कानपुर में ABVP के कार्यकर्ताओं ने फूँका चीनी राष्ट्रपति का पुतला


KANPUR - आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर महानगर ने गलवान घाटी में चीन सेना के द्वारा जो कयराना हरकत की गई इसमें हमारे भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए। चीन के इस विस्तारवादी नीति के खिलाफ चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया इस दौरान जिला संयोजक ऋतुराज मिश्रा ने कहा कि हम सभी को भारतीय सेना पर पूर्ण विश्वास है कि हमारी सेना देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने जवानों का बदला लेगी । जिसमें मुख्य रुप से महानगर संगठन मंत्री सत्या चौधरी ,रोहन गुप्ता, हिमांशु पाल, जागृति तिवारी, चित्रांशु शुक्ला, अमन सिंह, चौधरी योगी, हेमंत बलेचा ,अंकित पटेल, विवेक कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!


Report @ प्रभात नागेन्द्र त्रिवेदी


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु