम पैलेस के लावारिस हालत में एक मोटर साइकिल बरामद हुई थी। चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा ने बताया कि आनलाइन जानकारी प्राप्त की गई। फैजाबाद नई सब्जी मण्डी नाका बाईपास के निवासी बलराम प्रजापति पुत्र हरीराम प्रजापति के वाम वाहन रजिस्टर्ड थी। ई चालान के माध्यम से वाहन स्वामी को सूचना भेजी गई। शनिवार वाहन स्वामी अपना और अपने वाहन के सभी कागजात के साथ पेश हुआ। चौकी प्रभारी श्री ओझा ने बताया कि सभी कागजात की सत्यता व मिलान करने के बाद बाइक उसके स्वामी को सौंप दिया गया।चौकी प्रभारी राकेश ओझा, कांसटबिल सचिन मौर्या व नरेन्द्र कुमार रहे।
Comments
Post a Comment