पराग एटीएम बूथ का सटर तोड़कर चोरी के सम्बन्ध में पुलिस - व्यापारी बैठक


Lucknow 26 June : सर्वोदय नगर सर्वहित व्यापार मंडल और घोसिपुरवा सर्वहित व्यापार मंडल की संयुक्त बैठक क्षेत्रीय पुलिस के साथ आर.आर गेस्ट होम , सर्वोदय नगर में आयोजित हुई , जिसमे व्यापारियों ने 26/06/2020 को पराग एटीएम बूथ का शटर तोड़कर 20000 रु० चोरी का मामला उठाया, व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त की कि निरंतर अंतराल पर इस तरह की घटनाये होती रहती है लेकिन इन मामलो का खुलासा नहीं होता है, सर्वोदय नगर चौकी इंचार्ज ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि इस तरह की घटनाये भविष्य में न हो इसके लिए कोशिश की जाएगी और इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जायेगा! 



       सर्वोदय नगर सर्वहित व्यापर मंडल के अध्यक्ष आशूतोष पाठक ने मांग की कि रात के वक्त पुलिस गश्त बढाई जाए, घोसिपुरवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन मौर्य ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा नहीं हुवा तो व्यापारी धरना प्रदर्शन करेंगे ! 


   वरिष्ठ व्यापारी नेता अफजाल अहमद ने बाताया कि व्यापारी दोनों बाजारों में चौकीदार रखेंगे जिससे ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो | इस मौके पर मणिन्द्र नाथ दूबे, अजय सोनी , मो० महमूद , अजय वर्मा, कय्यूम खान , सनी सिंह , वैभव अग्रवाल , आनन्द कटियार , कमाल अहमद , संतोष वर्मा , अजय वर्मा , राजेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे ! 


        


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु