अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव, नानावटी अस्पताल में भर्ती
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। खबरों के अनुसार अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खबरों के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन की कोरोनावायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक हल्के बुखार के बाद अमिताभ बच्चन का रैपिड एंटीजन रैपिड टेस्ट हुआ था। अमिताभ बच्चन की तबीयत ठीक है। खबरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव तो हैं लेकिन उनमें जो लक्षण पाए गए हैं वे एसिम्पटोमेटिक हैं। अमिताभ और अभिषेक का दूसरा टेस्ट किया गया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा- उनका कोरोना टेस्ट किया गया है। उनके परिवार और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट हुआ है। रिजल्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि पिछले 10 दिनों से जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करवा लें।
खबरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन में कोरोनावायरस के हल्के लक्षण पाए गए हैं। अमिताभ बच्चन के 3 नौकर और ड्रायवर का भी टेस्ट हुआ है।
Visit us : nextmedia.page
Email : nextmedianews@gmail.com
Mobile : 9648246823 9450343087
Comments
Post a Comment