टिड्डियों के दस्तक से किसान परेशान


Gonda - टिड्डियों के दस्तक से सोमवार को क्षेत्र के किसान परेशान होगये। करोडों की संख्या में टिड्डियों का दल फसलों पर टूट पड़ा। खेतों में लगे गन्ना, मक्का, धान की फसल को कुछ ही समय में टिड्डी चट कर गये। पराग डेयरी, खिराभा, उम्मेद जोत, पूरेतिवारी, सरायजरगर, खोरहंसा, चिशतीपुर के किसानों ने बताया कि सोमवार सुबह से ही टिड्डियों के दल ने फसलों पर हमला बोल दिया। किसान तता तिवारी, महफूज काजी, शिवप्रसाद सिंह, रफीक, रोहित शर्मा ने बताया कि उन्हें फसलों से भगाने के लिए टीन का डिब्बा, ताली व थाली बजाई गयी पर उनपर कोई असर नहीं पडरहा था। टिड्डियों ने खेत के जिस फसल पर अपना कब्जा जमाया उस खेत के फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। फसलों की पत्तियां, फूल व फल को पूरी तरह नष्ट करके छोड़ा। किसी किसी पेड़ की पत्तियों पर भी टिड्डियों ने प्रहार किया। हर वर्ष किसी न किसी प्राकृतिक आपदा - असमय बारिश, ओले, सूखा, बाढ़ से परेशान फसलों के लिए नुकसान उठाने वाला किसान इस वर्ष टिड्डियों से परेशान होगया है।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु