गन्दगी व जलभराव को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट से मिले मोहल्ले वासी


Gonda - मोहल्ले की गन्दगी, नालियों के चोक होने व सड़क पर गन्दा पानी बहने की समस्या को लेकर मोहल्ले वासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी से मिलकर समस्या के समाधान के लिए अपील की है।


शहर के सटा गिर्द गोण्डा खांन कालोनी अल्ताफ मेमोरियल इण्टर कालेज के पास कूड़े गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। नालियां पालीथीन से चोक होने के कारण गन्दा पानी नालियों से बाहर होकर सड़क पर बहता है। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि सफाई कर्मी यहां कभी भी नहीं आता है। सड़क पर बह रहे गन्दे पानी से होकर लोग आने जाने पर मजबूर हैं। लोगों ने कई बार जिम्मेदारों से इस समस्या के बारे में शिकायत भी दर्ज करायी पर कोई भी देखने तक नहीं आया। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरे बरसात के मौसम में सड़क पर ही गन्दा पानी भरा रहता है। अनसार अहमद, आसिफ, आरिफ, अतीकुर्रहमान, नसीमुल हसन, शेफातुल्ला, सैफ खां, मोहम्मद अकमल, इरसाद अहमद मोहम्मद तफज्जुल, सरफराज, मोहम्मद मोहसिन, सुल्तान खां रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु