विद्यालय से सिर्फ शिक्षण शुल्क लेने के लिए दिया धरना कहा गूंगे बाहर चीख रहे,बहरे अंदर बैठे है


KANPUR - फूलबाग चौराहे पर उ.प्र.अभिभावक संघ परिवार ने अपनी मांगो को सरकार के समक्ष रखने के लिए धरना किया इसमे बड़ी संख्या मे अभिभावकों ने भाग लिया सभी की मांगे मुख्य रूप से निम्नवत् थी:-


1- इस साल को जीरो सेशन घोषित किया जाए।


2- आनलाइन पढ़ाई जो स्कूल करा रहे है उसके लिये सिर्फ शिक्षण शुल्क जो कि पुरी फीस का आधा या उससे कम हो।


3- जबतक कोरोना की वैक्सीन नंही आ जाती तब तक स्कूल खोलने पर विचार न किया जाए अगर यदी खोले गये तो भी अभिभावक बच्चों को नंही भेजेंगे।


धरने मे मुख्य रूप से राकेश मिश्रा 'निडर' विकास बाजपेई, मनीष शर्मा (पूर्व पार्षद),विनीत कपूर,राजीव शुक्ला,अरुण त्रिपाठी, लाला ठाकुर,अनिल गुप्ता, देवेश ,राकेश सिंह, आदि उपस्थित थे।


Report @ प्रभात नागेन्द्र त्रिवेदी


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु