आनलाइन प्रशिक्षण को मेन्टर ने परखा
Gonda - मिशन प्रेरणा के अंतर्गत झंझरी ब्लाक में स्वामी विवेकानंद इण्टर कालेज में चल रहे आनलाइन प्रशिक्षण को डायट मेन्टर ज्ञान बहादुर व रीना राव ने आनलाइन प्रशिक्षण को परखा। शिक्षकों के उपस्थिति के बारे में बीईओ रामराज से जानकारी ली। प्रशिक्षण के उद्देश्य व महत्व के बारे में शिक्षकों को जानकारी दी।इस आनलाइन प्रशिक्षण के विषय वस्तु को तीन भागों में बांटा गया है।तीनों के अलग अलग प्रशिक्षक अपने विषय-वस्तु पर बारी बारी प्रशिक्षण देते हैं।
आधारशिला के प्रशिक्षण हेमन्त सिंह, ध्यानाकर्षण के मोहम्मद अनीस, शिक्षण संग्रह के संजीव मिश्र ने अपने निर्धारित समय पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। बीईओ झंझरी रामराज पूरे प्रशिक्षण में आनलाइन सबकी निगरानी करते रहे। एसआरजी कमलेश कुमार पांडेय प्रशिक्षण से बच्चों पर भविष्य में पड़ने वाले बेहतर प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने खेल खेल में गतिविधि के माध्यम से टीएलएम का प्रयोग कर बच्चों को सिखाये जाने पर जोर दिया। डायट प्राचार्य विनय मोहन वन के दिशानिर्देश पर जिले के सभी बीआरसी केन्द्रों पर होरहे आनलाइन प्रशिक्षण 14 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा को आकर्षक व गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए यह प्रशिक्षण बेहतर साबित होगा। सभी अध्यापक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक को इस प्रशिक्षण में भाग लेना है।
Comments
Post a Comment