लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं को लेकर जारी की गाइडलाइंस


लखनऊ - लखनऊ विश्वविद्यालय ने आगामी परीक्षाओं को लेकर छात्रों के लिए जारी की जरूरी गाइडलाइंस! 


परीक्षा के समय और हॉस्टल में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी की गाइडलाइंस! 


समस्त छात्र एवं छात्रा परीक्षा देने हेतु छात्रावासों में एक सप्ताह पूर्व रहने के लिए आ सकते हैं! 


छात्रों को अपने छात्रावासों के अभिरक्षक को अपने आने की तिथि के बारे में एक सप्ताह पूर्व सूचित करना होगा! 


 Covid-19 से बचाव से संबंधित सभी दिशा-निर्देश अनिवार्य रूप से मान्य होंगे! 


छात्रावासों का सैनाइटेजशन और छात्रों की थर्मल स्कैनिंग नियमित रूप से कराई जाएगी! 


छात्रों के पास अपने निजी प्रयोग के लिए अपने मास्क, हैंड सेनेटाइजर और दस्ताने होने चाहिए! 


 छात्रों को अपनी निजी आवश्यकता का सामान यथा दवाइयाँ एवं अन्य दैनिक आवश्यकता का सामान आदि ले कर आना चाहिए क्यों की वह छात्रावास से बाहर केवल परीक्षा देने जा सकते हैं! 


 किसी भी बाहरी व्यक्ति का छात्रावास परिसर में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यदि इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु