उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के अध्यक्ष ने शासन से नियुक्त किया पी आर ओ


लखनऊ, सोमवार । देश के जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बसाने के लिए जो पहल की है उसको अब मूर्ति रूप देने के लिए उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद् के अध्यक्ष का पी आर ओ गर्वित नारंग को नियुक्त किया है ताकि प्रदेश के कलाकारों की समस्याओं तथा फिल्म सिटी के विकास में निरंतर गति दी जा सकेे।


 कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राजू श्रीवास्तव प्रदेश में कम रह पाते हैं उनके यहां पर उपस्थित न होने पर भी तथा उनके निर्देशों को पालन करते हुए प्रदेश के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने तथा कोरोना की महामारी के चलते प्रवासी मजदूरों को रोजगार शीघ्र मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देश पर कार्यों को मूर्त रूप दीया जाना हैै।


प्रदेश में फिल्म विकास परिषद् का कार्यालय खुल रहा है ताकि इससे संबंधित समस्याओं का समाधान निश्चित समय में किया जा सके। राजू श्रीवास्तव पहले वह कलाकार है जिन्होंने उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद् के चेयरमैन पद का सदुपयोग कलाकारों के उत्थान तथा प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के लिए किया है उनका यह कदम बहुत ही सराहनीय है।


गर्वित नारंग कानपुर के छात्र संघ के नेता भी रहे है इन्होंने छात्रों की मांगों को लेकर बहुत संघर्ष तक किया है यह एक आम परिवार से निकलने वाला छात्र नेता था जिसने छात्र जीवन मे बहुत आंदोलन किये।


Report @ Zaheer Abbas


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु