Posts

Showing posts from June, 2020

शिक्षक नेताओं ने दिया बीईओ को ज्ञापन

Image
Gonda - पिछले वित्तीय वर्ष में परिषदीय स्कूल के बच्चों को निःशुल्क यूनीफार्म के वितरण बकाया धनराशि के भुगतान के लिए शिक्षक संगठन के नेताओं ने बीईओ दिनेश कुमार मौर्या को ज्ञापन सौंपा। ब्लाक अध्यक्ष इन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि ड्रेस वितरण का 24 प्रतिशत धनराशि अभी बकया है।बच्चों के यूनीफार्म के लिए कपड़ा देने वाले दुकानदार हर दिन शिक्षकों से बकाया धन राशि मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिना बकाया राशि के भुगतान के फिर नये स्तर के लिए कोई भी कपड़ा दुकानदार उधार कपड़ा देने के लिए तैयार नहीं है। कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, दुर्गा प्रसाद शर्मा, जगन्नाथ सिंह, घनश्याम सिंह, प्रहलाद पाण्डेय, हरिपाल सिंह, तिलकराम वर्मा, उपेन्द्र कुमार, सीपी सिंह रहे।

स्कूल द्वारा फीस के लिए बनाए जा रहे दबाव में अभिभावकों ने निकाला कैंडल मार्च

Image
KANPUR - बरसते पानी मे अभिवावको ने निकाला कैंडल मार्च सचान गैस्ट हाऊस लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा स्थल से अमर शहीद मेजर अविनाश भदौरिया प्रतिमा स्थल तक संतुलित फीस लिऐ जाने की सरकारी स्कूलों मे शिक्षा स्तर दिल्ली की तरह अग्रेजी माध्यम से किये जाने बीमारी संक्रमण बढने पर कक्षा आठ तक का सत्र शून्य किये जाने की मांग उत्तर प्रदेश अभिवावक संघ परिवार उत्तर प्रदेश अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा निडर द्वारा सरकार से मांग की गई कि ट्यूशन फीस या कुल्फीस का 50% जो भी फीस न्यूनतम हो वह अभिभावकों से ली जाए।तथा वर्तमान 3 माह की संपूर्ण फीस माफ की जाए। Report @ Parbhat Trivedi 

यूपी में कोरोना के 606 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार

Image
लखनऊ, 28जून! उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश में 606 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 22 हजार को पार कर गई है। रविवार को इस बात की जानकारी यूपी के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 606 नए प्रकरण सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 22 हजार 147 हो गई है। इसमें से 14 हजार 808 मरीज इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रसाद ने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट काफी अच्छी है और फिलहाल 66. 86 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोरोना के 6679 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि कोरोना की चपेट में आकर यूपी में अबतक कुल 660 लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के अध्यक्ष ने शासन से नियुक्त किया पी आर ओ

Image
लखनऊ, सोमवार । देश के जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बसाने के लिए जो पहल की है उसको अब मूर्ति रूप देने के लिए उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद् के अध्यक्ष का पी आर ओ गर्वित नारंग को नियुक्त किया है ताकि प्रदेश के कलाकारों की समस्याओं तथा फिल्म सिटी के विकास में निरंतर गति दी जा सकेे।  कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राजू श्रीवास्तव प्रदेश में कम रह पाते हैं उनके यहां पर उपस्थित न होने पर भी तथा उनके निर्देशों को पालन करते हुए प्रदेश के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने तथा कोरोना की महामारी के चलते प्रवासी मजदूरों को रोजगार शीघ्र मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देश पर कार्यों को मूर्त रूप दीया जाना हैै। प्रदेश में फिल्म विकास परिषद् का कार्यालय खुल रहा है ताकि इससे संबंधित समस्याओं का समाधान निश्चित समय में किया जा सके। राजू श्रीवास्तव पहले वह कलाकार है जिन्होंने उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद् के चेयरमैन पद का सदुपयोग कलाकारों के उत्थान तथा प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के लिए किया है उनका यह कदम बहुत ही सराहनीय है। गर्वित नारंग कानपुर के छ...

कायाकल्प की हकीकत जाना, किया पौधरोपण

Image
Gonda - खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने चंदापुर, बंधवा व अचलपुर न्याय पंचायत के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का भ्रमण कर विद्यालयों में चलरहे कायाकल्प कार्यों का जायजा लिया। बच्चों को वितरित किये जारहे खाद्यान के बारे में जानकारी ली। कायाकल्प योजना में ग्राम प्रधान क्या काम करवा रहे हैं इस पर ध्यान देने का निर्देश बीईओ ने शिक्षकों को दिया।उन्होंने कहा कि इस योजना में प्रस्तावित कार्यों को ग्राम प्रधान समय से पूरा करायें। उन्होंने शिक्षकों को खाद्यान वितरण में कोई सिथिलता न बरतने की सलाह दी है। श्रीमती सिंह ने इन न्याय पंचायतों के सभी विद्यालयों में घूम घूम कर पौधरोपण किया। अध्यापकों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से समझाया। बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय अचलपुर, लोनियनपुरवा, बंधवा, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर, कमपोजिट विद्यालय चंदापुर में नीम, पीपल, आम, सागौन, नीबू, कदम, शीशम, जामुन, तुलसी का पौधा लगाया। उन्होंने अध्यापकों से इन पौधों की बराबर देख रेख करने का निर्देश दिया है।

प्रिंसिपल ने किया छात्राओं का सम्मान

Image
Photo by next media  Gonda - शहर के अल्ताफ मेमोरियल इण्टर कालेज की प्रिंसिपल शाहीन बानों ने सोमवार को बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छाताओं को माला पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस कालेज की छाताएं 2019 की बोर्ड परीक्षा में पहली बार शामिल हुईं हैं। परीक्षा में बैठी सभी छात्राएं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण भी हुईं हैं। कालेज के प्रबंधक अब्दुल मुजीब, अध्यक्ष डा साबिर हुसैन, सेक्रेटरी आसिफ परवेज ने खुशी जताई है। तहमीना सिद्दीकी, निखत नूर, फौजिया अलवी, रेश्मा खातून, तबससुम, तनजीम आरा, शफक रहीं ।

दिल्ली के सिनेमाघर में गार्ड ने आत्महत्या की

Image
नयी दिल्ली, 28 जून। मध्य दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक सिनेमाघर के सुरक्षा गार्ड ने रविवार को थियेटर के स्विच रूम की छत से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान संजय कुमार (23) के रूप में हुई। वह उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला था। पुलिस ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि दरियागंज के आसफ अली रोड स्थित डिलाइट सिनेमाघर में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय भाटिया ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस को सिनेमाघर के स्विच रूम की छत से एक व्यक्ति लटकता हुआ मिला। उसकी पहचान सिनेमाघर में बतौर सुरक्षा गार्ड काम करने वाले संजय कुमार के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि शव पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं और उसे पोस्टमार्टम के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, कुमार की आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है और मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

काव्य गोष्ठी में याद किये गये माहिर गोण्डवी

Image
Gonda - समाजसेवी, पूर्व सभासद व शायर माहिर गोण्डवी की याद में शनिवार शाम सर सैय्यद गर्ल्स इण्टर कालेज में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिले भर के कवि व शायरों ने अपनी कविता पाठ के माध्यम से माहिर गोण्डवी को श्रध्दांजलि दी। पूर्व सभासद हाजी शोएबुद्दीन ने उनके जीवन के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक अच्छे अध्यापक के साथ साथ बब्बू मास्टर एक अच्छे खुश मिजाज इन्सान थे। उन्होंने पूरी जिन्दगी लोगों की खिदमत में लगा दिया। अजम गोण्डवी के संचालन में होरहे इस कार्यक्रम की शुरुआत कारी मासूम रजा के तिलावत - ए - कुरान से किया गया। डा मसजूद, अभिषेक श्रीवास्तव, महमूद अली, वासिफ खां, पवन कुमार, फिरोज नेता, मोहम्मद फारुक, मोहम्मद सिराज, नूर मोहम्मद, अवधेश कुमार रहे।

खाईं में गयी कार बाल बाल बचे सवार

Image
Gonda - अयोध्या गोडा हाईवे पर पाण्डेयपुर बाजार के पास अनियंत्रित होकर कार खाईं में चली गई। गनीमत रही कि कार में सवार दोनों लोग बाल बाल बचगये। रविवार की रात नानपारा बहराइच निवासी अंशू सिंह व सूरज सिंह फैजाबाद से रात के समय अपने घर नानपारा वापस जारहे थे। जब वे कार से कोतवाली देहात के खोरहसा चौकी के पाण्डेयपुर बाजार के पास पहुंचे। ड्राइवर अंशू से कार अनियंत्रित होकर खाईं में चली गयी। गनीमत रही कि दोनों लोगों को केवल मामूली चोट ही आयी। स्थानीय चौकी के एसआई बब्बन यादव, राहुल यादव, रोहित मौर्या रात गसत पर थे। उन्होंने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया। हेडकांसटविल बब्बन यादव ने बताया कि दोनों लोगों को मामूली चोट आयी थी इसलिए वे सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर चले गए हैं।  

अजीज प्रेमजी ने लगाई सुप्रीम कोर्ट में गुहार, जानें क्या है मामला

Image
विप्रो समूह के चेयरमैन अजीम प्रेमजी और उनकी पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने यह याचिका कर्नाटक की एक निचली अदालत द्वारा भयावह अपराधिक शिकायतों के आरोप में जारी किए गए सम्मन को रद्द करने के लिए कहा है. याचिका में कहा गया है का कर्नाटक की अदालत ने जिस मामले में याचिका दायर की है, उसपर हाईकोर्ट की हरी झंडी पहले ही मिल चुकी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हसम कंपनी में तीन कंपनी के मर्जर के खिलाफ चेन्नई की एक कंपनी ने अपराधिक मुकदमा दर्ज करा दिया है. प्रेमजी के वकील ने अखबार को बताया कि इसके पीछे प्रेमजी के पूर्व सहयोगी रहे सुभिक्षा सुब्रमण्यन का साथ है. वे कॉरपोरेट बदनामी और साजिश के तहत ऐसा कर रहे हैं. क्या है मामला- अजीम प्रेमजी और उनके सहयोगियों पर आरोप है कि तीन 45000 करोड़ की लागत वाली कंपनियों को एक ट्रस्ट में हस्तानांतरित कर दिया. वहीं प्रेमजी के वकील महेश अग्रवाल ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया आरबीआई को संज्ञान में लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट की हरी झंडी के बाद किया गया था. इसकी जानकारी सेबी को भी दी गई थी. इस मामले में पिछले दिनों कर्नाटक हाईकोर्ट ने प्र...

उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव का लखनऊ एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

Image
Lucknow /kanpur - राजू श्रीवास्तव (उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद) के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री का लखनऊ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत उनके प्रतिनिधि मंडल ने किया वह फ़िल्म सिटी के प्रोजेक्ट को लेकर बैठक के लिए लखनऊ आये जिसमे उन्होंने कार्यकर्ताओ से मुलाकात की और जल्द से जल्द फ़िल्म सिटी के प्रोजेक्ट को चालू होने का आश्वाशन दिया। जिसमें गर्वित नारंग, प्रभात नागेन्द्र त्रिवेदी, अजीत सक्सेना, फरीद अहमद, उस्मान खान आदि लोग उपस्थित रहे! Report @ Parbhat Trivedi 

LAC पर बढ़ रहीं चीनी विमानों की नापाक हरकतें, लद्दाख में भारत ने एयर डिफेंस मिसाइलों को किया तैनात

Image
नई दिल्ली, 27जून। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीन के लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर्स की बढ़ती गतिविधियों के बीच भारत ने अत्याधुनिक एयर डिफेंस मिसाइलों को पूर्वी लद्दाख में तैनात कर दिया है। यदि चीन के किसी विमान ने एलएसी को पार किया तो इन मिसाइलों के जरिए उन्हें हवा में ही ध्वस्त किया जा सकता है। सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया, ''सीमा पर मौजूदगी और ताकत को बढ़ाने के क्रम में भारतीय सेना और इंडियन एयरफोर्स ने एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात कर दिया है, ताकि पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (PLA) के लड़ाकू विमान या हेलीकॉप्टर्स यदि कोई दुस्साहस करते हैं तो उनको ध्वस्त किया जा सके।'' सूत्रों ने बताया कि भारत को जल्द ही एक मित्र देश से बेहद शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम मिलने जा रहा है, जिसे तैनात किया जा सकता है और इससे पूरे इलाके की रक्षा होगी। दुश्मन के किसी विमान को रोका जा सकता है।     सूत्रों ने बताया कि चीन के हेलीकॉप्टर्स LAC के बेहद करीब उड़ रहे हैं। मौजूदा तनाव वाले सभी स्थानों पर चीनी विमान उड़...

पांच शादी करना पति को पड़ा महंगा, पहली पत्नी ने बेरहमी से कराया कत्ल

Image
लखनऊ। एक शख्स को पांच शादी करना महंगा पड़ गया। पहली पत्नी ने उसकी मर्डर की प्लानिंग की और बेरहमी से उसका कत्ल करा दिया। मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के बड़ौली गांव है। जहां पुलिस ने एक शख्स की हत्या का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।   बताया जा रहा है कि बड़ौली गांव के रहने वाले नीटू की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। सरेआम हुई इस वारदात ने पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी थी। जांच के दौरान पता चला कि नीटू ने पांच शादी की थी। उसकी पहली पत्नी के साथ उसका विवाद चल रहा था। जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी पहली पत्नी रजनी से पूछताछ की तो हत्या की वारदात से पर्दा उठ गया। उसकी पत्नी ने ही सुपारी देकर पति की हत्या कराई थी। उसे शक था कि उसका पति उसकी सौतन के नाम अपनी सारी संपत्ति कर देगा। नीटू ने दो अन्य महिलाओं से भी शादी की थी। रजनी को शक था क‍ि नीटू अपनी संपत्ति अपनी दूसरी पत्नी के नाम करने वाला है, जिसके चलते उसने दिल्ली में नीटू के दोस्त रोहित के साथ मिलकर योजना बनाई। वहीं...

बच्चों का कौशल विकास कर आगे बढ़ाना ही लक्ष्य :सरिता तिवारी

Image
Gonda - बच्चों को उनके कौशल को विकसित करने और उन्हें उसी के आधार पर आगे बढ़ाना हम सब का लक्ष्य है। सभी बच्चों में कुशलता होती है शिक्षक उनको पहचानकर जीवन में कामयाबी के पथ पर लेजाने का काम करें। यह बातें शुक्रवार को मुख्य अतिथि उप्र समग्र शिक्षा की अपर परियोजना निदेशक डा सरिता तिवारी ने कहा। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षक बच्चों में कौशल विकास कर उन्हें निजी स्कूल के बच्चों से भी आगे लेजा सकते हैं। यही हमसब का लक्ष्य भी है। राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान व एडुलीडर्स वेबीनार के संयुक्त प्रयास से आकलन और सीखना विषय पर आठ दिवसीय सेमीनार के समापन के मौके पर डायट प्राचार्य विनय मोहन वन ने कहा कि अब समय आगया है कि बच्चों में तकनीकी कुशलता विकसित की जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षक दीक्षा एप, ई पाठशाला, दूरदर्शन, रेडियो के माध्यम से बच्चों को नयी कौशल विकास के लिए प्रेरित करें। बीएसए डा इन्द्रजीत प्रजापति ने भी तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया। संचालन रघुनाथ पाण्डेय ने किया। आठ दिवसीय इस शैक्षिक सेमीनार में शिक्षक रवि प्रताप सिंह, डा राजेश सिंह, सुनील आनन्द, आकांक्षा पाण्डेय, विनीता वर्मा ने तकनीकी सहयोग किय...

पराग एटीएम बूथ का सटर तोड़कर चोरी के सम्बन्ध में पुलिस - व्यापारी बैठक

Image
Lucknow 26 June : सर्वोदय नगर सर्वहित व्यापार मंडल और घोसिपुरवा सर्वहित व्यापार मंडल की संयुक्त बैठक क्षेत्रीय पुलिस के साथ आर.आर गेस्ट होम , सर्वोदय नगर में आयोजित हुई , जिसमे व्यापारियों ने 26/06/2020 को पराग एटीएम बूथ का शटर तोड़कर 20000 रु० चोरी का मामला उठाया, व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त की कि निरंतर अंतराल पर इस तरह की घटनाये होती रहती है लेकिन इन मामलो का खुलासा नहीं होता है, सर्वोदय नगर चौकी इंचार्ज ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि इस तरह की घटनाये भविष्य में न हो इसके लिए कोशिश की जाएगी और इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जायेगा!         सर्वोदय नगर सर्वहित व्यापर मंडल के अध्यक्ष आशूतोष पाठक ने मांग की कि रात के वक्त पुलिस गश्त बढाई जाए, घोसिपुरवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन मौर्य ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा नहीं हुवा तो व्यापारी धरना प्रदर्शन करेंगे !     वरिष्ठ व्यापारी नेता अफजाल अहमद ने बाताया कि व्यापारी दोनों बाजारों में चौकीदार रखेंगे जिससे ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो | इस मौके पर मणिन्द्र नाथ दूबे, अजय सोनी , मो० महम...

12 अगस्त तक रेलवे टिकट बुकिंग पर लगी रोक, सिर्फ स्पेशल ट्रेनें ही चलेंगी

Image
नई दिल्ली, 25 June, 2020! रेलवे बोर्ड ने कहा- 12 अगस्त तक नहीं चलेंगी नियमित ट्रेनें! 1 जुलाई से 12 अगस्त तक के लिए बुक टिकटें भी होंगी रद्द देश में कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों के पहिए भी थम गए थे. हालांकि बाद में कुछ श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं और तमाम अन्य गाड़ियां भी पटरियों पर दौड़ाई गईं. लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने एक बार फिर कहा है कि फिलहाल 12 अगस्त तक नियमित रूप से चलने वाली सभी मेल, एक्सप्रेस, यात्री और उपनगरीय सेवाएं रद्द रहेंगी. इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने यह भी तय किया है कि एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच इन गाड़ियों में यात्रा के लिए बुक किए सभी टिकट भी रद्द रहेंगे. इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने तय किया है कि 12 मई से राजधानी ट्रेनों के मार्गों पर चलने वाली सभी विशेष ट्रेनें और 12 ट्रेनें और 1 जून से चलने वाली 100 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन वैसे ही जारी रहेगा. इसके अलावा कुछ विशेष उपनगरीय सेवाएं जो हाल ही में मुंबई में आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मियों को लाने और ले जाने के लिए शुरू हुईं थीं वे भी चलती रहेंगी.   टिकटों पर मिलेगा पूरा रिफंड इंडियन रेलव...

लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं को लेकर जारी की गाइडलाइंस

Image
लखनऊ - लखनऊ विश्वविद्यालय ने आगामी परीक्षाओं को लेकर छात्रों के लिए जारी की जरूरी गाइडलाइंस!  परीक्षा के समय और हॉस्टल में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी की गाइडलाइंस!  समस्त छात्र एवं छात्रा परीक्षा देने हेतु छात्रावासों में एक सप्ताह पूर्व रहने के लिए आ सकते हैं!  छात्रों को अपने छात्रावासों के अभिरक्षक को अपने आने की तिथि के बारे में एक सप्ताह पूर्व सूचित करना होगा!   Covid-19 से बचाव से संबंधित सभी दिशा-निर्देश अनिवार्य रूप से मान्य होंगे!  छात्रावासों का सैनाइटेजशन और छात्रों की थर्मल स्कैनिंग नियमित रूप से कराई जाएगी!  छात्रों के पास अपने निजी प्रयोग के लिए अपने मास्क, हैंड सेनेटाइजर और दस्ताने होने चाहिए!   छात्रों को अपनी निजी आवश्यकता का सामान यथा दवाइयाँ एवं अन्य दैनिक आवश्यकता का सामान आदि ले कर आना चाहिए क्यों की वह छात्रावास से बाहर केवल परीक्षा देने जा सकते हैं!   किसी भी बाहरी व्यक्ति का छात्रावास परिसर में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यदि इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो कठोर अनुशासनात्मक कार्...

बिहार में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत, दर्जनों झुलसे

Image
पटना 25 जून। बिहार के कई जिलों में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से गुरुवार को 15 लोगों की मौत हो गई। गोपालगंज में 9, मधुबनी में 2, पूर्वी चंपारण में दो, बेतिया में 2 और पश्चिमी चंपारण में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं दर्जनों लोगों के झुलसने की भी खबर है।  गोपालगंज जिले में गुरुवार की सुबह से हो रही बारिश के बीच वज्रपात से नौ लोगों की मौत हो गई। वज्रपात से उचकागांव में चार, मांझा में दो व विजयीपुर, कटेया एवं बरौली में एक-एक शख्स की मौत हो गई। वज्रपात में जान गंवाने वाले अधिकतर लोग खेत में धान की रोपनी करने या बिचड़े उखाड़ने गए थे। बरौली व मांझा में वज्रपात से झुलसकर जख्मी हुए चार लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।  पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।   वहीं उत्तर बिहार में भी आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने के 4 लोगों मौत हो गई है। पूर्वी चंपारण में वज्रपात से नाबालिग बच्ची सहित दो लोगों की मौत हुई है। पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर में विशुनपुरवा तथा मालदा ...

वेदर अलर्ट: यूपी के 14 जिलों में आज हो सकती है तेज बारिश

Image
Lucknow - देश के एक बड़े हिस्से में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून राज्य के अंधिकांश हिस्सों में पहुंच गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी में अगले एक सप्ताह तक अच्छी बारिश हो सकती है। इसी बीच लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने बताया है कि कानपुर, गोरखपुर और बनारस समेत यूपी के 15 जिलों में अगले तीन घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन घंटे में कानपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, वाराणसी और मिर्जापुर जिले में व आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। Report @ Sahiba Abbas

महाराष्ट्र सरकार ने हफ्तेभर में जिम और सैलून को दोबारा चालू करने का फैसला किया

Image
महाराष्ट्र सरकार ने एक हफ्ते के अंदर महाराष्ट्र में जिम और सैलून को दोबारा से खोलने का फैसला किया है। महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख कहा कि इसके लिए गाइडलाइन जारी किए जाएंगे। महाराष्ट्र सरकार ने धार्मिक जमावड़े पर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है। वहीं, मुंबई के अंधेरी स्थित एक मस्जिद में बृहस्पतिवार को कथित रूप से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर लोगों के एकत्रित होने के संबंध में मस्जिद के न्यासियों समेत पांच व्यक्तियों पर एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।    एक अधिकारी ने बताया कि डी एन नगर पुलिस को सूचना मिली कि अंधेरी में ईदगाह मस्जिद में सुबह कुछ लोग एकत्रित हुए थे जिसके बाद वहां पुलिस का एक दल भेजा गया था। अधिकारी ने कहा कि पुलिस को परिसर में सामाजिक नियमों का उल्लंघन करते लोग दिखे और आगे की जांच में पता चला कि लोग नमाज पढ़ने नहीं बल्कि चर्चा करने एकत्रित हुए थे। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के लगातार मामले मिल रहे हैं। देश में बाकी राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या के आधार पर देखें तो महाराष्ट्र पहले नंबर पर हैं। महाराष्ट्र में अभी तक 142900 कोरो...

कई वर्षों से रिबोर के इन्तजार में हैण्डपम्प

Image
GONDA - जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण सरायजरगर व खोरहसा ग्राम पंचायत में आधा दर्जन से अधिक इण्डिया मार्का टू हैण्डपम्प कई वर्षों से रिबोर के इन्तजार में हैं। इनमें से कुछ हैण्डपम्प तो बेकार ही होचुके है। तो कुछ हैण्डपम्प से कीचड़ युक्त गन्दा पानी पीने के लिए लोग विवश हैं। अकबाल एडवोकेट के घर के पास के नल में तो पानी निकालने के लिए लोगों ने इण्डिया मार्का के ऊपर छोटा नल लगा कर पानी निकालने की कोशिश की पर कोई लाभ नहीं हुआ। मुख्य बाजार व हाईवे में इस तरह कई वर्षों से हैण्डपम्प खराब रहने से स्थानीय लोगों के साथ साथ खरीदारी करने के लिए बाजार आने वाले लोग भी बूंद बूंद पीने वाले पानी के लिए तरस जाते हैं। मुख्य बाजार में इसशाद काजी के घर के सामने, पावर हाउस में लगा हैण्डपम्प, अकबाल वकील के घर के सामने, कब्रिस्तान के पास लगा हैण्डपम्प, रज्जू मिस्त्री व साबिर खां के घर के पास लगा हैण्डपम्प रिबोर के इन्तजार में जिम्मेदारों की राह देखते देखते हैण्डपम्प खुद निराश होचुके हैं। प्यासे लोगों के गले तर करने वाले हैण्डपम्प खुद कई वर्षों से प्यासे हैं। स्थानीय जिम्मेदार ग्राम सचिव हों या प्रधान प्रतिनि...

पंडित सोमनाथ शर्मा फाउंडेशन द्वारा कोरोना फाइटर्स को सम्मानित किया गया

Image
पंडित सोमनाथ शर्मा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह में लॉक डाउन की अवधि में लगभग 75 दिन तक अपनी जान जोखिम में डालकर जरूरतमंद लोगों को भोजन पानी चप्पल मास्क एवं सेनीटाइजर का वितरण किया। जिसपर बीना आर्या पटेल जिलाध्यक्ष भाजपा दक्षिण के द्वारा शील्ड दी गई लोगो को एवं राकेश तिवारी भाजपा महामंत्री के द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।जिसमे सर्राफा व्यापारी आशु शर्मा जी को भी सम्मानित किया गया।आशु शर्मा जी ने शहर में लॉक डाउन के समय अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगो की निश्वार्थ भाव से सेवा की। Report @Parbhat Trivedi 

कोविड 19 को भगाएगी पतंजलि(बाबा रामदेव) की आयुर्वेदिक दिव्य कोरोनील दवा

Image
पतंजलि आयुर्वेद की औषधि 'दिव्य कोरोनील टैबलेट' का कोविड-19 मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल के परिणामों की घोषणा आज दोपहर 12 बजे पतंजलि योगपीठ फेज-टू में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण करेंगे।  पतंजलि योगपीठ की ओर से बताया गया है कि कोरोना टैबलेट पर हुआ यह शोध पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट हरिद्वार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। टैबलेट का निर्माण दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड हरिद्वार में किया जा रहा है। इस दौरान वैज्ञानिकों की टीम, शोधकर्ता और चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे। पिछले कुछ महीनों में इस दवा का चूहों पर कई दौर के सफल परीक्षण के बाद कोविड-19 की आयुर्वेदिक दवा तैयार करने में सफलता हासिल हुई है, इसके लिए जरूरी क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल पूरा होते ही फाइनल एनालिसिस कर दवा बाजार में उतार दी जाएगी । आज यानी मंगलवार की दोपहर बाबा रामदेव द्वारा कोविड- 19 की दवा का ऐलान करेंगे , ट्रायल में शामिल वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और डॉक्टरों की टीम भी रहेगी मौजूद ।

सुरेरी में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

Image
Kalpanik photo जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के चकबढवल गांव निवासी विवाहिता की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर दहेज में हत्या करने का आरोप लगाया। वहीं घटना के बाद से ही दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक पंचायत चलती रही। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। बता दे कि थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव निवासी बनवासी मौर्य अपनी पुत्री प्रमिला की शादी सुरेरी थाना क्षेत्र के चकबढवल गांव निवासी रामकृपाल के पुत्र रामआसरे के साथ 2008 में किया था। शादी के पश्चात से ही पति मुंबई में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था वह पिछले छः महीने से घर आया हुआ था। रविवार की रात परिजन खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए। प्रमिला अपने चार वर्षीय पुत्री अंशिका को भी लेकर कमरे में सोने चली गई। सोमवार की सुबह जब प्रमिला के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो जौनपरेशान होकर दरवाजा पीटना शुरू किया, परिजनों की माने तो विवाहिता अपने चार वर्षीय पुत्री अंशिका को लेकर अंदर सोई हुई थी, अंशिका ने ही किसी तरह से अंदर का दरवाजा ख़ोला।...

महाराष्ट्र में कोरोना के 3,870 नए मामले, 101 लोगों की मौत

Image
●महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 1,32,075 मामले ●राज्य में कोरोना से अब तक 6,170 लोगों की मौत   देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,32,075 हो गई है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 3,870 नए मामले सामने आए और 101 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना से अब तक 6,170 लोगों की जान जा चुकी है.   महाराष्ट्र में एक्टिव केस 60,147 हैं. 65,744 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं मुंबई में कोरोना के कुल 66,488 मामले हैं और 3,671 लोगों की मौत हुई है.आर्थिक राजधानी मुंबई में अब तक 33,491 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 29,318 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 1,159 नए मामले सामने आए और 41 लोगों की मौत हुई.   महाराष्ट्र में अब तक 7,73,865 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 1,32,075 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राज्य में अभी 6,00,066 लोग होम क्वारनटीन में हैं. वहीं, देश मे...

विद्यालय से सिर्फ शिक्षण शुल्क लेने के लिए दिया धरना कहा गूंगे बाहर चीख रहे,बहरे अंदर बैठे है

Image
KANPUR - फूलबाग चौराहे पर उ.प्र.अभिभावक संघ परिवार ने अपनी मांगो को सरकार के समक्ष रखने के लिए धरना किया इसमे बड़ी संख्या मे अभिभावकों ने भाग लिया सभी की मांगे मुख्य रूप से निम्नवत् थी:- 1- इस साल को जीरो सेशन घोषित किया जाए। 2- आनलाइन पढ़ाई जो स्कूल करा रहे है उसके लिये सिर्फ शिक्षण शुल्क जो कि पुरी फीस का आधा या उससे कम हो। 3- जबतक कोरोना की वैक्सीन नंही आ जाती तब तक स्कूल खोलने पर विचार न किया जाए अगर यदी खोले गये तो भी अभिभावक बच्चों को नंही भेजेंगे। धरने मे मुख्य रूप से राकेश मिश्रा 'निडर' विकास बाजपेई, मनीष शर्मा (पूर्व पार्षद),विनीत कपूर,राजीव शुक्ला,अरुण त्रिपाठी, लाला ठाकुर,अनिल गुप्ता, देवेश ,राकेश सिंह, आदि उपस्थित थे। Report @ प्रभात नागेन्द्र त्रिवेदी

सुरक्षा उपकरण की मांग की

Image
बिजली विभाग खोरहंसा उप केन्द्र के संविदा कर्मियों ने बरसात को देखते हुए जेई को ज्ञापन देखर सुरक्षा उपकरण की मांग की है। संगठन के जिला मन्त्री लाल मोहम्मद ने बताया कि बिजली कर्मियों के पास सुरक्षा उपकरण नहीं है किसी तरह काम निपटाना पड्ता है। उन्होंने बताया कि पिलास, घिर्री, रैनकोट, दस्ताना, रससा, सीढी की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि वर्षों से सुरक्षा उपकरण विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। बससात के मौसम में बिजली पोल पर चढकर काम करना जान जोखिम में डालना होता है। जेई रितेश कुमार वर्मा ने बताया कि कर्मियों की मांग जाएज है उच्च अधिकारियों को सुरक्षा उपकरण दिये जाने के लिखा जारहा है।

न्यूज एंकर व सीईओ के खिलाफ एफआईआर की मांग

Image
Gonda - आल इण्डिया मुस्लिम मजलिस के मण्डल अध्यक्ष कमाल खां एडवोकेट की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को एडिशनल एसपी महेन्द्र कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा और न्यूज 18 के मैनेजिंग एडीटर अमीश देवगन व सीईओ राहुल जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित एक शिकायती पत्र में श्री खां ने लिखा है कि न्यूज एंकर ने ख्वाजा गरीब नवाज के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि ख्वाजा अजमेरी पूरे देश में सभी धर्म, जाति व सम्प्रदाय के लिए एहतेराम की चीज है।उन्होंने कहा कि उनके आसताने अजमेर शरीफ में सभी लोग बिना भेदभाव के चादर चढ़ाते है। उन्होंने कहा कि किसी न्यूज चैनल के एंकर को ख्वाजा गरीब नवाज ने बारे में इतना तो जानकारी अवश्य होनी ही चाहिए कि भारत सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल हर वर्ष सरकार के नुमाइनदे के तौर पर अजमेर में चादर चढ़ाने अवश्य जाता है। जिलाध्यक्ष सैय्यद महमूद अली एडवोकेट, बाबू इसराईल, यावर अब्बास, चांद बाबू, मोहम्मद इल्तिफात खां, मोहम्मद असद, अब्दुल अजीज, कमाल वारिस रहे।

निर्माण कार्य मे नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदारो की मिली भगत का परिणाम भुगत रही आम जनता

Image
कानपुर शहर में बारिश से पहले सड़क निर्माण कार्य की पोल खुलना शुरू हो गई है मानशून आने से पहले शहर की कई सड़को की स्थिति डामाडोल नजर आने लगी है।इधर सड़के बनकर तैयार होती है बिल पास होते ही इधर उखड़ना सुरु हो जाती है।ये है अधिकारियों और ठेकेदारों की स्थिति। वही प्रभात नागेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि उनके छेत्र की सड़क बने हुए अभी समय नही हुआ न उसमे कुटाई हुई थी न सही से बेस तैयार किया गया था जिसका परिणाम यह हुआ कि सड़क धसना सुरु हो गई शिकायत करने पर कोई सुनवाई नही हुई जिसके बाद वह खुद उसको दुरुस्त करने में लग गए। Report @ Parbhat Trivedi 

कानपुर में नियुक्त हुए नए एसएसपी से मुलाकात कर दी बधाई

Image
KANPUR - फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव जी ने शहर के नवनियुक्त एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु को अपने प्रतिनिधिमंडल के द्वारा बधाई दी और शहर में बढ़ रहे कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए उनसे पूर्ण बात करी।जिससे कोरोना के प्रभाव को कैसे कम किया जा सके।उनके करीबी गर्वित नारंग के द्वारा शहर का पूरा जायजा लिया।गर्वित नारंग,प्रभात नागेन्द्र त्रिवेदी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई भी दी। Report @ Parbhat Trivedi 

‘Wake up with a purpose’ हर सुबह जीने की उम्‍मीद के साथ खोलिए अपनी आंखें

Image
जिंदगी कई सारी चीजों से ओवरलोडेड हो गई है। जैसे स्‍ट्रेस, टेंशन, ड‍िप्रेशन और अकेलापन। यहां तक क‍ि कई तरह की छोटी-मोटी नाकायाबि‍यां भी ज‍िंदगी पर हावी हो गई हैं। अपनी ज‍िंदगी में घट रही इन सभी चीजों को लेकर हम जी रहे हैं। यहां तक क‍ि रात को इन्‍हीं को लेकर हम अपने ब‍िस्‍तर में जाते हैं। इस आपाधापी में क‍िसी ने क‍िसी कारण से ये सारी चीजें हमारी ज‍िंदगी में थोड़ी कम या ज्‍यादा हमेशा बनी ही रहेगी। लेक‍िन क्‍या हो अगर हम अपनी इस थकी मांदी ज‍िंदगी में थोड़ा सा बदलाव करें। इसमें थोड़ी सी सकारात्‍मकता लेकर आए। क्‍या हो अगर हम इसमें थोड़ी सी जगह क‍िसी परपॅज के ल‍िए बनाए। यानी क‍ि‍सी ऐसे उदे्श्‍य के ल‍िए जो खुशी दे। राहत दे और जीने की चाहत थे। हम रात को सोते तो अपनी इन सारी च‍िंताओं के साथ ही हैं, लेक‍िन अगर हम सुबह क‍िसी परपॅज के साथ जागें तो कैसा होगा। क‍िसी सपने के साथ जागें तो क‍ितना आनंद होगा।   आपको इसके ल‍िए करना कुछ नहीं है। स‍िर्फ एक वाक्‍य याद रखना है सुबह उठते वक्‍त। वेक अप व‍िद अ परपॅज। क‍िसी उदे्श्‍य के साथ अपनी नींद से जागे। क‍िसी प्रार्थना के साथ ब‍िस्‍तर से उठे। यह उदे्श्‍य ...

खनन माफियाओ के हौसले बुलंद

Image
लखनऊ। मलिहाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकैत गंज गांव में इन दिनों खनन माफियाओ के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्र में अवैध खनन करने का खनन ठेकेदारों ने निकाला नया तरीका परमिशन की आड़ में रातों दिन चल रहे हैं दर्जनों रोड पर दौड़ते देखे जा सकते हैं मिट्टी लदे डम्फर । परमिशन किसी और गाटा संख्या की और मिट्टी खनन कर किसी और गाटा संख्या में रहे हैं।प्रशासन की सख्ती के बाद भी राजस्व विभाग के कर्मचारियों की शह पर अवैध मिट्टी खनन हो रहा जोरो पर खनन ठेकेदारों ने अवैध तरीके से खनन कर खेतों को बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील कर दिया है । ग्रामीणों की शिकायत करने के बावजूद पर नही होती तहसील प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस विभाग की तरफ से एक दो डम्फर को पकड़ कर सीज कर दिया जाता है। यदि कोई ग्रामीण सामने आकर अवैध खनन की शिकायत करता है तो स्थानीय कर्मचारियों के द्वारा खनन माफिया को सूचना दे दी जाती है और जिसके बाद सूचना मिलते ही खनन ठेकेदार भी मौके पर पहुँच कर ग्रामीण को डराते और धमकाते है और खनन माफिया के तरफ से फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे दी जाती है।  Re...

PM मोदी के बयान पर हैरानी जताते हुए शिवसेना ने पूछा, 20 जवानों की हत्या अगर उकसाना नहीं है तो क्या है ?

Image
मुंबई,19 जून। शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर हैरत जतायी कि उकसाये जाने पर भारत मुंहतोड़ जवाब देगा और शुक्रवार को कहा कि चीनी सेना द्वारा हमारे 20 सैन्यकर्मियों की हत्या अपने आप में उकसावा है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया कि जो लोग जवाहरलाल नेहरू को 1962 की भारत-चीन जंग को लिये दोषी ठहराते हैं उन्हें आत्मावलोकन की जरूरत है। इसमें कहा गया, “मोदी कहते हैं कि उकसाया गया तो हम जवाब देंगे। अगर 20 जवानों की हत्या उकसाना नहीं है तो क्या है? 20 जवानों की हत्या उकसावा है और हमारे आत्म सम्मान व अखंडता पर हमला है।”  संपादकीय में कहा गया, “20 सैनिकों की शव पेटिकाएं गर्व की बात नहीं हैं।” इसमें कहा गया, “ हम आए दिन जवाब देने की बात कहते हैं। लेकिन हम सिर्फ पाकिस्तान को डरा सकते हैं। हम इस धारणा को कब पीछे छोड़ेंगे कि हम चीन का मुकाबला नहीं कर सकते।” संपादकीय में यह भी कहा गया कि देश ने 1962 की गलतियों से कोई सबक नहीं सीखा। इसमें कहा गया, “हम 1962 की तुलना में आज ज्यादा मजबूत हैं। अगर (तत्कालीन प्रधानमंत्री) नेहरू को दोषी ठहराने वाले लोग आत्मावलोकन करें, ...

दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या

Image
उन्नाव में अपराधियों के हौसले बुलंद,दिनदहाड़े की पत्रकार की हत्या।लोगो मे दहशत का माहौल! उन्नाव में पत्रकार की गोली मारकर हत्या,।शुभम मणि त्रिपाठी को दिन दहाड़े सहजनी के पास मुख्य मार्ग पर दबंगो ने मारी गोली,इलाज के दौरान मौत,मौके पर पहुची आईजी लक्ष्मी सिंह,थानाक्षेत्र गंगाघाट के अंतर्गत का है मामला,इससे पूर्व कल सदर कोतवाली उन्नाव के पी डी नगर में भी दबंगो ने झोंकी थी कई राउंड फायरिंग! 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत चुप नहीं बैठेगा और कोई टकराएगा तो देश मुंहतोड़ जवाब देगा

Image
नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में करीब 20 पार्टी के नेता शामिल हुए। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे किसी पोस्ट पर चीन का कब्जा नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत चुप नहीं बैठेगा और कोई टकराएगा तो देश मुंहतोड़ जवाब देगा। भारतीय सेना देश के रक्षा की रक्षा के लिए सबकुछ कर रही है। बैठक में भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, द्रमुक, टीआरएस, जद (यू), बीजद, लोजपा, बसपा, शिवसेना और राकांपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष ने हिस्सा लिया। कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने सरकार से कहा है कि सीमा पर स्थिति के बारे में उसे पारदर्शी होना चाहिए।   जानें सर्वदलीय बैठक से जुड़ी 10 बड़ी बातें-   - सर्वदलीय बैठक में सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है कि सरकार बताए चीन ने भारतीय सीमा में कब घुसपैठ की है। इसके साथ ही सोनिया ने कहा कि ये बैठक पहले ही बुलाई जानी चाहिए थी।   सोनिया ने कहा कि 6 जून को ही जानकारी मिलने के तुरंत बाद सीधे...

सड़को पर उतर कर युवाओं ने किया चीन के खिलाफ प्रदर्शन

Image
बरेली - चीन की नापाक हरकत से देश के युवाओं में रोषं । चीन के खिलाफ सड़को पर उतर कर युवाओं ने किया चीन के खिलाफ प्रदर्शन । चीन मुर्दाबाद चीन के राष्ट्रपति को को जमकर कहे अपशब्द मुर्दाबाद के लगाए नारे भारी संख्या में बरेली के युवाओं ने एक साथ खड़े होकर चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला । चीनी ऐप और चीनी समान का किया वहिष्कार । चीन के राष्ट्रपति के पुतले की शव यात्रा निकाल कर किया अंतिम संस्कार । Report @ Vikas Verma

लखनऊ में 1 से 2 दिन के भीतर मानसून की संभावना : मौसम विभाग

Image
सामान्य रफ्तार से चल रहा मानसून सात वर्षों के बाद इस बार तय समय पर उत्तर प्रदेश में दस्तक दे रहा है। मंगलवार शाम को इसकी नार्दन लिमिट फतेहपुर और बहराइच से गुजर रही थी। उधर, बादलों की आवाजाही के बीच में उमस भरी गर्मी ने बेहाल किया। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 36.8 डिग्री रहा। न्यूनतम पारा 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम को हवा के झोंकों ने राहत का अहसास कराया। बुधवार को कुछ इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि मानसूनी करंट फिलहाल कमजोर है। हालांकि, सामान्य रफ्तार जारी रही तो 24 से 72 घंटों में यह लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्सों को कवर कर सकता है। वर्ष 2013 में प्रदेश में मानसून 15 जून को आया तो लखनऊ में अगले दिन पहुंच गया। वर्ष 2014 में मानसून 19 जून को यूपी पहुंचा, लेकिन फिर ऐसा ठिठका कि एक जुलाई को ही लखनऊ पहुंचा। वर्ष 2015 में मानसून 23 जून को आया, जबकि लखनऊ पहुंचने की तारीख 25 जून रही।   

कानपुर में ABVP के कार्यकर्ताओं ने फूँका चीनी राष्ट्रपति का पुतला

Image
KANPUR - आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर महानगर ने गलवान घाटी में चीन सेना के द्वारा जो कयराना हरकत की गई इसमें हमारे भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए। चीन के इस विस्तारवादी नीति के खिलाफ चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया इस दौरान जिला संयोजक ऋतुराज मिश्रा ने कहा कि हम सभी को भारतीय सेना पर पूर्ण विश्वास है कि हमारी सेना देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने जवानों का बदला लेगी । जिसमें मुख्य रुप से महानगर संगठन मंत्री सत्या चौधरी ,रोहन गुप्ता, हिमांशु पाल, जागृति तिवारी, चित्रांशु शुक्ला, अमन सिंह, चौधरी योगी, हेमंत बलेचा ,अंकित पटेल, विवेक कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे! Report @ प्रभात नागेन्द्र त्रिवेदी

राजू श्रीवास्तव ने भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर परिवार संग बाटा दुःख

Image
KANPUR - भाजपा कानपुर नगर दक्षिण के बाबूपुरवा मंडल के अनुसूचित मोर्चा के मंडल महामंत्री सोम कुमार ने मरी कंपनी पुल के नीचे ट्रेन के आगे आकर खुदखुशी की।इस दुःखद घटना की जानकारी उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष मा. राजू श्रीवास्तव जी को हुई तो उनके निर्देश पर गर्वित नारंग,प्रभात नागेन्द्र त्रिवेदी व जिला प्रशासन,रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुँचे साथ ही मंत्री जी के निर्देश के अनुसार घटना स्थल पर बने रहे। मा राजू श्रीवास्तव जी को बराबर जानकारी देते रहे। मा राजू श्रीवास्तव जी पूरी घटना से बहुत दुःखी है।साथ ही सोम कुमार के करीबी छेत्रिय पार्षद हरि शंकर गुप्ता व सोम कुमार के परिजनों के भी सम्पर्क मे मा राजू श्रीवास्तव जी लगातार बने रहे। पूरे परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। और दिलाशा भी दिया।यह भी कहा कि वह उनके परिवार के साथ हर कोशिश मदद के लिए खड़े रहेंगे। Report @ प्रभात नागेन्द्र त्रिवेदी