शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने किया गश्त


Gonda - शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाल देहात व स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में गश्त किया। अगुवाई कोतवाल देहात राकेश सिंह खुद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को एहसास होना चाहिए कि पुलिस व कानून अपना काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखना उनका पहला काम है। उन्होंने लोगों से इस काम के लिए सहयोग की अपील की। पुलिस ने सरायजरगर, खोरहंसा बाजार, जमुनियाबाग बाजार, चिशतीपुर, रामनगर चौराहा तक भ्रमण किया। चौकी प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह, राहुल यादव, रोहित मौर्या, बब्बन रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु