प्रिंसिपल ने किया छात्राओं का सम्मान


Photo by next media 



Gonda - शहर के अल्ताफ मेमोरियल इण्टर कालेज की प्रिंसिपल शाहीन बानों ने सोमवार को बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छाताओं को माला पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस कालेज की छाताएं 2019 की बोर्ड परीक्षा में पहली बार शामिल हुईं हैं। परीक्षा में बैठी सभी छात्राएं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण भी हुईं हैं। कालेज के प्रबंधक अब्दुल मुजीब, अध्यक्ष डा साबिर हुसैन, सेक्रेटरी आसिफ परवेज ने खुशी जताई है। तहमीना सिद्दीकी, निखत नूर, फौजिया अलवी, रेश्मा खातून, तबससुम, तनजीम आरा, शफक रहीं ।



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु