बच्चों का कौशल विकास कर आगे बढ़ाना ही लक्ष्य :सरिता तिवारी


Gonda - बच्चों को उनके कौशल को विकसित करने और उन्हें उसी के आधार पर आगे बढ़ाना हम सब का लक्ष्य है। सभी बच्चों में कुशलता होती है शिक्षक उनको पहचानकर जीवन में कामयाबी के पथ पर लेजाने का काम करें।


यह बातें शुक्रवार को मुख्य अतिथि उप्र समग्र शिक्षा की अपर परियोजना निदेशक डा सरिता तिवारी ने कहा। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षक बच्चों में कौशल विकास कर उन्हें निजी स्कूल के बच्चों से भी आगे लेजा सकते हैं। यही हमसब का लक्ष्य भी है। राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान व एडुलीडर्स वेबीनार के संयुक्त प्रयास से आकलन और सीखना विषय पर आठ दिवसीय सेमीनार के समापन के मौके पर डायट प्राचार्य विनय मोहन वन ने कहा कि अब समय आगया है कि बच्चों में तकनीकी कुशलता विकसित की जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षक दीक्षा एप, ई पाठशाला, दूरदर्शन, रेडियो के माध्यम से बच्चों को नयी कौशल विकास के लिए प्रेरित करें। बीएसए डा इन्द्रजीत प्रजापति ने भी तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया। संचालन रघुनाथ पाण्डेय ने किया। आठ दिवसीय इस शैक्षिक सेमीनार में शिक्षक रवि प्रताप सिंह, डा राजेश सिंह, सुनील आनन्द, आकांक्षा पाण्डेय, विनीता वर्मा ने तकनीकी सहयोग किया।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु