वेदर अलर्ट: यूपी के 14 जिलों में आज हो सकती है तेज बारिश


Lucknow - देश के एक बड़े हिस्से में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून राज्य के अंधिकांश हिस्सों में पहुंच गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी में अगले एक सप्ताह तक अच्छी बारिश हो सकती है। इसी बीच लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने बताया है कि कानपुर, गोरखपुर और बनारस समेत यूपी के 15 जिलों में अगले तीन घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है।


मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन घंटे में कानपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, वाराणसी और मिर्जापुर जिले में व आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।


Report @ Sahiba Abbas


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु