काव्य गोष्ठी में याद किये गये माहिर गोण्डवी
Gonda - समाजसेवी, पूर्व सभासद व शायर माहिर गोण्डवी की याद में शनिवार शाम सर सैय्यद गर्ल्स इण्टर कालेज में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिले भर के कवि व शायरों ने अपनी कविता पाठ के माध्यम से माहिर गोण्डवी को श्रध्दांजलि दी। पूर्व सभासद हाजी शोएबुद्दीन ने उनके जीवन के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक अच्छे अध्यापक के साथ साथ बब्बू मास्टर एक अच्छे खुश मिजाज इन्सान थे। उन्होंने पूरी जिन्दगी लोगों की खिदमत में लगा दिया। अजम गोण्डवी के संचालन में होरहे इस कार्यक्रम की शुरुआत कारी मासूम रजा के तिलावत - ए - कुरान से किया गया। डा मसजूद, अभिषेक श्रीवास्तव, महमूद अली, वासिफ खां, पवन कुमार, फिरोज नेता, मोहम्मद फारुक, मोहम्मद सिराज, नूर मोहम्मद, अवधेश कुमार रहे।
Comments
Post a Comment