सुरक्षा उपकरण की मांग की
बिजली विभाग खोरहंसा उप केन्द्र के संविदा कर्मियों ने बरसात को देखते हुए जेई को ज्ञापन देखर सुरक्षा उपकरण की मांग की है। संगठन के जिला मन्त्री लाल मोहम्मद ने बताया कि बिजली कर्मियों के पास सुरक्षा उपकरण नहीं है किसी तरह काम निपटाना पड्ता है। उन्होंने बताया कि पिलास, घिर्री, रैनकोट, दस्ताना, रससा, सीढी की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि वर्षों से सुरक्षा उपकरण विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। बससात के मौसम में बिजली पोल पर चढकर काम करना जान जोखिम में डालना होता है। जेई रितेश कुमार वर्मा ने बताया कि कर्मियों की मांग जाएज है उच्च अधिकारियों को सुरक्षा उपकरण दिये जाने के लिखा जारहा है।
Comments
Post a Comment