खनन माफियाओ के हौसले बुलंद
लखनऊ। मलिहाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकैत गंज गांव में इन दिनों खनन माफियाओ के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्र में अवैध खनन करने का खनन ठेकेदारों ने निकाला नया तरीका परमिशन की आड़ में रातों दिन चल रहे हैं दर्जनों रोड पर दौड़ते देखे जा सकते हैं मिट्टी लदे डम्फर । परमिशन किसी और गाटा संख्या की और मिट्टी खनन कर किसी और गाटा संख्या में रहे हैं।प्रशासन की सख्ती के बाद भी राजस्व विभाग के कर्मचारियों की शह पर अवैध मिट्टी खनन हो रहा जोरो पर खनन ठेकेदारों ने अवैध तरीके से खनन कर खेतों को बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील कर दिया है । ग्रामीणों की शिकायत करने के बावजूद पर नही होती तहसील प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस विभाग की तरफ से एक दो डम्फर को पकड़ कर सीज कर दिया जाता है। यदि कोई ग्रामीण सामने आकर अवैध खनन की शिकायत करता है तो स्थानीय कर्मचारियों के द्वारा खनन माफिया को सूचना दे दी जाती है और जिसके बाद सूचना मिलते ही खनन ठेकेदार भी मौके पर पहुँच कर ग्रामीण को डराते और धमकाते है और खनन माफिया के तरफ से फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे दी जाती है।
Report @ Sanjay Drivedi
Comments
Post a Comment