कोविड 19 को भगाएगी पतंजलि(बाबा रामदेव) की आयुर्वेदिक दिव्य कोरोनील दवा


पतंजलि आयुर्वेद की औषधि 'दिव्य कोरोनील टैबलेट' का कोविड-19 मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल के परिणामों की घोषणा आज दोपहर 12 बजे पतंजलि योगपीठ फेज-टू में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण करेंगे। 


पतंजलि योगपीठ की ओर से बताया गया है कि कोरोना टैबलेट पर हुआ यह शोध पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट हरिद्वार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। टैबलेट का निर्माण दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड हरिद्वार में किया जा रहा है। इस दौरान वैज्ञानिकों की टीम, शोधकर्ता और चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे।


पिछले कुछ महीनों में इस दवा का चूहों पर कई दौर के सफल परीक्षण के बाद कोविड-19 की आयुर्वेदिक दवा तैयार करने में सफलता हासिल हुई है, इसके लिए जरूरी क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल पूरा होते ही फाइनल एनालिसिस कर दवा बाजार में उतार दी जाएगी । आज यानी मंगलवार की दोपहर बाबा रामदेव द्वारा कोविड- 19 की दवा का ऐलान करेंगे , ट्रायल में शामिल वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और डॉक्टरों की टीम भी रहेगी मौजूद ।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु