अभिभावक नो स्कूल नो फीस के तहत लगातार कर रहे प्रदर्शन


उत्तर प्रदेश अभिभावक संघ, फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट ,पेशेंट हेल्थ केयर , दोस्त सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज एक प्रदर्शन शिक्षक पार्क नवीन मार्केट कानपुर में आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम पूर्व में निरस्त किया गया था परंतु उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए।


 


 अभिभावकों की मांग पर येन केन प्रकारेण उक्त कार्यक्रम को पुनः आयोजित किया गया। फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश मिश्रा द्वारा 


शिक्षा है व्यापार नहीं, यह लूट हमें स्वीकार नहीं।नो इनकम, नो फीस ।नो स्कूल ,नो फीस।गूंगे बाहर चीख रहे हैं ,बहरे अंदर बैठे हैं .एक दो तीन चार, शिक्षा माफिया से मिली सरकार. जुल्मी कब तक जुल्म करेगा, सत्ता के गलियारे से, जर्रा जर्रा गूंज रहा है फीस माफी के नारे से एवं शिक्षा माफिया मुर्दाबाद, दिनेश शर्मा होश में आओ एवं मुख्यमंत्री जाग जाओ के नारों के साथ शासन प्रशासन को आगाह किया। धरने में प्रमुख रूप से शामिल रहे। बाबूलाल शारडा, अमित शुक्ला अभिजीत गुप्ता प्रमोद यादव सुरेंद्र शुक्ला। कार्यक्रम को प्रमुख लोगों का आशीर्वाद प्राप्त रहा जिनके नाम मनीष शर्मा आजाद विनीत कपूर , अनिल गुप्ता,लाला ठाकुर ,विकास बाजपेई, मनजीत सिंह, अमित खन्ना,नितिन अग्रवाल, आशीष सिंह हय हय वंशी, शबाना जी, मनीष छुहारा, संतोष गुप्ता, देवजीत सान्याल, आलोक पारीख, जारा चौगुले, विकास जायसवाल, प्रभात पांडे, जुल्फिकार खान, परिधि गोयल, अजय द्विवेदी!


Report @ Parbhat Trivedi 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु